मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना 2023 | MP Mareej Mitra Yojana in Hindi 2023

आज हम बात करेंगे, मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना 2023, नए मेडिकल कॉलेज (New Medical College in MP Mareej Mitra Yojana 2023)

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना 2023, New Medical Colleges in MP

हमारे देश की सरकार चिकित्सा के क्षेत्र में हमेशा से ही पूरी तत्परता से काम करती रही है जिससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके और लोगों को बहुत ही अच्छा इलाज मिल सके।

क्योंकि आज के समय में अच्छा इलाज हर किसी के बस में नहीं है क्योंकि उसके लिए बहुत धन की आवश्यकता होती है और धन हर व्यक्ति के पास नहीं होता है कोरोनावायरस ने लोगों को बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुंचा दिया है।

लोगों की नौकरी चली गई है उनका काम छूट चुका है ऐसे में लोगों के पास आय का साधन नहीं है तो वह महंगा इलाज कैसे करवा पाएंगे ऐसा नहीं है कि इसमें मरीजों को ही परेशानी का सामना करना पड़ा है।

इसमें डॉक्टरों को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इसके कारण ही सरकार का ध्यान इस  ओर आकर्षित हुआ है जिस को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने 10 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना बना रखी है।जिससे सभी का इलाज हो सके।

सरकार में इस पर चर्चाओं का दौर जारी है सरकार चाहती है कि यह योजना जल्दी से जल्दी शुरू हो।

mp mareej mitra yojna

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना क्या है? (What is Mareej Mitra Yojana 2023 in MP)

मध्य प्रदेश सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य डॉक्टरों को पर्याप्त साधन उपलब्ध कराना है ताकि डॉक्टरों के अंदर किसी भी प्रकार की ग्लानि महसूस नहीं हो कि हमारे पास पर्याप्त साधन नहीं है या हमारे पास पर्याप्त मशीन नहीं है।

उनके अंदर भी कुछ नया करने का जोश होता है और वह भी कुछ नया करना चाहते हैं जिसके कारण सरकार भी नए मेडिकल कॉलेजों में नई-नई प्रकार की मशीनें लगाएगी।

इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार कुछ मशीन  खुद खरीदेगी सरकार उन लोगों की मदद करना चाहती है जो स्वयं सेवकों के रूप में कार्य करते हैं और लोगों की सहायता करते हैं।

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना लाभ (MP Mareej Mitra Yojana Benefits)

योजना का नाममध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना
किसके द्वारा शुरू होगीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
कब शुरू होगी2023
उद्देश्यनई मेडिकल कॉलेज खोलना
Official Website Not Issued
Helpline नंबरNot Iuused
  • मध्य प्रदेश सरकार इस योजना को शीघ्र ही शुरू करने वाली है और इस पर चर्चाओं का दौर जारी है।
  • मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना में मरीजों को तो लाभ मिलेगा ही साथ में इसके द्वारा डॉक्टरों को भी लाभ मिलेगा।
  • सरकार इस योजना को शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है इसमें सरकार नई नई मशीनें लगाने पर विचार विमर्श कर रही है।
  • मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा 10 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे जहां मरीज अपना इलाज करा सकेंगे।

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना पात्रता, (MP Mareej Mitra Yojana Eligibility)

  • इस योजना के लिए व्यक्ति को मध्यपदेश का मूल निवासी होना अति आवश्यक है।
  • इस योजना के लिए व्यक्ति को मध्यप्रदेश में रहना चाहिए।
  • इसमें सीटों को विभाजन किया गया है चिकित्सा महाविद्यालय में बीडीएस की 60 सीटों की संख्या को बढ़ाकर 100 किया जाएगा और एमडीएस की 27 सीटों को बढ़ाकर 54 सीटें किया जाएगा।

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना दस्तावेज, (MP Mareej Mitra Yojana Important Documents)

  • इस योजना के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिए क्योंकि पहचान के लिए बहुत जरूरी है।
  • अगर डॉक्टर को प्रैक्टिस करनी है तो उसके पास मेडिकल सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।
  • व्यक्ति के पास मोबाइल नंबर पर होना अति आवश्यक है।

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना आवेदन कैसे करें? (How tp Apply for MP Mareej Mitra Yojana)

मध्य प्रदेश सरकार में बैठकों का दौर जारी है, जैसे ही सरकार के द्वारा इसमें उचित फैसले होंगे तभी सरकार इसमें आवेदन से जुड़े नियम बताएगी फिलहाल सरकार ने इस में कुछ नहीं बताया है नियम जानने के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा।

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना, (MP Mareej Mitra Yojana Official Website)

सरकार के सारे फैसले होते ही सरकार इसमें विस्तृत जानकारी के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट जारी करेगी जिसके चलते व्यक्ति वहां से पूरी जानकारी जुटा सकता है।

मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना हेल्पलाइन नंबर (MP Mareej Mitra Yojana Helpline Number)

मध्य प्रदेश सरकार ने फिलहाल कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है सरकार इसमें पूरी तैयारी होने पर ही हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने इस आर्टिकल में यह जाना कि मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना 2023 क्या है यह कब शुरू होगी और इसके क्या क्या लाभ हैं मध्य प्रदेश मरीज मित्र योजना 2023 के लिए क्या-क्या पात्रता है।आप इस योजना का लाभ लेने के लिए किस प्रकार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं इसकी ऑफिशियल वेबसाइट क्या है और साथ ही इस योजना से संबंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है।

 

 

Leave a Comment