IND vs PAK Weather Report: एशिया कप के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को होने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले 2 सितंबर को ग्रुप राउंड में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया।
इस मैच में भारतीय पारी को तो खेलने का मौका मिल गया था लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरू भी नहीं हो पाई थी और बारिश शुरू हो गई और बंद होने का नाम नहीं ले रही थी जिससे अंपायरों ने आपस में बात करके मैच को रद्द कर दिया।
IND vs PAK Weather Report
अब ऐसी उम्मीद है कि शायद 10 दिसंबर रविवार को भी तेजी से बारिश हो और मैच फिर से रद्द हो जाए और जिसके कारण दर्शक मैच का आनंद नहीं प्राप्त हो।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है।
यहां तक की अब ऐसी भी उम्मीद लगाई जा रही है कि मैच की मेजबानी भी वापस हो। मैचों को अब हब्बनटोटा या दांबुला में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है। अब एशिया कप के सारे मुकाबला यही खेले जाएंगे।
क्या है मौसम का पूर्वानुमान
एक्यूवेदर वेबसाइट के मुताबिक मैच के दिन बारिश की संभावना 90 फ़ीसदी है। रात में आंधी तूफान के भी पूरे आसार हैं। दिन के मुकाबले में रात में बारिश तेज हो सकती है।
इसके आसार 96% तक बताए गए हैं। रात में बादल छाए रहने की उम्मीद है और यह उम्मीद 98 फ़ीसदी है। weather.com ने भी बारिश की संभावना 90 फ़ीसदी तक बताई है।
सुपर 4 में पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में एक मैच खेल चुकी है। उसने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश को हराया था। उसकी नजर अब दूसरी जीत पर भी होगी। वहीं भारतीय टीम का सुपर 4 में यह पहला मैच होगा। श्रीलंका की टीम एक भी मैच इस राउंड में नहीं खेली है। पाकिस्तान के एक मैच में दो और बांग्लादेश के शून्य अंक हैं।