India Big Win Against Pak Asia Cup 2023: भारत की रनों के हिसाब से पाकिस्तान पर बड़ी जीत

India Big Win Against Pak Asia Cup 2023: भारत ने एशिया कप के सुपर फॉर राउंड में पाकिस्तान को 228 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। बारिश ने इसमें बड़ी बाधा डाली। रविवार को 10 सितंबर को यह मुकाबला शुरू हुआ। भारत ने इस खेल में पहले दिन 24 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिज़र्व डे रखा गया था।

India Big Win Against Pak Asia Cup 2023

भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन बना सकी। नसीम शाह और हारिश रऊफ चोट के कारण खेल नहीं सके। भारतीय टीम मंगलवार को सुपर 4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

India Big Win Against Pak Asia Cup 2023

सुपर चार में भारत का खाता खुल गया। भारत के खाते में दो अंक जुड़ गए हैं पाकिस्तान और श्रीलंका केभी दो-दो अंक है। विराट कोहली और 5 महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने सोमवार को पाकिस्तानी बोलिंग की धज्जियां उड़ा के रख दी। विराट कोहली और राहुल की बल्लेबाजी के सामने शहीन अफ़रीदी बॉलिंग करना भूल गए और वही नसीम शाह गेंदबाज एक विकेट के लिए तरस गए।

नतीजा यह हुआ कि दोनों बल्लेबाजों ने 194 में गेंद पर 233 रन की नाबाद पारी के लिए एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर दो विकेट पर 356 रन पहुंचा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2005 में विशाखापट्टनम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट पर 356 रन बनाए थे।

वही वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत इसी साल को 228 रन की है जबकि इससे पहले 2008 में मीरपुर में पाकिस्तान के ऊपर भारत की जीत 140 रन की थी। वहीं 2017 में बकिंघम में भारत की जीत 124 रन पर थी और वहीं 2019 मैनचेस्टर में केवल 89 रन से भारत-पाकिस्तान के ऊपर जीता था।

विराट कोहली के नाम कई रिकॉर्ड बने

विराट कोहली ने 94 गेंद पर नवाज 122 रन की पारी खेल रिकॉर्ड की झड़ी तो लगाई दी थी वह वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं राहुल ने 106 गेंद पर 111 रन बनाए रविवार को दो विकेट पर 147 रन बनाने के बाद बारिश के चलते खेल नहीं हो सका रिजल्ट डे पर यही से भारत ने पारी को आगे बढ़ाया। वहीं पाकिस्तान ने भी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हरीश रावत से गेंदबाजी नहीं करने का फैसला लिया।

विराट और राहुल ने शुरुआत में सावधानी पूर्वक खेलने के बाद पलटवार किया राहुल ने इसकी शुरुआत नसीम पर चौका लगाकर की इसके बाद इफ्तिखार पर छक्का और चौका लगाया उन्होंने 60 गेंद पर अपना अर्थ शतक पूरा किया।

विराट ने 84 गेंद पर लगाया शतक

विराट कोहली अपना अर्थ तक पूरा करने के बाद जबरदस्त रूप से सामने आए हैं विराट कोहली ने 50 रन 29 गेंद परी बना डाले उनकी खास बात यह रही कि वह बाउंड्री से कम और विकटन के बीच दौड़ लगाकर ज्यादा रन बना रहे थे नसीम साहब और विकेट के सामने लगाए गए उनके छक्के ने t20 विश्व कप में राहु पर लगाई गई छक्के की याद दिला दी। यह वनडे क्रिकेट में उनका 47 व अर्ध शतक रहा। वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से महज दो शतक दूर खड़े हैं कुछ समय पहले तक शतक के लिए तरस रहे विराट बीते 1 वर्ष में 7 शतक की लगा पाए हैं। विराट कोहली ने 84 गेंद पर अपना शतक पूरा किया इससे पहले राहुल ने 100 गेंद में अपना वनडे का छठा शतक लगाया है।

अंतिम 10 ओवर में बने 109 रन

भारत का 40 ओवर में स्कोर दो विकेट पर 247 हो गया था लेकिन अंतिम 10 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 109 रन और जोड़ डालें। शाहीन अफ़रीदी ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 35 रन देकर चार विकेट झटके थे।

सोमवार को 5 ओवर में 42 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाया। शाहीन ने इस मैच में 10 ओवर में 79 रन दिए और एक विकेट लिया। नसीम शाह अपना अंतिम ओवर पूरा नहीं कर पाए और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़ पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया।

कुलदीप ने दिखाया दम

पाकिस्तान के  बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंद को सही से पढ़ ही नहीं पा रहे थे। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लिए उसके अलावा जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके

भारत के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरीके से फेल नजर आ रहे थे। फखर ज़मान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। वहीं कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच पाया।

Leave a Comment