Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में होगी। एशिया कप 2023 में कुल 6 टीम में शामिल हो रही है। इन सभी देशों की टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है।
Asia Cup 2023
पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भारत, अफगानिस्तान के बाद अब डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका ने भी एशिया कप के लिए अपने टीम के खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। श्रीलंकाई टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके नामी खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
वहीं दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू मदुशंका और लाहिरू कुमारा भी इस स्क्वाड में शामिल नहीं हुए हैं। यह तीनों गेंदबाज भी चोटिल है। बिनुरा फर्नांडो और प्रमोद मदुशन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
नेपाल पहली बार एशिया कप में शामिल
नेपाल को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप बी में है। यह आयोजन एक वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा और भारत में 2023 आईसीसी विश्व कप से पहले एशियाई टीमों के लिए तैयारी करने का मौका प्रदान करेगा।
भारत ने सबसे ज्यादा सात बार यह टूर्नामेंट जीता है जबकि श्रीलंका टूर्नामेंट में छह बार का चैंपियन है। श्रीलंकाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है। प्रतियोगिता में नेपाल की पहली उपस्थित होगी।
मुल्तान में खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला
टूर्नामेंट में 6 टीमों को दो-दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका है। यह मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में 30 अगस्त को खेला जाएगा।
वहीं श्रीलंका की जमीन पर पहला मैच 31 अगस्त को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कैंडी में होगा। भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।
भारत-पाकिस्तान महा मुकाबला 2 सितंबर को
भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेलेगी। इसके बाद इस मैदान पर 4 सितंबर को उसका मुकाबला नेपाल से होगा।
प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर फॉर के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस चरण में सिर्फ दो टीम फाइनल में पहुंच पायेंगी। एशिया कप इस बार 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। विश्व कप से पहले टीमों को अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का यह सुनहरा मौका होगा।