IND vs BAN Asia Cup 2023

IND vs BAN Asia Cup 2023: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। विश्व कप और खिलाड़ियों के वर्कलोड और चोटिल होने के डर को देखते हुए रोहित ने यह फैसला लिया। हिटमैन फाइनल से पहले अपने खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहते हैं।

IND vs BAN Asia Cup 2023

 एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव यह मैच नहीं खेल रहे हैं।

IND vs BAN Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी।

बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

बांग्लादेश  के तंजीद हसन और लिटन दास क्रीज पर हैं। पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने पांच रन दिए।

बांग्लादेश को तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड किया। लिटन खाता भी नहीं खोल सके। चौथे ओवर में 15 के स्कोर पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा।

शार्दुल ठाकुर ने तंजीद हसन को क्लीन बोल्ड किया। वह 12 गेंदों में 13 रन बना सके। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर शार्दुल को सफलता मिली। इससे पहले तीसरे ओवर में शमी ने लिटन दास को बोल्ड किया था।बांग्लादेश को छठे ओवर में 28 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा।

शार्दुल ठाकुर ने अनामुल हक को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। अनामुल 11 गेंदों में चार रन बना सके।  10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर 44 रन बना लिए हैं। फिलहाल मेहदी हसन मिराज सात रन और शाकिब अल हसन 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

10वें ओवर में तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने दो कैच छोड़ दिए। 14वें ओवर में 59 के स्कोर पर बांग्लादेश को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मेहदी 28 गेंदों में 13 रन बना सके।

IND vs BAN Asia Cup 2023

बांग्लादेश को 34वें ओवर में पांचवां झटका लगा। ड्रिंक्स ब्रेक के बाद शार्दुल ठाकुर ने कप्तान शाकिब अल हसन को अपनी जाल में फंसा लिया और बोल्ड कर दिया।35वें ओवर में 161 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने शमीम हुसैन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह एक रन बना सके। इस विकेट के साथ वनडे में जडेजा के 200 विकेट पूरे हो गए हैं।वह इस मुकाम को छूने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज हैं।193 रन के स्कोर पर बांग्लादेश के सात विकेट गिर चुके हैं।

तौहिद हृदॉय 81 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। 238 रन के स्कोर पर बांग्लादेश का आठवां विकेट गिरा है।

नसुम अहमद 45 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। प्रसिद्ध की यॉर्कर गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर स्टंप पर जा लगी। आठ विकेट के नुकसान पर बांग्लादेश का स्कोर 250 रन के पार जा चुका है। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने आठ विकेट खोकर 265 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा 80 रन का योगदान कप्तान शाकिब अल हसन ने दिया।

तौहिद हृदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। प्रसिद्ध, अक्षर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला। जडेजा इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए।

IND vs BAN Live: कप्तान रोहित खाता खोले बिना पवेलियन लौटे

266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं

17 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। तिलक वर्मा नौ गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तंजिम हसन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।

अब शुभमन गिल और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। भारतीय टीम ने 266 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पावरप्ले में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं।

To Be Continue…………

Leave a Comment