IND vs PAK Asia Cup Reserve Day: एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाले एशिया कप के सुपर फॉर मुकाबले के लिए नियमों में बदलाव किया है।
IND vs PAK Asia Cup Reserve Day
अगर रविवार को होने वाले मैच में बारिश ने मैच को बिगाड़ा तो रिज़र्व डे पर मुकाबला होगा। एशिया कप में पहले यह नियम नहीं था। दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के लिए इस नियम को शुक्रवार को एसीसी ने जोड़ा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को ग्रुप राउंड का जो मैच खेला गया था। वह बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत और पाकिस्तान मैच सुपर 4 में एकमात्र ऐसा मुकाबला है जिसके लिए रिज़र्व डे रखा गया है। सुपर 4 के लिए पहले यह सुविधा नहीं थी। इसके साथ-साथ 17 सितंबर को होने वाले फाइनल मैच के लिए भी एक रिज़र्व डे रखा गया है।
कोलंबो में मैच के दौरान बारिश के आसार
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित और प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। यहां तक की मैच की मेजबानी की वापसी पर भी बात बन गई थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब एशिया कप के बचे हुए सारे मुकाबला यही खेले जाएंगे।
मैच रद्द होगा तो क्या
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मुकाबला रद्द होता है तो रिज़र्व डे पर दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे पर भी मुकाबला नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा।
वैसे मौसम के आंकड़े की बात करें तो मैच के दिन बारिश की संभावना 90 फ़ीसदी है और रात में आंधी तूफान के भी पूरे आसार हैं दिन के मुकाबले में रात में बारिश तेज हो सकती है। इसके असर 96 फ़ीसदी तक है रात में बादल छाए रहने की उम्मीद 98 फ़ीसदी है।