IND vs PAK: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ की खेले गए मुकाबले में जब सारे बड़े-बड़े खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाए। रोहित शर्मा बहुत जल्दी पवेलियन लौट गए। विराट कोहली भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। इसके बाद टीम इंडिया को जो सहारा मिला वह ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की तरफ से मिला। जहां ईशान किशन ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया और नंबर पांच की पोजीशन पर होते हुए भी वह हिट रहे।
वही विकेटकीपर बल्लेबाज ने 82 रन की दमदार पारी खेली थी और पाकिस्तान के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया था। हालांकि सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में ईशान को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। बाहर बैठने की वजह फिट हुए केएल राहुल हो सकते हैं।
ईशान किशन का मैदान पर बैठना
केएल राहुल पूरी तरीके से फिट हो चुके हैं। राहुल ने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में भी जमकर पसीना बहाया। ईशान के लिए चिंता की बात यह है कि राहुल ने विकेट कीपिंग की भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है सिर्फ इतना ही नहीं नंबर पांच की पोजीशन पर केएल राहुल का वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड भी दमदार रहा है।
ऐसे में 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अगर ईशान की जगह प्लेइंग इलेवन में राहुल का नाम हो तो भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी। पर ऐसा शायद ना हो क्योंकि जिस प्रकार ईशान किशन ने पाकिस्तान की मजबूत बोलिंग की धज्जियां उड़ाई थी। वह शायद कल राहुल ना कर पाए क्योंकि उसे समय बड़े-बड़े धुरंधर जिसमे रोहित शर्मा और विराट कोहली थे वह ताश के पत्तों की तरह ढह गए।
ईशान का धमाल
पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से जमकर पाकिस्तान के बॉलर की सांस फुलाई थी। ईशान किशन ने मात्र 81 गेंद पर 82 रन की शानदार पारी खेली। ईशान किशन ने मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की जिसके बूते भारतीय टीम अपना स्कोर 266 रन पर पहुंचने में सफल रही।
बारिश ने मजा किया किरकिरा
एशिया कप 2023 में यह दूसरा मौका होगा जब भारत पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे और दर्शकों को इस समय का बेसब्री से इंतजार रहता है। भारत-पाकिस्तान का मैच इतना रोमांचक होता है कि टिकटों की बिक्री चंद मिनट में ही हो जाती है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच भिड़ंत 2 सितंबर को हुई थी लेकिन तब बारिश ने पूरा मजाक क्र कर दिया था।
झमाझम होती बारिश के चलते पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी इनिंग भी नहीं खेल सकती थी हालांकि भारत की टीम को खेलने का मौका मिल गया था। तभी दोनों अंपायरों ने आपस में बात करके और दोनों टीमों के कप्तानों से बात करके मैच को रद्द कर दिया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया था। लेकिन इस बार भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश ज्यादा कुछ नहीं कर पाएगी क्योंकि अब एक रिजर्व डे का विकल्प खुला रखा है।