IND vs PAK World Cup: कुछ महीनों से जब से एशिया कप की शुरुआत के बारे में बातें हुई है। तब से पाकिस्तान को मान लो कोई बटेर मिल गया हो। इस तरीके से रोजाना उसका नया नया ड्रामा सामने आ रहा है। वैसे पाकिस्तान की कोई पूछ नहीं होती है लेकिन इस माध्यम से उसकी पूछ हो रही है तो वह उसे पूरी तरीके से भुनाना चाह रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप में ज्यादा मेजबानी को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू कर दिया है जबकि इससे कुछ दिन पहले तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के आधार पर कम मैचों की मेजबानी को लेकर तैयार था। और यह हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान का ही बनाया गया था।
IND vs PAK World Cup 2023
पाकिस्तान सरकार इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में भी अपनी टीम को भारत में भेजने में आनाकानी कर रहा है। ऐसे में यह विवाद काफी हद तक बढ़ चुका है आईसीसी ने पाकिस्तान की टीम को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्होंने एग्रीमेंट किया है और वह अब पीछे नहीं हट सकते हैं।
इस पूरे मामले पर अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी बेतुका बयान सामने आया है उन्होंने पाकिस्तान की टीम को भारत भेजने का तो समर्थन किया ही है। साथ में एक पुराना विवादित बयान भी दिया है।
अफरीदी ने किया पुरानी घटना का जिक्र
शाहिद अफरीदी ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि भारत के बेंगलुरु में एक टेस्ट मैच के बाद उनकी टीम बस पर लोगों ने पत्थरबाजी की थी।
वह उस समय अब्दुल रज्जाक के साथ एक कार्यक्रम में गए हुए थे वहां उन्होंने कहा कि वह हमारे लिए एक प्रेशर वाला मैच था। हम तब चौके और छक्के की बरसात कर रहे थे लेकिन स्टेडियम में कोई भी हमारे लिए ताली नहीं बजा रहा था। अगर अब्दुल रज्जाक को याद हो तो हमने बेंगलुरु में टेस्ट में जीता था। हमारी बस पर लोगों ने कई जगह पर पत्थर फेंके थे।
शाहिद अफरीदी का दिमाग लगाया ठिकाने
हालांकि अफरीदी का यह बयान झूठा साबित हो रहा है क्योंकि अफरीदी जिस टेस्ट की बात कर रहे हैं। वह 2005 में खेला गया था तब पाकिस्तान की टीम ने बेंगलुरु में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 168 रन से जीत हासिल की थी।
मैच के बाद तब इस तरह की घटना की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। इतना ही नहीं पाकिस्तान के टीम को टेस्ट मैच के बाद अगले 20 दिनों तक भारत में ही रही थी। टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था और फिर 6 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली गई थी।
वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई थी फिर पाकिस्तान ने बाउंस बैक करते हुए अगले 4 में जीते और सीरीज 4-2 से अपने नाम की थी।
वर्ल्ड कप और एशिया कप को लेकर पाकिस्तान का दबाव
आईसीसी ने 27 जून को वर्ल्ड कप 2023 को लेकर शेड्यूल जारी किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस शेड्यूल से आपत्ति थी उन्होंने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जगह को बदलने की मांग की थी।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान से चेपक में और ऑस्ट्रेलिया से चिन्नास्वामी में नहीं खेलना चाह रहा था। आईसीसी और बीसीसीआई ने पीसीबी की मांगों को ठुकरा दिया था।
इसके बाद पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी ने बयान दिया था कि एशिया कप के लिए भारत को पाकिस्तान आना ही होगा नहीं तो हम भी वर्ल्ड कप के लिए न्यूट्रल वैल्यू की मांग करेंगे। इस पर बीसीसीआई ने पलटवार करते हुए साफ कर दिया था कि कुछ हो जाए टीम इंडिया-पाकिस्तान नहीं जाएगी।
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर
एशिया कप 31 अक्टूबर से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे जिनमें से सुपर 4 और फाइनल मैच भी शामिल है।
वहीं टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। पाकिस्तान को अपने घर पर भी 4 में से सिर्फ एक मैच खेलने को मिलेगा। शनिवार को पाकिस्तान ने एशिया कप में उनके देश में मैच बढ़ाने की मांग की थी। एशिया कप के बाद भारत में वर्ल्ड कप खेला जाना है। पाकिस्तान की टीम भारत में पांचवे जगह पर मैच खेलेगी।
इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता शामिल है। भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।