Castor Oil Benefit

Castor Oil Benefit : कार्यस्थल पर लंबे समय तक पर लटका कर बैठने से कई बार पैरों में सूजन आ जाती है और पैरों में दर्द होने लगता है। दरअसल लंबे समय तक पर लटकाने से खून की आपूर्ति में कमी आ जाती है जिसके कारण मांसपेशियों में ऐंठन आ जाती है। और दर्द महसूस होता है। कई बार तो दर्द असहनीय हो जाता है और फिर पेन किलर खाना ही एकमात्र विकल्प लगता है। लेकिन इस तरह जल्दी-जल्दी पेन किलर खाना भी सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है। इस समस्या से आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करके राहत दिला सकता है। रोजाना रात को सोने से पहले अगर कैस्टर ऑयल से पैरों की मालिश की जाए तो मांसपेशियों की अकड़न कम होती है और लचीलापन आता है और दर्द में राहत मिलती है। इससे इंसान को चैन की नींद आती है।

पैरों की सूजन कम करता है

कैस्टर ऑयल में ऐसे बहुत सारे गुण पाए जाते हैं जो सूजन को तो कम करने का काम करते हैं इसके साथ साथ अरंडी के पत्ते भी काफी उपयोगी होते हैं। अरंडी के पत्तों पर कैस्टर ऑयल लगाकर गरम करके जिस स्थान पर सूजन है वहां इसे बांध लीजिए। रात भर बंधा रहने दीजिए। इससे आपको सूजन में काफी आराम मिलेगा। अगर आपके पास अरंडी के पत्ते नहीं है तो आप कैस्टर ऑयल की मालिश करके उस स्थान को कपड़े से कवर करके भी दर्द में राहत पा सकते हैं।

घाव भरने में मददगार

अरंडी के तेल में लैक्सेटिव तत्व पाए जाते हैं जो घाव भरने में मददगार साबित होते हैं और उत्तरों के विकसित होने की प्रक्रिया को तेज कर देते हैं इससे घाव जल्दी भरता है तथा उस स्थान की लालिमा खत्म होती है और अरंडी का तेल उसे भी कम कर देता है।

जोड़ों के दर्द में राहत

अरंडी के तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह जोड़ों के पुराने दर्द में भी राहत दे सकता है। रोजाना रात को सोने से पहले अगर नियमित रूप से इस तेल से मसाज की जाए तो काफी आराम मिलता है आप चाहे तो मसाज करने के बाद हल्की सिकाई भी कर सकते हैं।

फटी एड़ियों से निजात

फटी एड़ियों की समस्या होने पर भी आप अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए पैरों को अच्छी तरह से धोकर कैस्टर ऑयल से एड़ियों की मसाज करें। इससे फटी एड़ियां जल्दी भर जाती हैं और आराम मिलता है।

Castor OIl

Leave a Comment