कोरोना की चौथी लहर | Corona 4th Wave

Corona 4th Wave: कोरोना वायरस ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। कोरोना का एक वैरीएट जाता नहीं जब तक दूसरे वेरिएंट आ जाता है। कोरोना वायरस के नए वैरीअंट ने लोगों की चिंता को दोगुना कर दिया है। हाल ही में दुनिया मैं कोरोना की नई वैरीअट XE ने दुनिया में दस्तक दी है। वैसे तो कोरोना वायरस के कई वेरिएंट दुनिया के साथ-साथ भारत में भी आ चुके हैं। हम अपनी इस लेख में यह बताएंगे कि कोरोना वायरस वैरीअंट भारत में आएगा कि नहीं और अगर आ भी जाता है तो यह भारत में कितनी तबाही करेगा।

हमारे देश में धीरे-धीरे लोग कोरोना के खतरे से बाहर आ रहे थे। लोगों ने मास्क पहनना भी बंद कर दिया था। ऐसे में जब से लोगों ने कोरोनावायरस XE के बारे में सुना है। लोगों की चिंता फिर से बढ़ गई है। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि नया वैरीअंट B.A2 से करीब 10% तक अधिक संक्रामक और तबाही मचाने वाला हो सकता है।Corona 4th Wave

कोरोना के नए वेरिएंट के मिलने के कारण स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। कुछ जानकारों का मानना है कि अगर कोरोना का नया वैरीअट फैला तो यह भारत में चौथी लहर का कारण बन सकता है। कोरोना के जानकारों में आपस में विरोधाभास है। कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट भारत में आता भी है तो यह ज्यादा खतरनाक साबित नहीं होगा क्योंकि भारत में अधिकतर लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।

क्या कोरोना का नया वेरिएंट भारत में आ सकता है?

भारत में जिस  तरह से कोरोना के बहुत सारे वैरीअंट के मामले भारत में निकल चुके हैं। उस को ध्यान में रखकर यह भी मानना होगा के कोरोना का नया वेरिएंट भी भारत में हो सकता है। जिस प्रकार विदेशों के लिए हवाई जहाज सुविधा प्रारंभ हो गई है। जिससे हो सकता है कि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति भारत में आया हो। भारत में आने के बाद उसकी शुरुआती रिपोर्ट नेगेटिव आई हो और बाद में व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो। यह भी हो सकता है कि कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति पहले ही भारत आ चुका हो और वह अपने आसपास के व्यक्तियों के साथ घूम रहा हो । या फिर यह भी हो सकता है कि इस समय संक्रमित व्यक्ति के कोई भी लक्षण सामने नहीं आ रहे हो लेकिन जब तक संक्रमित व्यक्ति के लक्षण आएंगे तब तक वह न जाने कितने लोगों को संक्रमित कर चुका होगा।

हम सब लोगों की ईश्वर से प्रार्थना है कि जिस प्रकार कोरोना के पिछले वैरीअंट ओमिकरोन से भारत में अधिक प्रभाव नहीं पड़ा था। उसी प्रकार कोरोना का यह नया वेरिएंट भी बिना कुछ नुकसान के ही निकल जाए। परंतु यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

XE वैरीअंट खतरनाक नहीं

जानकारों के पैनल में चर्चा में बायोलॉजिस्ट गगनदीप ने कहा कि कोरोनावायरस के वेरिएंट तो आएंगे क्योंकि लोग यात्रा कर रहे हैं। हम लोगों को इस नए वेरिएंट के बारे में जितनी जानकारी है उसके अनुसार हम यह कह सकते हैं कि यह वैरीअंट खतरनाक नहीं है। पिछली बार हम लोगB.A2 के बारे में अधिक चिंतित थे लेकिन B.A1 उससे भी अधिक खतरनाक निकला।

कोरोना का नया वेरिएंट सब वैरीअंट से गंभीर बीमारी नहीं बनाता है उन्होंने इससे आगे भी यह कहा कि जो लोग भारत में वैक्सीनेटेड हो चुके हैं उनको घबराने की आवश्यकता नहीं है।

आईसीएमआर के एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज के पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर रमन गंगाखेड़कर के अनुसार नया वेरिएंट रिकांबिनेशन वेरिएंट है इसका अर्थ यह है ओमी क्रोन के दोनों वेरिएंट के मिलने से यह बना है। इस तरह के वेरिएंट कम समय के लिए ही ठहरते हैं और रिकांबिनेशन होने से यह अधिक खतरनाक नहीं रह जाता है।

डब्ल्यूएचओ की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन के अनुसार कोरोना का XE वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तरह तबाही करने वाला नहीं होगा। क्योंकि भारत के अधिकांश लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं और कुछ लोगों ने तो बूस्टर डोज भी ले लिया है। शुरुआती आंकड़ों की स्टडी से यह पता चल चुका है कि कोरोनावायरस नया वेरिएंट 10 प्रतिशत अधिक तेजी से लोगों में फैलता है वह लोगों को अपनी चपेट में लेता है। लेकिन अभी इस वैरीअंट पर शोध चल रहा है। अभी इस वेरिएंट के अधिक संक्रमित मरीज सामने नहीं आए हैं।

संभव है कोरोना की चौथी लहर

स्वास्थ्य जानकारों को लगता है कि वैसे तो यह नया वेरिएंट खतरनाक नहीं है। परंतु अगर सावधानी नहीं बरती गई तो कोरोना की चौथी लहर भी आ सकती है। क्योंकि वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। यह नए-नए रूप बदलकर हमारे सामने आ रहा है। परंतु इस बार लोगों की स्थिति को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि यह पिछले वैरीअंट की तरीके से खतरनाक नहीं होगा क्योंकि भारत में अधिकतर लोग वैक्सीनेटेड हो चुके हैं।

और दूसरी तरफ यह भी देखने को मिला है की कोरोनावायरस लहर के बाद से लोगों ने अपनी सेहत पर ध्यान देना प्रारंभ कर दिया है। लोगों ने अपनी एबिलिटी को मजबूत कर दिया है। अगर कोई वायरस आता भी है तो वह लोगों की इम्युनिटी से हार कर ही जाएगा।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment