Mivi K1 Duopods Review in Hindi: ₹1000 से भी कम कीमत वाला ईयरबड्स

Mivi K1 Duopods Review in Hindi: बाजार में बहुत सारे कम कीमत वाले ईयरबड्स लांच हुए हैं। इन ईयरबड्स में कम कीमत होने के बाद भी सारे फीचर नहीं मिल पाते हैं।

Mivi ने कुछ समय पहले ही भारतीय ग्राहकों के लिए कुछ नए कम कीमत वाले ईयरबड्स बाजार में उतारे हैं।

भारतीय ग्राहकों को देखते हुए इस कंपनी ने इन नए ईयरबड्स की कीमत ₹999 रखी है।

हम अपने इस लेख में विस्तार से बताएंगे 1000 रुपए के अंदर आने वाले इन ईयरबड्स की क्या-क्या खासियत है। इनको खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए।

Connectivity 

हर यूजर की कुछ ना कुछ जरूरत ही होती है परंतु कई कंपनियां कम कीमत होने के बावजूद भी वह फीचर नहीं दे पाती हैं जो कि एक आम यूजर को चाहिए होते हैं।

लेकिन Mivi अपने बजट के अनुसार कई दमदार और ग्राहक के अनुकूल फीचर लेकर आता है।

ईयरबड्स को लेकर कंपनी का दावा है कि 2 सेकंड में यह ईयरबड्स PAIR हो जाते हैं।

कभी-कभी PAIR होने में कुछ समय जरूर लग सकता है जैसे ही आप इन ईयरबड्स को अपने कान पर लगाएंगे ऑटोमेटिक ही यह डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। कुछ भी समय नहीं लगाता है।

Mivi K1 Duopods

Active Noise Cancellation 

कंपनी ने Mivi K1 Duopods को कई महत्वपूर्ण फीचर के साथ बाजार में उतारा है।

इन प्रकार के ईयरबड्स को कंपनी ने AAC and SBC audio  कोडेक्स टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में उतारा है।

ईयरबड्स को आप मार्केट में पहन कर जाते हैं या कॉल पर बात करते हैं तो कॉलिंग में आपको थोड़ी सी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन थोड़ा कम है।

अगर आप अपने कमरे में हैं या किसी से कॉल पर बात करते हैं तो आपको आवाज बहुत ही क्लियर आती है।

10.5 mm ड्राइवर्स की मदद से आप इस डिवाइस को 30 फीट की दूरी से भी आसानी से उसके म्यूजिक को सुन सकते हैं।

ईयरबड्स में AI ENC नॉइस कैंसिलेशन फैसिलिटी दी गई है जो हाई क्वालिटी और एचडी वॉइस क्वालिटी को मेंटेन करके रखता है।

Sound Connectivity 

MIVI K1 Duapods कंपनी ने अलग-अलग मोड दिए हैं जो किसी भी फोन में अगर डॉल्वी अट्मॉस  फीचर दिया गया है तो आप इसकी साउंड क्वालिटी को और अच्छे तरीके से सुन सकते हैं।

आप इस ईयरबड्स पर टच करके म्यूजिक को कम या ज्यादा या गाने को बंद या शुरू कर सकते हैं।

अगर आप गेमिंग का भी शौक रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। Gaming करते समय आपको किसी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इन ईयरबड्स में ड्यूल माइक्रोफोन के साथ आते हैं जो की बहुत ही क्लियर आवाज देते हैं आप वॉइस असिस्टेंट की मदद से भी म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। IPX 4.0  रेटिंग TWS को पसीने, पानी, धूल से सेफ रखती है।

Battery Life 

Mivi K1 Duopods ईयरबड्स में 42 घंटों के बैटरी बैकअप 35*2mAh के साथ के चार्जिंग केस के साथ आते हैं अगर आप इसे एक बार फुल चार्ज करते हैं

तो यह आपका पूरा 1 दिन निकाल सकता है और अगर सुनते सुनते आपक बैटरी डाउन हो जाती है तो आप 10 मिनट में इसे  चार्ज कर सकते हैं और यह 10 मिनट में ही 5 से 6 घंटे तक का नॉनस्टॉप म्यूजिक सुना सकता है।

Packaging 

ईयरबड्स के पैकेजिंग की बात करें तो ईयरबड्स के बॉक्स में ईयरबड्स चार्जिंग केस ईयर टिप्स मैन्युअल और चार्जिंग के लिए यूएसबी केबल, यूजर मैन्युअल और एक बार warranty कार्ड भी दिया जाता है।

Mivi K1 Duopods को कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। यह ईयरबड्स समय ब्लैक कलर में मिलता है और इसके साथ में बीवी की धूप और एक मैच फिनिश के साथ मिलता है।

इसका वजन बहुत ही कम है और यह हाथ में लेने पर बहुत हल्का महसूस होता है।

Home

Leave a Comment