एंटरप्रेन्योर का मतलब क्या होता है? | Entrepreneur Meaning In Hindi | Entrepreneur क्या होता है?

Entrepreneur meaning In Hindi: दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं Entrepreneur क्या होता हैEntrepreneur का क्या अर्थ होता है? Entrepreneurship क्या होता है? तो आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं सब के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

आज इस आर्टिकल में Entrepreneur Meaning in Hindi, What is Entreprenuer और Entrepreneur कैसे बने? (Who is entrepreneur in hindi) आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। कृपया हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे। 

Entrepreneur Meaning in Hindi | Entrepreneur Definition in Hindi

Entrepreneur Meaning in Hindi का अर्थ उधमी या व्यापारी होता है। दूसरे तरह से समझा जाए तो वह व्यक्ति जो व्यापार करना चाहता है और व्यापार के क्षेत्र में खतरे उठाकर किसी प्रकार का व्यापार या बिजनेस स्थापित करता है। उसे उद्यमी या Entrepreneur कहते हैं।

Entrepreneur कौन है? | Entrepreneur किसे कहते हैं?

जो व्यक्ति ऐसे क्षेत्र में व्यापार करता है जिसकी उसे जानकारी नहीं होती है उसे Entrepreneur कहते हैं। Entrepreneur का शाब्दिक अर्थ श्रम और साहसी परिस्थितियों से ना घबराने वाला और व्यापार को आगे बढ़ाना होता है।

किसी भी नए उद्योग को आरंभ करने का साहस करने वाले व्यक्ति को उद्यमी कहा जाता है। जिसका मतलब है कि नए उद्योग स्थापित करने और उसके बाद उसका विस्तार करने में आने वाली परेशानियों और समस्याओं का सामना करते हुए उस उद्योग को आगे बढ़ाना और उसे घाटे की स्थिति से लाभ की स्थिति में पहुंचने वाले व्यक्ति को उद्यमी कहा जाता है।

Types of Entrepreneur in Hindi

  • उधमी
  • व्यवसायी 
  • ठेकेदार
  • सब्जी विक्रेता
  • किराना स्टोर वाला

उदाहरण के लिए  ऐसे समझें कि प्रेम सिंह एक उद्यमी है यदि प्रेम सिंह गांव का कोई व्यक्ति है जिसने जोखिम उठाकर किसी भी क्षेत्र में अपना खुद का व्यापार शुरु किया है तो उसे Entrepreneur कहेंगे।

आप अगर और आसान भाषा में समझना चाहते हैं तो मान लीजिए एक आप ही के गांव का छात्र, जहां पर अच्छी सुविधाएं नहीं है फिर भी वह अपना व्यापार स्थापित करके शुरू करता है, जबकि उसके पास व्यापार से संबंधित किसी प्रकार का कोई अनुभव नहीं है तो आप उसे Entrepreneur कहेंगे।

Entrepreneur Meaning In Hindi

Digital Entrepreneur Meaning in Hindi

डिजिटल एंटरप्रेन्योर एक ऐसे व्यक्ति या व्यवसाई को कहते हैं जो अपना व्यवसाय संचालित करने के लिए मुख्य रूप से डिजिटल तकनीकों जैसे, इंटरनेट, डिजिटल, एप्स संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है।

इसके अलावा डिजिटल एंटरप्रेन्योर का व्यवसाय विभिन्न प्रकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे Youtube, Facebook, Instagram और E-Commerce जैसी वेबसाइटों पर केंद्रित रहता है।

डिजिटल एंटरप्रेन्योर का धंधा पूरी तरीके से डिजिटल माध्यमों ऐसे गूगल एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट आदि पर ही निर्भर रहता है। उदाहरण के लिए आप बड़े-बड़े Youtuber, Instagram and Facebook Influencers को ले सकते हैं।

उधमिता का क्या अर्थ है | Entrepreneurship क्या होता है? (What is Entrepreneurship) 

उधमिता (Entrepreneurship) पिछड़े अविकसित क्षेत्रों जैसे ग्रामीण इलाकों में जहां पर किसी प्रकार का व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यवसायिक वातावरण नहीं होता है।

ऐसे क्षेत्रों में किसी नए एवं अनुभवहीन व्यक्ति द्वारा उद्योग की स्थापना करना अथवा किसी नए व्यवसाय को शुरू करना उधमिता या उद्यमशीलता या एंटरप्रेन्योरशिप कहलाता है।

Entrepreneur में अदम्य साहस धैर्य और जोखिम उठाने की क्षमता और हर वक्त प्रेरित रहने की आवश्यकता पड़ती है।

What is an Entrepreneur | Entrepreneur क्या है? 

एक Enterpreneur अपने उद्यम या व्यवसाय का ज्यादातर काम अपने आप स्वयं ही करता है। वह अपने व्यवसाय के लिए रिसर्च करता है। अपनी टीम का नेतृत्व करता है और व्यापार को बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाता है।

Entrepreneur की एक और खासियत होती है कि वह अपने साथ अन्य लोगों को भी रोजगार देता है और उसके साथ उसकी टीम भी कार्य करती है जो एक समान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहते हैं।

लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह व्यक्ति Entrepreneur कहलाता है जिसमें जोखिम उठाकर किसी ऐसे क्षेत्र में व्यवसाय शुरू किया है जिसके बारे में उसे किसी प्रकार का अनुभव ना हो। हर व्यवसाई को Entrepreneur नहीं कहा जाता है। 

Entrepreneur के अंदर उद्योग की नवीनता का गुण होना चाहिए जिसका अर्थ यह होता है कि व्यापार या उद्योग शुरू करना तो चाहता है लेकिन वह इसमें बिल्कुल नया हो।

Entrepreneur का उद्योग ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले इलाकों और अविकसित क्षेत्रों में होता है जहां पर किसी प्रकार की आधुनिक सुविधा नहीं मिलती है, जिसके कारण उद्योग को चलाने के लिए अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Entrepreneur के अंदर उद्योग को चलाने का अनुभव नहीं होता है जिसका मतलब है कि वह जिस क्षेत्र में व्यापार शुरू करता है उसके बारे में उसे पहले से कोई भी ज्ञान नहीं होता है।

Entrepreneur कैसे बने? (How To Become An Entrepreneur)

एक अच्छे Entrepreneur के भीतर अपना व्यापार स्थापित करने की तीव्र इच्छा, जोखिम उठाने की क्षमता, उसे नेतृत्व करने की क्षमता, स्वतंत्रता आदि गुण पाए जाते हैं।

एक Entrepreneur बनने के लिए व्यक्ति के अंदर निम्नलिखित गुणों का होना अति आवश्यक है:

नए विचार एवं जोखिम उठाने की क्षमता | Passion & Take Risk

एक Entrepreneur की सबसे बड़ी खासियत या यूं कहें उसकी विशेषता यह होती है कि वह नए उद्योग को स्थापित करने अथवा पहले से स्थापित अपने उद्योग को आगे बढ़ाने के हर मौके की तलाश करता है।

एक अच्छा Entrepreneur हमेशा अपने लक्ष्य को निर्धारित करता है और उसे प्राप्त करने के लिए सारे जरूरी कदम उठाता है।

आपको हमेशा नई-नई विचार खोजने चाहिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए जोखिम उठाने की क्षमता होनी चाहिए जैसे आप अपना व्यवसाय शुरू कर सके और अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकें।

आत्मविश्वासी | Self-Motivated | Self Confidence

एक सफल Entrepreneur की दूसरी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि वह आत्मविश्वास से भरा हुआ होता है जिसका मतलब है कि उसे अपने ऊपर पूरा विश्वास होता है कि वह जिस कार्य को कर रहा है उसमें वह पीछे नहीं हटेगा और उसको पूरा करके ही दम लेगा।

एक Entrepreneur अपने सामान्य कार्यों से कठिन कार्य की ओर पहले से ही प्राप्त किए गए अनुभवों को प्रयोग करते हुए आगे बढ़ता है जिसे सफल होने की संभावना अधिकतम होती है।

Entrepreneur के पास आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अपने उद्योग से संबंधित ज्ञान और उसमें निपुणता का होना आवश्यक है।

आशावादी | Positive and Optimistic 

Entrepreneur को हमेशा आशावादी ही होना चाहिए। उसे निराशावादी नहीं होना चाहिए क्योंकि उद्यमिता के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय में सफल होने की अनिश्चितता भी हमेशा बनी रहती है। इसलिए एक Entrepreneur अपने उद्यम के प्रति सकारात्मक और आशावादी रवैया ही रखना चाहिए।

एक सफल उद्यमी की सफलता उसके आशावादी होने पर ही निर्भर करती है अगर वह अपने कार्य में आधे मन से काम करता है तो उसे नुकसान हो सकता है और यह नुकसान उसके दृष्टिकोण के कारण ही होगा।

रचनात्मक | Innovative

एक सफल Entrepreneur उस उद्यमी को कहते हैं जो रचनात्मक होता है जिसका अर्थ है कि Entrepreneur को हमेशा नए उत्पाद, नई तकनीक और बाजार रिसर्च से नई परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए।

Entrepreneur को अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नए विचार नई तकनीकों को अपनाने में देर नहीं करनी चाहिए। उसे हमेशा अपने व्यापार में अधिक लाभ और कम समय में अपना माल तैयार की नई-नई तकनीक खोजने चाहिए।

इसके साथ-साथ Entrepreneur को अपने उत्पाद एवं उत्पाद का निर्माण करने की प्रक्रिया में सुधार आदि पर भी रिसर्च करना चाहिए।

दूरदर्शी | Visionary

एक सफल Entrepreneur वही होता है जो कि दूरदर्शी होता है जिसकी सोच भविष्य को देखते हुए भी काम करती है।

इसलिए एक सफल Entrepreneur बनने के लिए अपने व्यापार उद्योग एवं भविष्य में आने वाली समस्याओं का पूर्व अनुमान करके उनका समाधान भी तैयार रखने वाला होना चाहिए।

Entrepreneur की विशेषताएं क्या है? (Characteristics of Entrepreneur)

  •  Entrepreneur के अंदर असाधारण उत्पादकता का गुण होना चाहिए।
  •  Entrepreneur में जोखिम उठाने की क्षमता होनी चाहिए और वह जोखिम उठाना पसंद करता हो।
  •  Entrepreneur को भविष्य के प्रति आशावादी होना चाहिए।
  • Entrepreneur को अपने कार्यों के प्रति प्रयत्नशील रहना चाहिए।
  • Entrepreneur को कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य को नहीं छोड़ना चाहिए।
  • Entrepreneur अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए निरंतर कार्यशील रहना चाहिए।
  • Entrepreneur को अपने उद्देश्य प्राप्ति के लिए निरंतर कार्यशील रहना चाहिए।
  • Entrepreneur नई-नई चीजें सीखने का इच्छुक रहता है। वह हीन भावना के दोष से मुक्त रहकर कार्य करता है।
  • Entrepreneur परिस्थिति के अनुसार अपने आपको डाल लेता है और अपने कार्य का नेतृत्व करता है।
  • Entrepreneur रचनात्मक गुणों से पूर्ण होता है और नई खोज एवं बदलाव को जल्द पहचान लेता है।

FAQ: Entrepreneur संबंधी पूछे जाने वाले सवाल 

Entrepreneur का हिंदी अर्थ क्या है?

Entrepreneur का हिंदी अर्थ ऐसे क्षेत्रो जहाँ पर उद्यम स्थापित करने के लिए अनुकूल औधोगिक वातावरण ना हो, ऐसी जगह जोखिम उठाकर व्यापार शुरू करने वाले व्यक्ति को उद्यमी (Entrepreneur) कहा जाता है।

Entrepreneur और Businessman में क्या अंतर है?

Entrepreneur वह व्यक्ति होता है जिसे व्यापार के बारे में किसी प्रकार का अनुभव नहीं होता है जबकि एक बिजनेसमैन वह व्यक्ति होता है जिसे व्यापार के बारे में पहले से हीअनुभव होता है

Entrepreneur और Entrepreneurship में क्या अंतर है?

किसी भी क्षेत्र में जोखिम उठाकर उद्योग की स्थापना करना Entrepreneurship कहलाता है जबकि वही व्यक्ति जो व्यापार स्थापित करता है, उसे Entrepreneur कहते है

Entrepreneur और Intrapreneur में क्या अंतर है?

Entrepreneur उस व्यक्ति को कहते है जो स्वं ही अपने व्यापार का संचालन करता है। वही Intrapreneur वह व्यक्ति होते है जो कपनी के वर्कर होते है जिन्हे कंपनी के द्वारा कोई काम सौंपा जाता है या यूँ  कहें किसी परियोजना का काम सौंपा जाता है।    

Leave a Comment