Paytm Postpaid Kya Hai | How to Delete Paytm Postpaid (2023)

How to delete Paytm Postpaid: Paytm postpaid Service, Paytm की ओर से दी गई एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से  पेटीएम धारक को कंपनी की तरफ से इस सुविधा को एक्टिव होने पर एक निश्चित रकम उधार के रूप में Paytm postpaid account में डाल दी जाती है।

जिसका इस्तेमाल वह अपने बिल पेमेंट, सामान खरीदने और कई सुविधाओं में कर सकता है। महीने के अंत में 1 तारीख को इसका बिल जनरेट हो जाता है। 7 तारीख तक इस बिल का भुगतान करना होता है।

डिजिटल पेमेंट की भारतीय कंपनी Paytm ने अपने पेटीएम पोस्टपेड के नाम से यह सुविधा शुरू की है। इसमें आपको महीने भर बिना पैसों की खरीदारी करने और महीने के अंत में पूरा बिल चुकाने की सुविधा मिल जाती है।

हम आज अपने इस लेख में Paytm postpaid service क्या है और Paytm postpaid service के क्या क्या फायदे हैं। इसका उपयोग कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से समझाएंगे।

अगर आपकी सामर्थ्य महीने के अंत में बिल चुकाने की नहीं है। यह भी बताएंगे कि आप पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट को बंद कैसे करें (How to close Paytm postpaid Account)।

पेटीएम पोस्टपेड सेवा क्या है? (Paytm postpaid kya hota hai)

पेटीएम पोस्टपेड सेवा Paytm की तरफ से एक उधार रकम देने की सुविधा है जिसमें आप एक महीने तक बिना पैसो के Paytm loan ₹60000 तक का सामान खरीद सकते हैं।

यह ₹60000 फिक्स नहीं है अगर आपकी सिविल डाउन है तो आपको कम लिमिट Paytm loan 20000 भी दी जा सकती है। फाइनेंस की भाषा की बात करें तो इसे Buy now, pay later भी कहते हैं।

जब आप अपने Paytm App पर इस सर्विस का रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो आपको पूरे महीने की लिमिट सेट की जाती है और उतनी रकम आपके खाते में डाल दी जाती है। फिरअगले महीने की 1 तारीख को बिल जनरेट होता है और यह बिल आपको अगले महीने की 7 तारीख तक जमा करना होता है।

इस पेटीएम पोस्टपेड की रकम का इस्तेमाल आप दुकानों पर सामान खरीदने मोबाइल रिचार्ज करने, डीटीएच रिचार्ज करने में, बिजली का बिल चुकाने में, फिल्म ट्रेन का टिकट बुक करने में, पेट्रोल, डीजल भरवाने में आदि कर सकते हैं। अगर आप 7 तारीख तक बिल का भुगतान नहीं करते हैं। तब आप पर पेनल्टी भी लगेगी।

How to deactivate Paytm Postpaid

पेटीएम पोस्टपेड के लिए आवश्यक योग्यताएं

  • पेटीएम पोस्टपेड की सर्विस एक्टिवेट करवाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 20 से अधिक होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड नंबर होना चाहिए।
  • आपके पास पैन कार्ड नंबर होना चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

पेटीएम पोस्टपेड सेवा कैसे चालू करें

  • अपने मोबाइल पर पेटीएम एप इंस्टॉल करना होगा । पेटीएम एप इंस्टॉल करने के बाद आपको इस रजिस्टर्ड करना होगा और मोबाइल नंबर और पिन सेट करना होगा।
  • फिर इसको अपने बैंक अकाउंट से अटैच करना होगा।
  • फिर इसकी केवाईसी पूरी करनी होगी। 
  • इसके बाद  पेटीएम की सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • इसके बाद आप पेटीएम पोस्टपेड पर क्लिक करें। इसके बाद यह आपसे पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि पूछेगा।
  • पैन नंबर, जन्मतिथि वेरीफाई होने पर आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें।
  • अब यह आपके पैन नंबर के द्वारा आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा और उसके बाद ही आपके सिविल स्कोर के अनुसार ही आप की लिमिट सेट करेगा।
  • लिमिट सेट करने पर तुरंत ही पैसा आपके पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट में शो करने लगेगा।

पेटीएम पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं

  • देश भर में 5 लाख से अधिक दुकानों स्टरों पर पेटीएम के भुगतान की सुविधा है। दुकान पर सामने लगे पेटीएम बारकोड को स्कैन करके आप पेमेंट कर सकते हैं।
  • घरेलू सुविधाओं के बिलों का भुगतान आप कर सकते हैं जैसे बिजली का बिल, पानी का बिल, डाटा कार्ड, केबल टीवी, फास्ट ट्रैक, मकान किराया, स्कूल की फीस, मेट्रो टोल टैक्स।
  • आप इसके द्वारा ट्रेन, हवाई जहाज की टिकट भी बुक कर सकते हैं
  • टैक्सी सेवा की बुकिंग भी कर सकते हैं।
  • इसके द्वारा आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और जोमैटो आदि से अपना खाना भी मंगा सकते हैं।

पेटीएम सर्विस के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर

पेटीएम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 0120 4456456 पर संपर्क कर सकते है।

पेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें (How to delete Paytm Postpaid Account)

यदि आपने अपने पेटीएम ऐप पर पेटीएम पोस्टपेड सुविधा एक्टिवेट करवा ली है। आप 1 से 7 तारीख तक बिल जमा करने में असमर्थ हैं और आपके ऊपर पेनल्टी लग जाती है तो आप उन सारी पेनल्टी को चुका कर अगले महीने पर आप अपना  पेटीएम पोस्टपेड अकाउंट बंद करवा सकते हैं।

इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा।

How to deactivate Paytm Postpaid

पेटीएम पोस्टपेड को कैसे बंद करें

  • सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद आपको पेटीएम आइकॉन पर क्लिक करें। यहां पर एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा।
  • इस ड्रॉप डाउन मेनू पर  हेल्प एंड सपोर्ट पर टाइप करें।
  • सर्विसेज में जाकर पोस्टपेड का विकल्प चुने।
  • इसके बाद कस्टमर केयर से बात करें और इस सर्विस को डीएक्टिवेट करवाने के बारे में कहे। यह अगले महीने की 7 तारीख के बाद अपने आप डीएक्टिवेट हो जाएगी।

Leave a Comment