Babar Ajam vs Kuldeep Yadav Asia Cup 20023 IND vs PAK

Babar Ajam vs Kuldeep Yadav Asia Cup 20023 IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम 2 सितंबर को आमने-सामने होगी। कोलंबो में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर फैंस बेहद ही उत्साहित हैं।

टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान के इस तेजतर्रार बैट्समैन बाबर आजम को जल्दी आउट करने की एक बड़ी चुनौती होगी। बाबर ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में शानदार शतक जड़ा है और नेपाल के खिलाफ 131 गेंद में 151 रन की बेहतरीन पारी खेली है जिसमें चौदह चौके और चार छक्के शामिल हैं।

हालांकि पाकिस्तान का यह बैट्समैन भारत के एक गेंदबाज के खिलाफ खेलने से काफी डरता है। आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। बाबर का यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि चाइनमैन स्पिनर कुलदीप यादव है।

कुलदीप का बाबर के खिलाफ बेहतरीन रिकार्ड इस बात का गवाह है कि 2 सितंबर को दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और बाबर आजम के किल्ले  बिखरने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।और वैसे भी बाबर आजम का सामना अभी नौसिखिये बच्चों से हुआ है जब खिलाडियों से सामना होगा तब खिलाडी होने का घंमड दूर हो जायेगा।

भारत के सामने बाबर का रिकॉर्ड

बाबर ने भारत के खिलाफ अपने करियर में सिर्फ पांच वनडे मैच खेले हैं। इन पांच पारियों में बाबर आजम ने 31.60 की औसत और 75.96 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। बाबर ने वनडे में भारत के खिलाफ ना तो कोई अर्ध शतक लगाया है। ना ही कोई शतक जड़ा है।

भारत के खिलाफ वनडे में बाबर का हाईएस्ट स्कोर 48 रन रहा है। वहीं इन पांच पारियों में तीन बार वह कुलदीप का सामना कर चुका है और तीन में से दो पारियों में कुलदीप ने बाबर को सस्ते में आउट कर पवेलियन भेजा है।

Babar Ajam vs Kuldeep Yadav Asia Cup 20023 IND vs PAK

बाबर आजम का खौफ “कुलदीप”

कुलदीप के खिलाफ बाबर आजम ने तीन पारियां खेली है। बाबर ने इस  गेंदबाज के खिलाफ सिर्फ 18 रन ही बनाए हैं। दो बार बाबर को कुलदीप ने आउट किया है और दोनों ही बार बाबर ने पाकिस्तान के कप्तान को क्लीन वोल्ड किया था। कुलदीप के खिलाफ बाबर अब तक एक भी चौका नहीं लगा सके हैं।

भारत के इस गेंदबाज के सामने बाबर के रन बनाने का औसत नौ है और स्ट्राइक रेट 52.9 है। ऐसे में 2 सितंबर को बाबर को यह जरूर याद  होगा कि वह कुलदीप का सामना कर पाएगा या नहीं। भारत के खिलाफ पांच वनडे पारियों में से दो बार उन्हें कुलदीप ने आउट किया जबकि एक बार वह केदार जाधव और उमेश यादव ने पवेलियन भेजा है।

कुलदीप ने दोनों बार बोल्ड किया है तो केदार और उमेश ने बाहर को कैच आउट कराया है। एक बार बाबर रन आउट हुए हैं। दोनों ही फॉर्मेट मिलाकर बाबर ने भारत के खिलाफ नौ  मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 31.25 की औसत से 250 रन बनाए हैं। नाबार्ड 68 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।

भारत के प्लेइंग 11 

दोनों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारत की टीम में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण आदि शामिल हैं।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11 

अगर पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक, फखर ज़मान, इमाम उल हक, बाबर आजम, सलमान,  इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिश, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, ओसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिश रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शहीन अफ़रीदी आदि शामिल है।

Leave a Comment