IND vs WI Test 2023 Highlights: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं। जिनमें से भारत ने पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त जीत हासिल की है। भारत ने पहले मैच में एक पारी और 141 रन से जीत हासिल की है। इस जीत के द्वारा भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अच्छी शुरुआत की है।
IN vs WI test live score
Table of Contents
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 429 रन बनाए। टीम इंडिया को इस मैच में 271 रन की बढ़त हासिल हुई।
वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई। इस तरीके से भारत ने पहले मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत में रोहित शर्मा की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से त्रिनिदाद मैं खेला जाएगा। भारत ने अपने देश से बाहर बड़ी जीत हासिल की है।
यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच
भारत के लिए इस मैच में यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली विराट कोहली ने इस मैच में अर्धशतक लगाया। टीम इंडिया को एक पारी में ही बल्लेबाजी का मौका मिला।
अगर गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में 5 विकेट झटके थे और दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट झटके। यशस्वी को पहली पारी में 171 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।
अश्विन ने बनाए रिकॉर्ड
इस मैच में अश्विन ने कुल 12 विकेट झटके। उन्होंने भारत के लिए आठवीं बार एक मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। अश्विन ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
हरभजन सिंह ने 5 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए थे। इसके अलावा अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ छठी बार पारी में 5 और उससे अधिक विकेट झटके हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज फ्लॉप
वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में क्रीज पर टिक नहीं पाया। इसके लिए एलिक नथनेज ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए।
जेसन होल्डर ने नाबाद 20 रन बनाए। जोमेल वारिकन ने 18, ऑलजारी जोसेफ ने 13 और जोशुआ डी सिल्वा ने 13 रन बनाकर आउट हो गए। रेमोन ने 11 रन बनाए, क्रेग ब्रेथवेट और तेज नारायण चंद्रपॉल ने सात सात रन बनाकर आउट हुए।
जर्मन ने 5 और रहकीम कॉर्नवाल 4 रन ही बना सके। केमार रोच अपना खाता नहीं खोल सके। भारत के लिए अश्विन के अलावा रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिए मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।
विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी
भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारियां खेली। यशस्वी ने 171 रन बनाए। यह उनका पहला डेब्यु मैच था। वहीं कप्तान रोहित ने 104 रन की पारी खेली।
विराट कोहली शतक नहीं बना पाए और 76 रन बनाकर आउट हो गए वहीं रविंद्र जडेजा ने 37 और ईशान किशन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभ्मन गिल ने 6 और अजिंक्य रहाणे ने 3 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच अल्जारी जोजफ, रहकीम कार्नवाल, जोमेल वारिकन और एलिक ने एक-एक विकेट लिया।