[Rs10,000] हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022 | Chara Bijai Yojana Haryana (Apply, Benefits)

हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022 : भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश की केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार है किसानों के लिए नई नई योजनाएं लेकर आती रहती हैं जिन से किसानों के जीवन यापन में कोई समस्या पैदा नहीं हो और खेती भी अच्छी प्रकार से हो। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने किसानों और पशुपालकों की मदद करने के लिए एक दूरदर्शी योजना प्रारंभ की है।

इस योजना का नाम चारा बिजाई योजना है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ एवं प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। चारा बिजाई योजना के द्वारा गौशालाओं को भी लाभ प्राप्त होगा। इस लेख में हम यह समझेंगे कि हरियाणा सरकार ने जो यह चारा बिजाई योजना शुरू की है यह किसानों के लिए किस प्रकार मददगार साबित होगी और इससे किसानों को क्या-क्या लाभ प्राप्त होंगे।

हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022

योजना का नामहरियाणा चारा बिजाई  योजना
किस राज्य की योजना हैहरियाणा
कब शुरू की गयी2022
लाभार्थीकिसान , आवारा मवेशी , गौशाला
उदेश्यकिसानो को आर्थिक लाभ
कितना रुपया मिलता है10000 प्रति एकड़
टोल फ्री नंबरजारी नहीं किया है

 

चारा बिजाई योजना क्या है? (Haryana Chara Bijai Yojana Kya Hai)

Table of Contents

हरियाणा सरकार ने चारा विजय योजना को लॉन्च किया है। चारा बिजाई योजना की जानकारी हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री ने स्वयं साझा की है। इस दूरदर्शी योजना के अंतर्गत अगर कोई किसान 10 एकड़ जमीन तक चारा उगाने के बाद गौशालाओं को देगा तो राज्य सरकार उसे ₹10000 प्रति एकड़ प्रदान करेगी। यह राशि किसानों को डायरेक्ट उनके खाते में दी जाएगी इसमें कोई भी बिजोलिया नहीं होगा। ऐसा करने से पशुपालन में भी बहुत हद तक सहायता मिलेगी।

इस योजना को राज्य में बढ़ते आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या और उनके भोजन की कमी को ध्यान में रखकर आया गया है। इसके अलावा कृषि मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में स्थित 550 से अधिक गौशालाओं को अप्रैल में 13.44 करोड़ों रुपए प्रदान किए गए थे।

यह रुपए चारा खरीदने के लिए दिए गए थे। इसके साथ ही इस योजना में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि पशु चारे को 1 जिले से दूसरे जिले में ले जाया जा सकता है हालांकि दूसरे राज्यों में सूखा चारा लाना प्रतिबंधित है।

हरियाणा चारा बिजाई योजना का उद्देश्य (Haryana Chara Bijai Yojana Objectives)

हरियाणा चारा बिजाई योजना का उद्देश्य हरियाणा राज्य के किसानों और कृषि पालकों को लाभ प्रदान करना है। इस योजना का उद्देश्य है कि जितने भी आवारा मवेशियों की संख्या व राज्य में बढ़ रही है उन्हें खाने चारे की कोई कमी ना हो इसका पूरा ध्यान रखने का उद्देश्य भी राज्य सरकार का ही है।

हरियाणा चारा विजय योजना की विशेषताएं (Chara Vijay Yojana Features)

  • चारा बिजाई योजना हरियाणा सरकार द्वारा लाई गई योजना है।
  • चारा बिजाई योजना की जानकारी हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री ने सार्वजनिक की है।
  • इस योजना को राज्य में बढ़ते आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या और उनके भोजन की कमी को ध्यान में रखकर लाया गया है। राज्य में कई कारणों से सूखे चारे की कमी हो गई है।
  • चारा बिजाई योजना के अंतर्गत अगर कोई किसान 10 एकड़ जमीन तक चारा उगाने के बाद अपनी इच्छा से गौशाला को देगा तो हरियाणा सरकार उस व्यक्ति को ₹10000 प्रति एकड़ प्रदान करेगी।
  • ₹10000 की राशि किसानों तक डायरेक्ट डीबीटी द्वारा पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़े:

  1. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2022
  2. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2022
  3. ज्ञानोदय योजना झारखण्ड 2022

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लाभार्थी (Haryana Chara Bijai Yojana Beneficiary)

  • चारा बिजाई योजना का लाभ हरियाणा राज्य के किसानों को मिलेगा अगर वह 10 एकड़ जमीन तक चारा उगाने के बाद अपनी सहमति से गौशाला को दे देगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य में स्थित गौशालाओं को भी लाभ मिलेगा।
  • चारा बिजाई योजना को राज्य के आवारा मवेशियों के हित के लिए भी बनाई गई योजना है।

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए दस्तावेज (Chara Bijai Yojana Important Documents)

हरियाणा चारा बिजाई योजना के निम्नलिखित दस्तावेज हैं:

  • खेती के खाता खतौनी ।
  • आधार कार्ड ।
  • मोबाइल नंबर ।
  • गौशाला से जुड़े सर्टिफिकेट।
  • बैंक का अकाउंट पासबुक ।
  • रंगीन फोटोग्राफ ।

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए पात्रता (Haryana Chara Bijai Yojana Eligibility)

  • हरियाणा चारा बिजाई योजना हरियाणा के किसानों के लिए बनी योजना है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास खुद की जमीन होना आवश्यक है।
  • हरियाणा चारा बिजाई योजना हरियाणा के किसानों एवं गौशालाओं को भी नियमित रूप से ध्यान में रखकर काम करेगी।
  • योजना का पात्र बनने के लिए लाभार्थियों के पास सभी आवश्यक दस्तावेज और सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है।

हरियाणा चारा बिजाई योजना आवेदन प्रक्रिया (Chara Bijai Yojana Haryana Registration)

हरियाणा चारा बिजली योजना से जुड़े आवेदन की प्रक्रिया के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी हरियाणा सरकार द्वारा नहीं दी गई है। योजना हाल ही में घोषित की गई है और इसके आवेदन से जुड़ी यदि किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो वह अपडेट के माध्यम से आपको बता दी जाएगी।

हरियाणा चारा बिजाई योजना के लिए टोल फ्री नंबर (Chara Bijai Yojana Haryana Toll Free Number)

चारा बिजाई योजना हाल ही में लागू की गई योजना है। इसे व्यापक स्तर पर सफल बनाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही हैं। फिलहाल इससे जुड़ा कोई टोल फ्री नंबर अभी जारी नहीं किया गया है जैसे ही टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा आपको सूचित कर दिया जाएगा।

FAQs: 

Q1: चारा बिजाई योजना टोल फ्री नंबर क्या है?

Ans : अभी सरकार ने कोई टोल फ्री नंबर जारी नहीं किया है।

Q2: चारा बिजाई योजना किस राज्य से जुड़ी है?

Ans : हरियाणा राज्य से जुड़ी है।

Q3: चारा बिजाई योजना के लाभार्थी कौन है?

Ans : चारा बिजाई योजना के लाभार्थी राज्य के किसान, आवारा मवेशी एवं गौशाला हैं।

Q4: चारा बिजाई योजना की घोषणा किसने की?

Ans : चारा बिजाई योजना की घोषणा हरियाणा के कृषि मंत्री ने की है। यह सरकार की और से बहुत अच्छा कदम है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment