Call Forwarding Meaning in Hindi | Call Forwarding क्या है | Call Forwarding Kaise Kare | Call Forwarding Code | कॉल फॉरवर्ड कैसे करें | Call Forwarding Voice Not Forwarded Meaning in Hindi | Call Forward/Diverting Kaise Kare | फॉरवर्डड कॉल का मतलब क्या होता है? | कॉल फॉरवर्डिंग क्या है?
दोस्तों, आज के इस लेख मे हम आपको बताने वाले है Call Forwarding के बारे में। Call Forwarding/Diverting से जुड़े सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताएंगे, कृपया हमारे साथ इस आर्टिकल मे अंत तक बने रहें।
दोस्तों, कभी-कभी ऐसी परिस्थिति भी आ जाती है। हमारे घर में दो मोबाइल फोन है और दोनों में ही सिम पड़ी हैं और एक फोन किसी कारण खराब हो गया है तो या तो आपके पास विकल्प है कि आप उस मोबाइल में से सिम निकाल दें या फिर दोनों ही मोबाइल में सिम पड़ी है।
आप एक फोन के Call को अब दूसरे पर Divert कर सकते हैं या Call Forward कर सकते हैं। अगर आपका वह सिम कार्ड मोबाइल से बाहर भी रहेगा तो उसमें आने वाली कॉल फॉरवर्ड होकर आपके नंबर पर आ जाएगी, जिससे आप बात भी कर पाएंगे। यही Meaning of the Call Forward in Hindi होता है।
दोस्तों, जैसे की ज्यादातर लोग अपने फोन में दो ही सिम रखते हैं। आजकल जो भी स्मार्टफोन आ रहे हैं, उन सभी में डुअल सिम का ऑप्शन है लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग दो से ज्यादा मोबाइल नंबर रखते हैं। ऐसी कन्डिशन में वह अपने दो मोबाइल नंबरों को अपने फोन के किसी भी नंबर पर फॉरवर्ड कर सकता है। इस प्रकार अपने सभी नंबर पर आने वाली कॉल को सुन सकता है।
कॉल फॉरवर्डिंग क्या है (What is Call Forwarding in Hindi)
Call forwarding का मतलब किसी Mobile Number की इनकमिंग कॉल को दूसरे मोबाइल पर ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को कॉल फॉरवर्डिंग कहते हैं। एक फोन नंबर के कॉल को आप दूसरे फोन नंबर पर सुन पाना। इसको हम Call Forward/Call Divert के नाम से भी जानते हैं। ये दोनों एक ही हैं।
इसको अगर आसान भाषा में समझे तो मान लो आपके पास Airtel, Vodafone, Jio का नंबर है तो आप अपने जिओ नंबर की इनकमिंग कॉल को अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं। तो यही Call Forwarding होता है।
Call Forwarding Meaning in Hindi
दोस्तों, Call Forwarding एक प्रकार का Incoming Call System है। जिसके द्वारा किसी नंबर की इनकमिंग कॉल को एक मोबाइल नंबर से किसी दूसरे मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर किया जाता है।
एक बार किसी मोबाइल नंबर की कॉल फॉरवर्डिंग सेटअप होने के बाद वह मोबाइल नंबर मोबाइल में चालू हो या बंद हो अथवा वह नंबर मोबाइल में लगा हो या मोबाइल से बाहर हो। हर परिस्थिति में उसकी सभी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती हैं।
Call Forwarding से क्या होता है
कॉल फॉरवर्डिंग करने से आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली सभी इनकमिंग कॉल फॉरवर्ड होकर दूसरे नंबर पर चली जाती हैं जिस नंबर पर आप उस कॉल को फॉरवर्डिंग सेट करते हैं।
उदाहरण के लिए मान लीजिए, कोई आपका मोबाइल नंबर है 1234567 और दूसरे फोन का नंबर है 4568964 तो आप इन दोनों के नंबरों को आपस में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर किसी भी मोबाइल नंबर के कॉल को आप दूसरे मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया में जब आपके नंबर की इनकमिंग कॉल फॉरवर्ड होकर दूसरे नंबर पर जाती है। वह व्यक्ति भी इस कॉल को रिसीव कर सकता है और कॉल पर बात भी कर सकता है लेकिन इस प्रक्रिया में आपके नंबर का ही बैलेंस कटता है। यहां पर जितनी बात होगी उतना आपका बैलेंस कटेगा। अगर अनलिमिटेड वैलिडिटी पैक रिचार्ज किया है तो उस कंडीशन में ऐसा नहीं होगा।
आशा करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे कि कॉल फॉरवर्डिंग क्या होता है और कॉल फॉरवर्डिंग का मीनिंग क्या होता है।
Call Forwarding क्यों करें
दोस्तों, आइए अब जानते है Call Forwarding कोई जरूरी नहीं है? Call Forwarding कॉल सेटिंग का एक Feature है। जो अपने नंबर की Incoming Call को दूसरे नंबर पर Forward करने की सुविधा देता है, जो हमें बहुत हेल्प कर सकता है।
उदाहरण के लिए मान लीजिए आप कहीं जा रहे हैं और आपका मोबाइल नंबर खराब हो जाए। तो आप अपने सिम कार्ड की कॉल अपने दोस्त के नंबर Divert करके कॉल फॉरवर्डिंग ऑन कर सकते हैं। जिससे आपके नंबर की सभी कॉल आपके दोस्त के नंबर पर जाने लगेंगी। इस प्रकार आप अपने फोन पर आने वाली कॉल भी रीसीव कर सकते है।
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपके पास एक ही मोबाइल फोन है और सिम कार्ड आप पर तीन-चार हैं तो आप उन सभी सिम कार्ड के नंबर पर आने वाली कॉल को अपने नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।
Phone Call को दूसरे Phone पर Transfer कैसे करें
दोस्तों, किसी Phone Call को दूसरे फोन पर Transfer करने के लिए सभी मोबाइल फोन की सेटिंग में Call forward या Call divert का फीचर कंपनी के द्वारा दिया जाता है।
आपको केवल सेटिंग में जाकर उस Call Forwarding Feature को ऑन करना होता है। इसके अलावा सभी सिम कार्ड कंपनी भी अपने ग्राहकों को कुछ Code देती हैं जिसे अपने नंबर से सिर्फ डायल करना होता हैऔर आपका Call Forward या Call Divert होना शुरू हो जाता है।
Call Forwarding / Diverting कैसे करें
कॉल Forward या Divert करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको दो विकल्पों पर ध्यान देना है। आप मोबाइल की कॉल सेटिंग के जरिए या आप सिम कार्ड के USSD Code के जरिए Call Forwarding कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि Call forwarding कैसे करें?
Method 1 – फोन की Call Setting से
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Call Setting में जाना होगा। Android मोबाइल में Call Dailer में आप जाएंगे तो 3 Dots पर क्लिक करके कॉल सेटिंग ओपन कर ले। यह कॉल सेटिंग मोबाइल की सेटिंग में भी हो सकती है।
- कॉल सेटिंग ओपन करने के बाद आपको SIM सेलेक्ट करना होगा। अगर आपके मोबाइल में दो सिम लगे हैं तो आपको कॉल फॉरवर्डिंग का ऑप्शन मिल जाता है जो कुछ अलग तरीके से दिखाई देगा।
- इसके बाद आपको कॉल फॉरवर्डिंग पर क्लिक करना होगा आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। जिन्हें आप अपनी सुविधा के अनुसार सेलेक्ट कर सकते हैं।
Call Forwarding Options |
Always Forwarding |
When Busy |
When Unanswered |
When Unreachable |
- आपको इसमें Call Forwarding पर क्लिक करना होगा, इसके बाद Call Forwarding On कर सकते है
Method 2- USSD Code से
दोस्तों, इस तरीके में आपको एक USSD Code डायल करना होता है। जबआप कॉल फॉरवर्डिंग वाला यूएसएसडी कोड अपने फोन से डायल करेंगे, वैसे ही कॉल फॉरवर्डिंग आपके मोबाइल पर ऑन हो जाएगी।
अब यदि आपको कॉल फॉरवर्डिंग करनी है तो जैसे ही बंद करने वाला यूएसएसडी नंबर डायल करेंगे, वैसे ही कॉल Call Forwarding Deactivate हो जाएगी। इस प्रकार के तरीके में कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए अलग-अलग USSD Code होते हैं।
यहां आपको कुछ मोबाइल कंपनियों द्वारा जारी Call Forwarding Activation अथवा Call Forwarding Deactivation करने के लिए USSD Code दिए गए हैं:
Jio
इसके द्वारा आप जिस Jio Number को Forward करना चाहते है उस जिओ नंबर से आपको *401*<mobile number> इसको डायल करना है। यह मोबाइल नंबर दूसरा मोबाइल नंबर होगा जिस पर आपको अपना कॉल भेजना है।
Airtel
एयरटेल कंपनी की तरफ से कॉल फॉरवर्ड करने के लिए दो USSD Code दिए जाते हैं।
- **002*Mobile number
- **21*Mobile number
Vodafone
वही वोडाफोन कंपनी की ओर से कॉल फॉरवर्डिंग Activate करने के लिए निम्न कोड दिया जाता है।
- *67*10digit number#
Call Forwarding / Diverting कैसे हटाये?
दोस्तों, जिस प्रकार Call Forwarding जितना फायदेमंद हो सकता है, उसी प्रकार कहीं-कहीं उतना ही नुकसान पहुंचने वाला भी हो सकता है। अगर आपने इसको सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया तो जब कॉल फॉरवर्ड होकर दूसरे नंबर पर जाती है तब आपके नंबर से बैलेंस कटता है।
इसलिए इस सुविधा का जरुरत के समय ही इस्तेमाल करें फिर उसके बाद कॉल फॉरवर्डिंग बंद कर दें।
आइये अब समझते है कि कॉल फॉरवर्डिंग को किस प्रकार हटाया जा सकता है। जिससे आपके कॉल दूसरे नंबर पर नहीं जाएँ। इसके लिए आपके पास दो विकल्प दिए है उनमे से आप कोई भी विकल्प चुन सकते है।
Phone Call Setting के द्वारा
आजकल सभी तरह के मोबाइल फोन में कॉल फॉरवर्डिंग की सेटिंग दी हुई है। आप फोन की Call Setting में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग को On और Off कर सकते हैं।
Call Forwarding Deactivation Code: ##002# के द्वारा
कॉल फॉरवार्डिंग Activate करने के लिए उस नंबर से आपको ##002# डायल करना है जिस नंबर पर कॉल फॉरवर्डिंग लगी है। जैसे ही आप यह नंबर डायल करेंगे, वैसे ही आपकी कॉल फॉरवर्डिंग हट जाएगी। सभी तरह के SIM Cards के लिए एक ही USSD नंबर है।
Call Forwarding के फायदे और नुकसान
Call Forwarding को अच्छी तरह से समझने के लिए इसके फायदे और नुकसान को भी समझाना जरुरी है। तभी आप Call Forwarding को अच्छी तरह समझ पाएंगे।
- Call Forwarding का सबसे बड़ा फायदा यह होता है यदि आपका फ़ोन ख़राब हो गया है या आपके फ़ोन की Battery Low है तो आप अपने फ़ोन को दूसरे फ़ोन पर ट्रांसफर कर सकते है।
- Call Forwarding में आपको चार Options मिलते है, इन चारो विकल्प को आप अपनी जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है।
- Call Forwarding का एक नुकसान भी है। जब आपके फोन नंबर की कॉल दूसरे नंबर पर जाती है तो बैलेंस आपके नंबर से ही कटता है।
Conclusion
दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने जाना कि Call Forwarding Meaning in Hindi, Call Forwarding का मतलब क्या है? कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट अथवा डीएक्टिवेट कैसे करें? Call Forwarding के क्या-क्या फायदे और उसके क्या नुकसान हो सकते हैं? इसके अतिरिक्त कॉल फॉरवर्डिंग से संबंधित बहुत सी चीजों को हमने इस आर्टिकल में कवर किया है। आशा करते हैं, हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तथा आपके बहुत से सवाल क्लियर हुए होंगे।
FAQ: Call Forwarding संबंधित सवाल
Call Forwarding का मतलब क्या है?
Call forwarding का मतलब अपने कॉल को दूसरे मोबाइल नंबर पर भेजना है।
Call Forwarding Erase Successful Meaning in Hindi
Call Forwarding करने के लिए अपने स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से चार सेटिंग दी होती है। इन चार कंडीशन को हम Erase कहते है। इनमे से जो भी सेटिंग एक्टिव होती है उसे ही Call Forwarding Erase Successful कहते है।
Call Forwarding Voice Not Forwarded Meaning in Hindi?
Call Forwarding में जब कॉल एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर फॉरवर्ड की जाती है, तो कभी-कभी Network Issue के कारण आवाज सुनाई नहीं देती तो इसी को Call Forwarding Voice Not Forwarded कहते है।