ICC Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला वनडे मैच शुक्रवार 22 सितंबर को संपन्न हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। केएल राहुल लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। हालांकि इससे पिछला मैच भी उन्होंने खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 276 रन का लक्ष्य भारत को दिया। इसके जवाब में भारत की टीम ने 50 ओवर से पहले ही 281 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीनों फॉर्मेट में अपना पहला स्थान प्राप्त कर लिया।
यह फॉर्मेट चाहे हो या टेस्ट हो सब में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है किस तरह एक ही मैच में तीनों फॉर्मेट में नंबर वन का किताब पाना आसान तो नहीं था। परंतु टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स की कड़ी मेहनत का इसमें अहम योगदान रहा। एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंचने वाली भारत की टीम दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऐसा किया था अगस्त 2022 में एक साथ टेस्ट वनडे और t20 में यह टीम पहले पायदान पर थी।
पाकिस्तान को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद वनडे में भारत के 116 रैंकिंग पॉइंट हो गए हैं। उसने पहले स्थान हासिल करते हुए पाकिस्तान को नीचे धकेल दिया है। पाकिस्तानी टीम को 115 अंक प्राप्त हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी तीसरे स्थान पर कायम है। उसके 111 रेटिंग पॉइंट है।
ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में नंबर वन टीम नहीं रही
ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व कप में नंबर वन टीम के तौर पर नहीं जाएगी। भारतीय टीम इस समय मजबूत फॉर्म में चल रही है अगर किसी भी कारणवश ऑस्ट्रेलिया बाकी दो वनडे मैच जीत भी जाती है तो फिर भी वह टॉप पर तो पहुंच नहीं पाएगी। हालांकि भारत ICC Ranking में पहले स्थान से जरूर नीचे आ सकता है और पाकिस्तान शीर्ष पर पहुंच सकता है लेकिन किसी भी परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में नंबर वन टीम के तौर पर नहीं जाएगी।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच (IND vs AUS Highlights)
मोहाली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में अपने सभी 10 विकेट होकर 276 रन बनाए इसमें डेविड वार्नर ने 52 जब इंग्लिश में 45 और इसकी स्मिथ में 41 रन की पारी खेली।
इस मैच में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए ऋतुराज गायकवाड और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत डिकर 142 रन जोड़े ऋतुराज ने 71 रन और शुभमन गिल ने 74 रन की पारी खेल। कप्तान केएल राहुल ने ₹49 में ओवर में छक्का लगाकर इंडिया को जीत दिलाई।