Jan Samarth Portal : केंद्र की मोदी सरकार अपने देश के नागरिकों के कल्याण के लिए तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। यह नई नई योजनाएं कई मंत्रालयों द्वारा संचालित होती है। जिसके कारण आम आदमी यह समझ नहीं पाता है कि यह योजना किस मंत्रालय की है और कहां पर इसके लिए आवेदन करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार जल्द ही अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को एक ही पोर्टल पर शुरू करने जा रही है । जिसका कि नाम है जन समर्थ पोर्टल।
सरकार का मानना है कि इस जन समर्थ पोर्टल के द्वारा सरकार के द्वारा चलाई गई योजना लोगों तक बड़ी आसानी से पहुंच जाएगी और लोगों का जीवन शुगम किया जा सकेगा। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन के अनुरूप नए पोर्टल पर शुरुआत में सरकार की क्रेडिट से जुड़ी 15 योजनाओं को शामिल किया जाएगा। इस पोर्टल का धीरे-धीरे विस्तारीकरण किया जाएगा। क्योंकि सरकार जब कोई योजना लेकर आती है तो उसमें कई एजेंसियां शामिल रहती हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना और क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी योजना अलग-अलग मंत्रालयों के द्वारा चलाई जाती हैं। जबकि इस जन समर्थ पोर्टल के द्वारा यह एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी जिससे आम आदमी तक योजनाओं की पहुंच बढ़ जाएगी।
जन समर्थ पोर्टल टेस्ट
जन समर्थ पोर्टल का पायलट टेस्ट चल रहा है। पोर्टल में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जा रहा है। इसके बाद इस पोर्टल को लोगों के सामने पेश किया जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक और अन्य ब्लेंडर्स पोर्टल का परीक्षण चल रहा है लोन लेने वाले ग्राहक को राहत के लिए सरकार ने 2018 में अलग-अलग क्रेडिट योजनाओं के लिए एक पोर्टल शुरू किया था इनमें एमएसएमई होम लोन वाहन लोन और पर्सनल लोन शामिल हैं।
59 मिनट में लोन अप्रूव्ड
इस पोर्टल पर सूची लघु और मझोले उपक्रमों और अन्य लोगों के लिए लोन की विभिन्न सरकारी योजनाओं मैं 59 मिनट में लोन की मंजूरी हो जाती है। जबकि इससे पहले 20 से 25 दिन का समय लगता था। सैद्धांतिक मंजूरी के बाद लोन का वितरण सात से आठ वर्किंग डेज में किया जाता है।
लोन की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए एमएसएमई को किसी तरह के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होती इस प्लेटफार्म को लोन लेने वालों की पात्रता की जांच के लिए एमएसएमई के क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट के साथ एकीकृत किया गया है।
इस पोर्टल के प्रारंभ के 2 महीने में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने सूक्ष्म लघु और मझोले उपक्रमों के लिए 37412 करोड़ के ऋण के 1.12 लाख लोन आवेदनों को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी।
इस लेख में जन समर्थ पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई है। यह जन समर्थ पोर्टल लोगों के लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा क्योंकि सरकार तो अच्छी अच्छी योजनाएं लोगों के लिए लाती ही है परंतु लोगों तक यही योजनाएं पहुंच नहीं पाती हैं लोग अक्सर एक दूसरे से पूछते ही रह जाते हैं जबकि इस जन समर्थ पोर्टल पर आने पर सारी योजनाएं एक जगह बड़ी आसानी से मिल सकती हैं। सभी योजनाएं एक ही जगह पर मिलेंगी तो आम आदमी को किसी प्रकार के असमंजस में नहीं पढ़ना पड़ेगा और उन योजनाओं का लाभ तुरंत ही आम आदमी तक पहुंच जाएगा।