India Team for World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप टीम घोषित

India Team for World Cup:विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयन समिति ने 15 सदस्य टीम की घोषणा की है। भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चेन्नई में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी।

मुख्य चयनकर्ता ने राहुल को बताया फिट

मुख्य चयन करता अजीत अगरकर ने कहा ,हमारे सामने खिलाड़ियों की चोट समस्या थी लेकिन सही समय पर श्रेयस और राहुल फिट हो गए हैं। कई नाम पर पर चर्चा हुई लेकिन आपको टीम के संतुलन के हिसाब से सबसे बेहतरीन टीम चुनी होती है। लोकेश राहुल अच्छी लय में है।

वह बेंगलुरु में अच्छे दिख रहे थे लेकिन एशिया कप से पहले चोटिल हो गए। इस बारे में एशिया कप के बारे में बताया गया की 50 ओवर में आप एक ऑफ स्पिनर चाहते हैं लेकिन यह सबसे संतुलित टीम है। हमने जिन गेंदबाजों का चयन किया है उनमें काफी खुशी है।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव

रोहित शर्मा का बयान

T20 में आपके पास रणनीति बनाने या नए प्लान के बारे में सोने का समय नहीं होता है। यह सिर्फ हमारे साथ नहीं है। यह हर टीम के साथ है। हर विश्व कप में ऐसा होता है कि कोई ना कोई खिलाड़ी टीम में जगह नहीं  बन पाता है।

India Team for World Cup

हमें सबसे बेहतरीन टीम चुनी होती है। ऐसे में किसी न किसी को टीम से बाहर रखना पड़ता है। हमें टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई की जरूरत होती है हमने पिछले कुछ वर्षों में यह महसूस किया है कि हमारी टीम में इसकी कमी है।

 

Leave a Comment