गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2022

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना 2022 : गुजरात राज्य सरकार निरंतर अपने राज्य की महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कार्य करती रही है। राज्य में कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ताकि महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके। इसी को ध्यान में रखते हुए गुजरात सरकार ने हाल ही में राज्य की महिला जोकि गर्भवती हैं और बच्चों को दूध पिलाती हैं उनके  लिए गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना की शुरुआत की है।

सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना गुजरात राज्य में बजट सत्र 2022-23 के दौरान घोषणा की गई है। इस योजना में ऐसी गरीब महिलाएं जो गर्भवती हैं या फिर बच्चे को दूध पिलाती है और वह आर्थिक तंगी के कारण पौष्टिक खाना नहीं खा पाती हैं। जब वे पौष्टिक खाना नहीं खा पाती है। तो वह बच्चे को पौष्टिक दूध कैसे पिला सकती हैं। राज्य सरकार की कोशिश है कि महिला और उसका शिशु पूर्ण रूप से स्वस्थ हो। आपकी जानकारी के लिए यह बता देना चाहते हैं कि यह योजना गुजरात राज्य की गर्भवती महिलाओं और उन्हें दूध पिलाने वाली माताओं के लिए शुरू की गई है। यदि जो महिलाएं गुजरात के निवासी हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। यदि आप इस योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो हमारे आज की इस लेख को पढ़ें।

योजना का नामगुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना
किसने शुरू कीगुजरात की राज्य सरकार
कहां शुरू की गईगुजरात राज्य में
किसके लिए शुरू कीराज्य की गर्भवती और दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए
क्या मदद की जाएगी1000 दिन तक फ्री में पोष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा
हेल्पलाइन नंबर079-232-57942
योजना के लिए बजटलगभग 4000 करोड़ रुपए

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना क्या है

गुजरात राज्य सरकार के द्वारा सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना को शुरू किया गया है इस योजना के अंतर्गत गुजरात सरकार के द्वारा 4000 करोड़ का बजट तैयार किया गया है। इस योजना में बे  महिलाएं शामिल होंगी जो गर्भवती हैं या दूध पिलाने वाली महिलाएं हैं। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1000 दिन तक फ्री में पौष्टिक आहार दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को हर महीने 1 किलो अरहर दाल 2 किलो चना दाल और 1 किलो तेल दिया जाएगा।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना उद्देश्य (Objectives)

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गर्भवती महिलाएं और दूध पिलाने वाली महिलाओं को पौष्टिक आहार प्रदान करना है जिससे उनके बच्चे में  किसी भी पौष्टिक तत्व की कमी नहीं हो। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि राज्य में अनेक परिवार ऐसे होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर रहे हैं वह महिलाओं को पौषक आहार देने में असमर्थ होते हैं। जिससे उनके बच्चे में अनेक प्रकार की शारीरिक समस्याओं का और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बच्चे में  किसी प्रकार का विकार पैदा ना हो इसलिए सरकार में सभी गर्भवती स्त्री को दूध पिलाने वाली माताओं को 1000 दिन तक के लिए अरहर दाल चना दाल और खाद्य तेल की सुविधा प्रदान की है।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना पात्रता (Eligibility)

  • महिलाओं को गुजरात का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • महिला गर्भवती होनी चाहिए।
  • शिशु को दूध पिलाने वाली माता होनी चाहिए।

गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना आवेदन प्रक्रिया (Application)

यदि महिला गुजरात राज्य की मूल निवासी हूं और वह गर्भवती महिला है या शिशु को दूध पिलाने वाली माता हैं। तो वहीं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है अभी सरकार ने कोई भी आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है सरकार जब भी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगी तो अपडेट के माध्यम से आपको जानकारी दे दी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

गुजरात सरकार ने सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किया है यदि आपको कोई जानकारी चाहिए तो इस नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

079-232-57942

FAQ :

Q : गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना किस राज्य ने शुरू की है?

Ans : गुजरात राज्य में।

Q : गुजरात से पोषित माता स्वस्थ बाल योजना में कितने दिनों तक राशन होता है?

Ans : 1000 दिनों तक।

Q: गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना में क्या-क्या राशन मिलता है ?

Ans : 1 किलो अरहर दाल, 2 किलो चना दाल ,‌1 किलो खाद्य तेल ।

Q : गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना का क्या हेल्प लाइन नंबर है?

Ans : 079-232-57 942

Q : गुजरात सुपोषित माता स्वस्थ बाल योजना में आवेदन प्रक्रिया क्या है?

Ans :  सरकार ने कोई भी वेबसाइट जारी नहीं की है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी ले सकते है।

 

 

 

Leave a Comment