Gadar 2 Movie Review: सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत फिल्म गदर 2 आखिरकार रिलीज हो ही गई है। इस फिल्म में तारा सिंह के रोल में सनी देओल और सकीना के रोल में अमीषा पटेल की फिर से वापसी हुई है।
“ग़दर एक प्रेम कथा” बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बार फिर से ग़दर 2 को बनाने का निर्णय लिया था। फिल्म में सनी देओल और अमीषा के बेटे जीते का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में अपना रोल दोहराते नजर आ रहे हैं।
फिल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज होता है। दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और गाना भी सुपरहिट है ही। अब फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ टूट रही है। अब यह देखना होगा क्या फिल्म लोगों को पहले की तरह प्रभावित कर पाएगी या नहीं।
ग़दर 2 की कहानी
फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा भारत पाकिस्तान की बंटवारे के दौर की कहानी थी। उसे फिल्म में बंटवारे की दंगों के बीच अपने परिवार से पिछड़े एक मुस्लिम लड़की सकीना हमलावरों का शिकार होने ही वाली थी। तभी एक ट्रक ड्राइवर तारा सिंह उसे जाकर बचा लेता है।
वही ट्रक ड्राइवर जो कि तारा सिंह के रोल में सनी देओल थे सकीना की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बना लेता है। इसके बाद दोनों का एक प्यारा सा बेटा होता है जिसका नाम जीते है। तारा सिंह अपनी पत्नी को पाकिस्तान से वापस लाने की जद्दोजहद करता है और वही उसके प्रेम की ताकत के रूप में सामने दिखाता है।
इस बार की कहानी भी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से ठीक पहले की है। इस फिल्म में सकीना के पिता अशरफ अली को तारा सिंह की मदद करने के आरोप में फांसी दी जा चुकी है।
यहां भी जीते का मन पढ़ाई में कम और नाटक और नौटंकी में ज्यादा लगता है। तारा सिंह फौजियों को रसद आपूर्ति का काम करता है और 1 दिन उसे रामटेकड़ी पर हुए पाकिस्तान हमले के बीच गोला बारूद पहुंचाने में सेना की मदद करनी होती है।
हालात इतने बिगड़ते हैं कि खबर आती है कि तारा सिंह को पाकिस्तानी फौज ने बंधक बना लिया है। वही जीते उसकी तलाश में भेष बदलकर पाकिस्तान पहुंच जाता है।
जब तारासिंह अपने घर पहुंचता है और मालूम करता है की जीते को पाकिस्तानी सेना आईएसआई की मदद से पकड़ लेती है। इसके बाद कहानी का असली क्लाइमैक्स शुरू होता है।
प्रेम कहानी पर आधारित
ग़दर एक प्रेम कथा में भी कहानी एक प्रेम कहानी के इधर-उधर ही घूमती थी। वहीं इस बार भी गदर 2 भी एक प्रेम के इधर-उधर भी घूमती है। पाकिस्तान से सकीना हिंदुस्तान आई थी।
इस बार चुनौती मुस्कान को लाने की है। मुस्कान ही जीते कि पाकिस्तान में मदद करती है। उससे मोहब्बत भी करती है। जीते फौज में भर्ती हो चुका है। लिहाजा बहुत संभव है।
अगली बार अनिल शर्मा इस फिल्म को कारगिल पर आधारित बनाएं। और दिखाएं की जो पाकिस्तान का शेर खान को मारने में जीते का ही हाथ हो।
22 साल यादें
फिल्म में अनिल शर्मा ने पिछली फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के गानों को पूरा पूरा नए रूप में आकर्षण बिंदु की तरह डाल दिया है। इनमें उड़ जा काले कावा कालजयी गीत है।
दूसरा मैं निकला गाड़ी लेकर गाना एक अमित छाप छोड़ कर गया है। अनिल शर्मा ने इस फिल्म में अपने बेटे उत्कर्ष को भी दमदार लॉन्च किया है। अनिल शर्मा पहले यही फिल्म बनाना चाहते थे।
लाहौर की गलियां और वही हेडपंप
इस फिल्म के क्लाइमेक्स में भी वह सीन है जब लाहौर की गलियों में तलवार लहराती हुई भीड़ तारा सिंह को घेर लेती है और सामने हरे रंग का हैंडपंप नजर आता है।
फिल्म गदर में हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन की ऐसी तासीर रही है कि इसके बाद जो होता है। वह दर्शकों को हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर मजबूर कर देता है। आनंद शर्मा के निर्देशन की होशियारी की झलक बन जाता है।
मनीष वाधवा की अदाकारी
इस फिल्म में मनीष वाधवा ने भी पूरी जी जान लगा दी है लेकिन वह अमरीश पुरी और विवेक शॉक की कमी को पूरा नहीं कर पाए । फिल्म में इन दोनों के अभिनय को भी श्रद्धांजलि दी है।
अमरीश पुरी की जगह इस बार फिल्म के विलेन बने मनीष वाधवा के सामने फिल्म के बाकी कलाकारों से ज्यादा चुनौती रही थी।
सिंगार को सुलगाते चेहरे पर खतरनाक भाव लाते और बात बात पर कत्लेआम को तैयार रहने वाले जनरल हामिद इकबाल के किरदार में मनीष ने फिल्म को कहीं भी असंतुलित नहीं होने दिया।
आमतौर पर सनी देओल के रौद्र रूप के आगे उनकी फिल्मों के विलेन अशरफ अली से आगे कम ही जा पाए हैं।
मिथुन ने रचा रस भरा संगीत
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल वाले प्यारेलाल शर्मा के भतीजे संगीतकार मिथुन ने पुराने गानों को नया रूप देने का काम तो बहुत ही अच्छा किया है।
सईद कादरी के लिखे दिल झूम और खैरियत गानों में भी अपने हुनर का कमाल दिखाया है।
फिल्म ग़दर 2 के लिए बॉक्स ऑफिस पर चुनौती काफी तगड़ी है। फिल्म की तकनीकी टीम खास तौर से इसकी सिनेमैटोग्राफी और इसके संपादन गदर के जमाने का ही बनाने की कोशिश की है।
तारा सिंह के रोल में जोरदार लगे सनी देओल
सनी देओल ने एक बार फिर से तारा सिंह बन कर यह जता दिया है कि उम्र का पड़ाव कुछ भी हो लेकिन उनकी कलाकारी में कुछ भी फर्क नहीं पड़ा है। सकीना के रोल में भी अमीषा पटेल ने भी बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है मानो ओरिजिनल एक्टिंग हो।
वहीं मेजर जनरल हामिद इकबाल के रोल में मनीष वाधवा जोरदार एक्टिंग करने में सफल रहे हैं। हालांकि एक्टिंग के मामले में अभी उत्कर्ष और सिमरन दोनों को और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
गदर 3 का समीकरण
इस फिल्म की आखिर में इसके सीक्वल की भी घोषणा हो ही गई है क्योंकि ग़दर 3 के लिए आपको थोड़ा अधिक इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि जिस तरीके से इसमें जीते को भारतीय सेवा में भर्ती होता दिखाया गया है।
वही इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि अगली बार कारगिल युद्ध पर फोकस किया जाए।
गदर 2 की कहानी Gadar 2 Full Story in Hindi
फिल्म गदर की कहानी जहां 1947 के विभाजन के साथ-साथ चलती है वहीं ग़दर 2 की कहानी 1971 का भारत पाकिस्तान युद्ध शुरू होने से ठीक पहले की है। पिछली फिल्म में तारा सिंह तमाम मुसीबत झेलने के बाद अपनी पत्नी सकीना को पाकिस्तान से वापस लाया था।
ग़दर 2 की इस कहानी के मुताबिक तारा सिंह और सकीना भारत लौटकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनका बेटा जीते भी अब बड़ा हो गया है। उधर पाकिस्तान में मेजर जनरल हमीद इकबाल बदले की आग में जल रहे हैं क्योंकि तारा सिंह उसकी रेजिमेंट के 40 जवानों को मारकर सकीना को हिंदुस्तान ले गया था। उसके बदले हामिद ने सकीना के पिता अशरफ अली को तो फांसी लगवा दी थी।
लेकिन वह तारा सिंह से भी बदला लेना चाहता है। एक दिन अचानक हामिद को अपनी तमन्ना पूरी करने का मौका मिल जाता है। जब एक गलतफहमी के चलते पाकिस्तान पहुंचा तारा सिंह का बेटा जीते आईएसआई की गिरफ्त में आ जाता है। अपने बेटे को छुड़ाने के लिए तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान जाने का फैसल फैसला करता है। अब आगे क्या होता है यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर में जाना होगा।
Gadar 2 Trailer
ग़दर 2 मूवी रिव्यू | Gadar 2 Movie Review
फिल्म की शुरुआत नाना पाटेकर की आवाज और पिछली फिल्म की चुनिंदा फुटेज के साथ दर्शकों को ग़दर की याद दिलाने से होती है हालांकि फिल्म का फर्स्ट हाफ थोड़ा स्लो और जबरदस्ती खींचा हुआ लगता है।
इसकी लंबाई को थोड़ा कम किया जा सकता था लेकिन इंटरवल से पहले कहानी में जबरदस्त आता है और सेकंड हाफ में कहानी बड़ी तेजी से आगे बढ़ती है।
इंटरवल के बाद सनी देओल अपने बेहतरीन एक्शन सीन के कारण फुल फॉर्म में नजर आते हैं वही फिल्म का क्लाइमेक्स भी जोरदार है डायरेक्टर आनंद शर्मा ने गदर 2 में खूबसूरती से गदर की यादों को भी पिरोया है जिससे दर्शक इमोशनल कनेक्ट कर पाते हैं। उन्होंने फिल्म में एक्शन, इमोशन, देशभक्ति का परफेक्ट तड़का लगाया है। Gadar 2 Download
ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 Gadar 2 Box office Collection Day 3
ग़दर 2 की रिलीज में फिल्म प्रेमियों के बीच उत्साह तो बधाई दिया है 11 अगस्त को नाटक की शुरुआत करते हुए फिल्म में धमाकेदार शुरुआत की मीडिया रिपोर्ट्स की मां है तो बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड रुपए की प्रभावशाली कमाई की है। वहीं दूसरे दिन भी इस फिल्म में 43 करोड रुपए की दमदार कमाई की है और इस फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है
गदर 2 को लेकर फैंस का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म की 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
फिल्म दो दिनों में 83 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। जब इसके तीसरे दिन का प्रेडिक्शन सामने आया है तो ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म का तीसरे दिन का मिलाकर कुल कनेक्शन 131 करोड़ हो जाएगा।