IND vs WI 1st Test: अश्विन ने 33वीं बार लिए पारी में पांच विकेट

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का प्रारम्भ डोमिनिका में बुधवार (12 जुलाई) को हुआ । टीम इंडिया ने इस सीरीज के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 संस्करण में अपनी जानदार शुरुआत भी की। पहले टेस्ट के पहले दिन भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया।

भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रन पर ही समेत कर रख दिया। इसके बाद भारत ने खेल समाप्त होने के समय बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए।  मैच में यशस्वी जायसवाल नाबाद हैं। वहीं, गेंदबाजी में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट प्राप्त किए। टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार यह कारनामा करके दिखाया।

पारी की शुरुआत करने रोहित और यशस्वी आये । दोनों ने अच्छे शॉट लगाए और कोई गलती नहीं की। यशस्वी 73 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं। वहीं, रोहित ने 65 गेंद पर 30 रन बना लिए हैं। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। भारत पहली पारी में वेस्टइंडीज से 70 रन पीछे है।

वेस्टइंडीज के कप्तान ने जीता टॉस

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने इस सीरीज में डेब्यू किया है। 21 साल के यशस्वी जायसवाल अपना पहला मैच खेलने उतरे। उन्हें रोहित शर्मा ने टेस्ट कैप दिया। वहीं, ईशान किशन को पहली बार टेस्ट खेलने का मौका मिला। वह विकेटकीपर केएस भरत की जगह चुने गए। विराट कोहली ने ईशान को टेस्ट कैप दी। 

अश्विन ने वेस्टइंडीज को दिए शुरुआती झटके

इस मैच में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। उसकी आधी टीम 76 रन पर पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज को पहला झटका रविचंद्रन अश्विन ने दिया। उन्होंने 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तेजनारायण चंद्रपॉल को आउट कर दिया।

WI vs IND 2023

चंद्रपॉल 44 गेंद पर 12 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद अश्विन ने कप्तान क्रेग ब्रैथवेट को पवेलियन भेज दिया। ब्रैथवेट का कैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने  लिया। वह 46 गेंद पर 20 रन ही बना सके। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने पहले और पारी के 20वें ओवर में टीम इंडिया को सफलता दिलाई। 

जडेजा को मिली दोहरी सफलता

वेस्टइंडीज को चौथा झटका रवींद्र जडेजा के द्वारा दिया गया। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। ब्लैकवुड ने 34 गेंद पर 14 रन बनाए। सिराज ने डाइव लगाते हुए उनका शानदार कैच लिया। ब्लैकवुड के आउट होते ही लंच की घोषणा कर दी गई। वेस्टइंडीज ने चार विकेट पर 68 रन बना लिए थे। लंच के तुरंत बाद विंडीज को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जोशुआ डी सिल्वा को आउट किया। जोशुआ 13 गेंद पर दो रन ही बना सके। वह विकेटकीपर ईशान किशन को कैच थमा बैठे।

एथनेज और होल्डर ने की पारी संभालने की कोशिश

76 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद डेब्यू करने वाले एलिक एथनेज और अनुभवी जेसन होल्डर ने पारी को संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। पहली पारी में वेस्टइंडीज के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। भारत को छठी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने जेसन होल्डर को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। होल्डर 61 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने अल्जारी जोसेफ को जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। जोसेफ ने 11 गेंद पर चार रन बनाए।

अर्धशतक से चूके एलिक एथनेज

एलिक एथनेज अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने डेब्यू मैच की पहली पारी में काफी देर तक संघर्ष किया। एथनेज 99 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया।

अश्विन ने एथनेज को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। जडेजा ने भारत को नौवीं सफलता दिलाई। उन्होंने केमार रोच को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद अश्विन ने जोमेल वॉरिकन को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया। रोच और वॉरिकन ने एक-एक रन बनाए। भारत के लिए अश्विन ने पांच और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

 

Leave a Comment