IND vs PAK Virat Break Tendulkar Record: सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड से दो कदम दूर विराट कोहली

IND vs PAK Virat Break Tendulkar Record: एशिया कप के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला गया। बारिश के कारण मैच तो रुका लेकिन दूसरे दिन रिज़र्व डे रखा गया था। उस दिन मैच पूरा खेल दिया गया।

भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 47 वां शतक है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से दो कम ही दूर हैं।

IND vs PAK Virat Break Tendulkar Record

तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं कोहली ने 278 मैच में 47 शतक लगाए हैं कोहली ने 267 भी पारी में ही 47 शतक लगा दिए वहीं सचिन ने इसके लिए 435 पारियां खेली थी

एशिया कप में विराट को अभी कम से कम दो मैच और खेलने है अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो उन्हें तीन मुकाबले मिलेंगे ऐसे में वह इस टूर्नामेंट के दौरान ही तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं।

रोहित शर्मा काफी पीछे

अगर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बात की जाए तो तेंदुलकर और कोहली के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वालों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है

IND vs PAK Virat Break Tendulkar Record

रोहित ने 247 मैच में 30 और पोंटिंग ने 375 मैच में 30  शतक लगाए हैं। रिकी पोंटिंग संन्यास ले चुके हैं अब इन दोनों के बीच में पांचवें स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनत जयसूर्या है सनत जयसूर्या ने 445 मैच में 28 शतक लगाए हैं।

विराट कोहली ने की अमला की बराबरी

विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया है वह किसी एक ग्राउंड पर लगातार सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम अमला के बराबर पहुंच गए हैं अमला ने सेंचुरियन में सबसे ज्यादा चार शतक लगाए थे कोहली के अब कोलंबो के आर  प्रेमदास स्टेडियम में चार शतक हो गए हैं।

Leave a Comment