राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना 2022

राजस्थान मुख्यमत्री कोरोना सहायता योजना 2022  | पात्रता | योजना से लाभ | आवेदन प्रक्रिया | विशेषता

कोरोना महामारी के दौरान बहुत ही जनहानि हुई थी। बहुत सारे परिवार तबाह हो गए थे। बहुत सारे बच्चे अनाथ हो गए थे। इनके साथ साथ बहुत सारी महिलाओं भी  विधवा हो गई थी। कोरोनावायरस त्रासदी को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई गई हैं। इन योजनाओं के द्वारा उन लोगों को आर्थिक सहायता से लेकर उपचार तक की सुविधा सरकार के द्वारा दी गई हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना

राजस्थान सरकार ने भी राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना 2022 की शुरुआत की है। इस योजना के द्वारा कोरोना कोरोना वीमारी के कारण  जो बच्चे अनाथ हुए, महिलाएं विधवा हुई, बुजुर्ग बेसहारा हो गए आदि को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। हमारे  इस लेख में योजना से संबंधित सारी जानकारी दी गई है कृपया लेख  को पूरा पढ़ें।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता  योजना  2022 क्या है

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता  योजना सरकार के द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के द्वारा कोरोना से  अनाथ हुए बच्चों विधवा महिलाएं विधवा महिलाओं के बच्चों को सरकार के द्वारा आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक सहायता दी जाएगी। योजना पूरे राजस्थान में लागू होगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना मैं आवश्यकता के अनुसार तत्काल बच्चों और परिवारों को एक मुश्त  ₹100000 की राशि दी जाएगी। अनाथ हुए बच्चों और विधवा महिलाओं के बच्चों को 18 वर्ष की आयु पूरा करने तक ₹2500 प्रतिमाह दिया जाएगा। 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ₹500000 की आर्थिक सहायता इस योजना के द्वारा दी जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना राजस्थान की विधवा महिलाओं को ₹100000 की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी इसके साथ-साथ 1500 रूपये पेंशन भी पूछना महिला को दी जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना उद्देश्य

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना का मुख्य उद्देश्य कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चे, विधवा महिलाएं और उनके परिवार की आर्थिक सहायता देना एवं उनको फिर से समाज के साथ खड़ा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। किसी योजना में लाभार्थी को एकमुश्त राशि और पेंशन दी जाती है। जिससे मृतक का परिवार किसी पर आश्रित ना हो और ना ही किसी की सुने। अपने के खोने का गम उसे बार-बार ना याद आए। इस योजना में राज्य के नागरिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना के द्वारा लोग फिर से समाज के साथ उठ खड़े होंगे।

मुख्य बिंदु

योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना
किसने शुरू की राजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान के नागरिक
साल2022
आधिकारिक वेबसाइट Click here
आवेदनonline

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना की विशेषताएं

  • राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोनावायरस योजना राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है।
  • इस योजना के माध्यम से कोरोना  काल में जिन लोगों ने  अपनों को खोया है उनको आर्थिक और शैक्षणिक सहायता देना है।
  • इस योजना से कोरोना से परेशान लोगों को मुख्यधारा में लाना है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना में लड़के लड़की को ₹100000 की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
  • बच्चों के 18 वर्ष की आयु पूरी करने तक ₹2500 प्रतिमाह दिए जाएंगे।
  • बच्चों के 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद ₹500000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • विधवा महिला को एकमुश्त ₹100000 दिया जाएगा और 1500 मासिक पेंशन दी जाएगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जिला कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र के आधार पर ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • विधवा महिला के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।
  • यदि विधवा महिला पुनर्विवाह करती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • यदि विधवा महिला की सरकारी नौकरी है तो भी उसे इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • अनाथ बच्चों एवं विधवा महिलाओं के बच्चों को आंगनवाड़ी में जाना होगा।
  • विधवा महिला कोरोना पेंशन की ही हकदार होगी।

राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • मृत व्यक्ति का कोरोना प्रमाण पत्र

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आवेदक को  योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा फोन में जो जो जानकारी मांगी गई है वह जानकारी भरें।
  • फॉर्म के साथ में जो दस्तावेज मांगे गए हैं उनको अपलोड करें ।
  • इसके पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आपका फॉर्म भर चुका है।

Leave a Comment