IND vs PAK KL Rahul: भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने चोट के बाद एकदम धमाकेदार वापसी की है जिसकी लोगों को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 में शानदार शतक लगाया है।
राहुल में कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में सोमवार को 60 गेंद पर अर्ध शतक पूरा किया और 100 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। यह मुकाबला रविवार को ही शुरू हुआ था लेकिन बारिश ने इसमें व्यवधान डाला जिससे रिज़र्व डे पर मैच पूरा किया गया।
IND vs PAK KL Rahul
राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया है। इससे पहले वनडे में इस टीम के खिलाफ 2019 विश्व कप के दौरान मैनचेस्टर में खेले थे।
तब राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे में यह उनका छठा शतक है। इससे पहले 17 मार्च 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 रन से ज्यादा की पारी खेली थी। राहुल ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 75 रन की पारी खेली।
राहुल ने इस मैच में 111 रन की नाबाद पारी खेली और विराट कोहली के साथ 233 रन की शानदार साझेदारी की। उनकी शानदार पारी के चलते टीम इंडिया 356 रन बनाने में सफल रही। इस पारी के दौरान राहुल ने वनडे क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर दिए।