Kidney Stone: पथरी को बाहर निकालने के देसी नुस्ख़े

Kidney Stone: किडनी में पथरी जैसी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का होना अब आम बात है। लेकिन इसमें जितना दर्द होता है वह तो वही आदमी जानता है जिसको यह किडनी पथरी की बीमारी होती है। उन्हें दर्द के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ता है। लेकिन आप इस किडनी की समस्या का समाधान कर सकते हैं। आप दिन में ज्यादा से ज्यादा पानी पिए तो यह किडनी बाहर निकल जाती है। किडनी या शरीर के दूसरे हिस्सों में पथरी होने का अहम कारण दिन भर में पानी का कम पीना होता है। पथरी से ग्रसित व्यक्ति को यूरिन ना आना जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद में भी इस से राहत पाने के कई उपाय बताए गए हैं इसके अलावा अब देसी तरीकों को अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं।

किडनी स्टोन

यहां हम नींबू से जुड़ी होम रेमेडी के बारे में बताने जा रहे हैं नींबू में मौजूद तत्व और गुण किडनी में स्टोन को आसानी से निकाल सकते हैं।Kidney Stone

नींबू और सेब का सिरका

नींबू और सेब के सिरके का देसी नुस्खा आसानी से किडनी में मौजूद पथरी को निकाल सकता है। नींबू के गुणों के अलावा सेब के सिरके में मौजूद एसिड पथरी को गलाने का काम करता है। सेब के सिरके की मदद से पथरी का आकार छोटे होने लगता है। वह आसानी से यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर निकल जाती है। एक गिलास पानी लें और इसमें आधा नींबू व एक चम्मच सेब का सिरका मिलाएं इसी नियमित रूप से पिए किडनी में स्टोन की परेशानी दूर हो जाएगी।Kidney Stone

नींबू और तुलसी

निंबू के साथ औषधीय गुणों वाली तुलसी के पत्तों का सेवन भी आपको स्टोन की परेशानी से राहत दिला सकता है। आप चाहे तो ऐसे में व्हीटग्रास का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके लिए एक क्लास व्हीटग्रास का रस लें और इसमें एक चम्मच नींबू और तुलसी का रस मिलाएं। इस ड्रिंक को सुबह यूरीन पास करने से पहले पी सकते है । हेल्दी ड्रिंक के गुण किडनी के स्टोन को निकालने का काम करेंगे।Kidney Stone

नींबू और पुदीना

आप चाहे तो पुदीने और नींबू से बनने वाली ड्रिंक से भी किडनी में स्टोन की दिक्कत को दूर कर सकते हैं। इसके गुण पथरी से किडनी को होने वाले नुकसान को भी कम करने का काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको पुदीने की पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाना होगा और इसमें एक नींबू का रस भी मैं लाना होगा इस प्रकार बने हुए पानी को आप दिन में तीन बार पी  सकते हैं। आपको किडनी की परेशानी में अंतर महसूस होने लगेगा।

HOME

 

Leave a Comment