IND vs PAK Asia Cup Highlights: एशिया कप 2023 के सुपर 4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बड़े अंतर 228 रन से धोया। इस मैच में जीत के साथी टीम इंडिया अब सुपर 4 में पहुंच चुकी है। इस मैच में बारिश ने बहुत व्यवधान डाले लेकिन फिर भी मैच दो दिन में पूरा हो गया। इस मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की है और पाकिस्तान टीम को मानसिक रूप से विकृत बना दिया है।
इस मैच में टॉस बाबर आजम ने जीता लेकिन फिर भी बाबर आजम ने बोलिंग को ही चुना। इसके जवाब में भारत की टीम दो विकेट खोकर 356 बना सकी जबकि पाकिस्तान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना पाई और मैच 228 रन से हार गई। इस मैच में हारिश रऊफ और नसीम साह बल्लेबाजी के लिए नहीं आए। ऐसे में पाकिस्तान की पारी 128 रन पर 8 विकेट के नुकसान पर सिमट गई।
मैच से पहले जहां लोग भारतीय टीम को कमजोर समझ रहे थे और उसकी बोलिंग ऑर्डर को बहुत ही नीचे दर्ज का समझ रहे थे। उनको भी यह समझ आ गई कि भारत की ना तो बोल ही कमजोर है ना ही बैटिंग कमजोर है। चोट के बाद काफी समय के बाद लौटे केएल राहुल ने इस मैच में धमाका कर दिया और विराट कोहली जिनको की यह समझा जाता था कि अब इनके दिन लद गए उन्होंने भी शतक मार कर सबको यह बता दिया कि अभी शेर बूढ़ा नहीं हुआ है।
IND vs PAK Asia Cup Highlights
जसप्रीत बुमराह काफी समय बाद लौटे हैं फिर भी बुमराह की अगवाई में सिराज हार्दिक और शार्दुल सभी ने कमाल का प्रदर्शन किया। स्पिन विभाग में कुलदीप ने अकेले ही विकेट लेने की जिम्मेदारी संभाली और पाकिस्तानी बल्लेबाज़ उन्हें नहीं झेल पाए। टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग और राहुल की विकेट कीपिंग पर अभी और काम करना है क्योंकि इस मैच में उन्होंने कई कैच छोड़ें थे।
विराट कोहली और केएल राहुल का जलवा
मैच से पहले विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लोगों में काफी असमंजस था क्योंकि पिछले मैच मैं जिस प्रकार वह शाहीन अफरीदी का शिकार हुए थे। उससे यह लग रहा था कि यह अब अफरीदी को झेल नहीं पाएंगे। जबकि रोहित शर्मा का विकेट भी कुछ इसी तरीके से चटका था तो बैट्समैन से उम्मीद कम ही थी। उनमें ऐसा लग रहा हार्दिक पांड्या और बीच में से कोई और ऐसा निकलेगा जो की मैच को कड़ी टक्कर देगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली से उम्मीद कम ही लग रही थी। लेकिन फिर भी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दिखा दिया कि अभी उन में दम बाकी है। भारत ने दो रन के अंतराल में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गवा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान के पास वापसी करने का मौका था। इसके बाद दोनों ने संभाल कर बल्लेबाजी की और पिच पर नज़रें जमाई रखी।
तभी बारिश आ गई और लगभग 24 घंटे बाद फिर से बल्लेबाजी के लिए आए। इसके बाद भी दोनों ने वहीं से शुरुआत की जहां से पिछला मैच छोड़ा था। दोनों ने 71 गेंद पर 50 रन जोड़े और फिर शतकीय साझेदारी की। इसके बाद दोनों ने तेजी से रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। इस जोड़ी ने 194 गेंद पर 223 रन की नाबाद साझेदारी की।
इस मैच में विराट इतना संभाल कर खेल रहे थे कि उन्होंने अपना पारंपरिक खेल खेल और भाग कर ही ज्यादा रन बनाए। उन्होंने पारी की शुरुआत में बाउंड्री के जरिए कम ही रन बनाए। विराट ने 55 गेंद में अपना अर्ध शतक पूरा किया लेकिन इसमें सिर्फ चार चौके शामिल थे और उनका शतक सिर्फ 84 गेंद में हुआ लेकिन उसमें भी 6 चौके और दो छक्के ही शामिल हो पाए थे।
जबकि 58 रन बनाने वाले गिल 10 चौके लगाकर आउट हुए थे यानी इससे साफ लग रहा था कि अगर आप बड़े शॉट मारोगे तो क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाओगे। अंत में विराटने तेजी से रन बनाए और 94 गेंद पर 9 चौके और तीन चौकों की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आखिरी तीन गेंद में 14 रन और बटोरे।
वहीं अगर राहुल की बात करें तो राहुल ने काफी समय बाद वापसी की है उनकी फिटनेस और फार्म पर सवाल उठ रहे थे। उन्होंने सभी का बखूबी जवाब दिया और सबके मुंह पर ताले लगा दिए। वह बल्लेबाजी के लिए विराट के साथ आए लेकिन उनसे पहले और शतक लगाया।
भारत के दो विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन राहुल ने नियमित अंतराल पर चौके लगाएं और टीम इंडिया को दबाव नहीं बनने दिया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कोहली की भी मदद की। जब कोहली ने रफ़्तार पकड़ी तो राहुल शांत हो गए और उन्हें तेजी से रन बनाने का मौका दिया । 106 गेंद पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे।
कुलदीप की फिरकी
टीम इंडिया में वापसी के बाद कुलदीप यादव भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से रहे हैं। इस मैच में भी उन्होंने यह साबित किया कि वह पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही आक्रामक रहेंगे।
वह पाकिस्तान के इस मैच में 18 में ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और इस समय तक पाकिस्तान के तीन सबसे बेहतरीन बल्लेबाज आउट हो चुके थे लेकिन फखर ज़मान को भीआंकना चाहिए। वह इस समय क्रीक पर से कुलदीप ने फखर ज़मान को ही अपना सबसे पहला शिकार बनाया।
इसके बाद उन्होंने आगा सलमान, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद और फहीम अहमद को भी पवेलियन भेज दिया। कुलदीप ने 25 रन देकर 5 विकेट झटके विश्व कप में भारत के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
बुमराह, सिराज का धमाका
इस मैच से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों को सबसे बेहतर माना जाता था और भारत को इतना काम आँका जा रहा था कि वह भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक नहीं टिकने देंगे।
भारत के जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर भी काफी सवाल था लेकिन जब जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से भारत लौटे तो यह कयास लगाया जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह को टीम से निकाल दिया है लेकिन जब जसप्रीत बुमराह बॉलिंग के लिए उतरे तो उन्होंने इसका जवाब अपनी बोलिंग से दे दिया।
बुमराह ने पहले इमाम उल हक को आउट किया फिर दुनिया के नंबर वन वनडे बल्लेबाज कहीं जाने वाले बाबर आजम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और बाबर आजम कई बार आउट होने से बचे।
बुमराह ने पावर प्ले में पांच ओवर किया और 18 रन देकर एक विकेट भी चटकाए। उनके इस धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ टिक नहीं पा रहे थे और मात्र 11वीं ओवर में हार्दिक ने बाबर को भी पवेलियन भेज दिया। सिराज ने दूसरे छोर पर बुमराह का खूब साथ दिया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रनों के लिए मोहताज बना दिया। भले ही नई गेंद से विकेट नहीं मिला लेकिन उनकी गेंदबाजी कमाल की थी।
हार्दिक पांड्या “The Terror of Pakistan”
शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या को भारतीय गेंदबाजी की कमजोर कड़ी माना जा रहा था लेकिन इन दोनों का प्रदर्शन इसके उलट ही रहा । हार्दिक ने पहले ही ओवर में बाबर आजम को प्लान के तहत क्लीन बोर्ड कर दिया। वही शार्दुल ठाकुर ने भी रिजवान को छोटे स्कोर पर आउट किया। इन दोनों ने बाबर रिजवान को छोटे स्कोर पर पवेलियन भेज कर यह बता दिया कि उनकी बोलिंग भी अभी धारदार है।
रोहित और शुभमन गिल का हमला
मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम के बॉलिंग करने वाले खिलाड़ी शहीन अफ़रीदी यह सोच रहे थे कि रोहित शर्मा और सुमन गिल को तो मिनट में आउट कर देंगे लेकिन हुआ इसका उल्टा। दोनों ने पावर प्ले में 61 रन बनाए पहले विकेट के लिए दोनों ने 100 गेंद पर 121 की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय बल्लेबाज शुरू हो गए। रोहित और गिल दोनों अर्थशतक लगाकर आउट हुए। तब तक दोनों ने शाहीन अफरीदी को यह बताने पर मजबूर कर दिया की तेरी बोलिंग उनके सामने कुछ नहीं है।
शाहीन का जादू मिट्टी में मिल गया
इस मैच से पहले शाहीन अफरीदी को भारत के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा था और पिछले मैच में शाहीन की बोलिंग चल गई थी। जिसके चलते शाहीन में भी उल्टा सीधा बयान देना शुरू कर दिया कि यह तो मेरा सबसे बढ़िया स्पेल नहीं है और आगे देखना क्या-क्या होगा। लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही अफरीदी के खिलाफ बड़े शॉट खेले और शाहीन अफरीदी को मेंटली डिस्टर्ब कर दिया और अब उसको समझ नहीं आ रहा था कि मैं किस प्रकार की बोलिंग करें।
शाहीन की शुरुआती तीन ओवर में भारत ने 31 रन बटोरे। ऐसे में कप्तान बाबर आजम को अपने बेहतरीन गेंदबाज को हटाना पड़ा। अब भारत समझ चुका था कि पाकिस्तान अब दबाव में आ चुका है। इसके बाद शाहीन ने गिल को आउट किया । भारतीय बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ 79 रन बटोरे। शाहीन के दिमाग से भी बहुत अच्छे बॉलर होने का घमंड अब दूर हो चुका होगा।
पाकिस्तान की बदकिस्मती
हारिश रऊफ पाकिस्तान के सबसे अहम गेंदबाजों में गिने जाते हैं। शाहीन के फ़ैल होने के बाद पहले दिन पांच ओवर में वह कुछ खास तो नहीं कर पाए लेकिन दूसरे दिन उनसे काफी उम्मीदें थी।
मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वह दूसरे दिन मैदान पर नहीं आए और उनकी जगह इफ्तिखार अहमद को पांच ओवर करने पड़े और शाहीन के ओवर की भी चार गेंद इफ्तार ने फेंकी और उन्होंने 34 गेंद पर 52 रन लुटा दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए।
पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इस मैच में कई ऐसे काम किये जो उन्हें नहीं करने चाहिए थे। फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों पर पाकिस्तान ने खराब प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने इस मैच में जो अतिरिक्त रन दिए। इसमें आठ वाइड और 1 नो बाल भी शामिल थी।
इसी नो बॉल की वजह से भारत का स्कोर 350 रन के पार पहुंचा। पाकिस्तान की फील्डिंग भी इस मैच में बेहद खराब थी। दूसरे ही ओवर में शहीन अफ़रीदी ने थर्ड मैन पर गिल का कैच छोड़ दिया। वह काफी देरी से गेंद की तरफ भाग समय रहते गेंद तक नहीं पहुंच पाया।
इसके बाद आठवीं ओवर में पहली स्लिप पर किसी ने उनका कैच पकड़ने की कोशिश की नहीं की। 49 वे ओवर में इफ्तिखार अहमद राहुल का मुश्किल कैच नहीं पकड़ सके। जब राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो दोनों ने भाग कर काफी रन बटोरे। इस दौरान भी पाकिस्तान की फील्डिंग कुछ खास नहीं दिखी।