IND vs WI Live Streaming 2023: भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीती

IND vs WI Live Streaming: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बारिश ने पूरे खेल का मजा बेकार कर दिया।

इस मैच में बारिश ने पांचवें दिन का खेल पूरी तरीके से धो के रख दिया। इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस परिस्थिति में भारत को जीता हुआ दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा।

IND vs WI Live Streaming

IND vs WI Live Streaming 2023

भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीत लिया था। अब इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस मैच खेला जाएगा।

पांचवें दिन का खेल

इस मैच में को फायदे के तौर पर वेस्टइंडीज भी क्लीन स्वीप से बच गया। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त हासिल हुई ।

भारत की ओर से दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर घोषित कर दी थी और भारत को कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला था। यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट भी था।

IND vs WI Live Streaming

पांचवें दिन (सोमवार) बारिश ने अपना रौद्र रूप  दिखाया।  जबकि रविवार को भी बारिश हुई थी और खेल को काफी नुकसान पहुंचा था। इस कारण  से पांचवें दिन आधे घंटे पहले मैच को शेड्यूल रखा गया।

भारतीय समयानुसार शाम सात बजे मैच शुरू होना था, लेकिन तब से ही काफी बारिश हो रही थी। रात साढ़े नौ बजे के आसपास लंच लिया गया। तब बारिश रुक चुकी थी और कवर्स हटा लिए गए थे। मैच जैसे ही शुरू होने वाले था, बारिश ने फिर दस्तक दी और पिच को कवर्स से ढक दिया गया।

इस दौरान कई बार ऐसा हुआ कि कवर्स हटाए गए और तुरंत बारिश शुरू हो गई। ऐसे में देर रात तक इंतजार करने के बाद अंपायर्स ने पांचवें दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

IND vs WI Live Streaming

भारत की वेस्टइंडीज पर लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2002 में हार मिली थी। तब घरेलू मैदान पर विंडीज ने भारत को 2-1 से हराया था।

इसके बाद हुई नौ सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज के मैदान पर यह टीम इंडिया की यह लगातार पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है। 2019 में भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से, 2016 में चार मैचों की सीरीज में 2-0, 2011 में तीन मैचों की सीरीज में 1-0 और 2006 में चार मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।

WTC टेबल में भारत को नुकसान का गणित

यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के cycle  (2023-25) में भारत की पहली टेस्ट सीरीज थी। पहला टेस्ट जीतकर भारत ने 12 अंक प्राप्त कर लिए थे। टीम के एक टेस्ट जीतने पर 12 अंक हासिल होते हैं, जबकि मैच टाई होने पर छह अंक और मैच ड्रॉ होने पर चार अंक मिलते हैं। आखिरी दिन बारिश होने पर सबसे ज्यादा नुकसान तो भारत को ही हुआ ।

भारतीय टीम को चार अंक वेस्टइंडीज के साथ साझा करने पड़े। यदि पंचबे दिन का खेल होता, तो भारत के पास विंडीज को ऑलआउटकर कर दूसरा टेस्ट जीतने पर 12 अंक मिलते। ऐसे में WTC के इस cycle में भारत के कुल अंक 24 हो जाते और यह आगे टीम इंडिया की मदद करता।

यह टेस्ट ड्रॉ होने से भारत अब WTC 2023-25 चक्र की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसका पॉइंट पर्सेंटेज 66.67 और अंक 16 हैं। वहीं, पाकिस्तान एक जीत और 12 अंक 100 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया 26 अंक और 61.11 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ तीसरे और इंग्लैंड 14 अंक और 27.78 पॉइंट पर्सेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है।

पाकिस्तान की टीम अभी श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्ट उसने जीत लिया है। टीम दूसरा टेस्ट भी जीत लेती है तो भारत क़ो  काफी पीछे छोड़ जाएगी।

 

Leave a Comment