मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना गुजरात 2022

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना गुजरात 2022 : मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री जी ने बजट सत्र 2022-23 मे की है। इस योजना के अंतर्गत गुजरात राज्य की गायों को जो की सड़कों पर घूमती हैं और उन्हें भोजन नहीं मिलता है वह सड़कों पर पॉलिथीन खाते हैं और वह किसी प्रकार सुरक्षित नहीं है आए दिन गाड़ियों से टकराकर उनकी मृत्यु होती है। ऐसी गायों को संरक्षण और सहायता इस योजना के द्वारा प्रदान की जाएगी। हमारे शास्त्रों में भी गायों का महत्व बहुत अधिक है। यदि आप गुजरात राज्य में रहते हैं और इस योजना के विषय में और अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें। इसलिए मैं आपको इस योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी मिलेगी।

योजना का नाममुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना
राज्यगुजरात
किसके लिए शुरू हुईगायों और गौशाला के लिए
किसने घोषणा कीगुजरात के मुख्यमंत्री
खर्च की जाने वाली राशि500 करोड़ रुपए

 

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना गुजरात क्या है(What is Gaumata Poshan Yojana)

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री जी ने की है इस योजना के अंतर्गत गौशालाओं का संचालक और रखरखाव उचित तरीके से किया जा सके। इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। सरकार आवारा पशुओं के लिए भी 100 करोड़ रुपए देगी। भारत में प्राचीन काल से ही गायों को पूजनीय माना जाता है और उनकी रक्षा करना धर्म माना जाता है। ऐसी बहुत सी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं हैं जो गायों के संरक्षण में जुटी हुई हैं और वह इनके भोजन की भी व्यवस्था करती हैं। देखते हुए राजस्थान की राज्य सरकार ने भी गौमाता पोषण योजना को प्रारंभ करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना गुजरात उद्देश्य (Objectives)

  • राज्य की गायों को संरक्षण और सुरक्षा प्रदान करना।
  • गौशाला में गायों की संरक्षण के लिए सुविधा देना।
  • पशु के खाने पीने की व्यवस्था करना।
  • आवारा पशुओं को भी संरक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य के पशुओं को भी चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।
  • पशुपालकों को डेयरी फार्म और पशु इकाई स्थापना में मदद की जाएगी।
  • राज्य में गौशालाओं को भी मदद की जाएगी।

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना गुजरात पात्रता (Eligibility)

  • पशुओं को संरक्षण देने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं।
  • गौशाला चलाने वाले सेवक।
  • पंजारा पोल चलाने वाले लोग।
  • पशुपालक

मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना गुजरात आवेदन प्रक्रिया (Apply)

गुजरात राज्य के पशुपालक और संरक्षक इस योजना के लिए आवेदन करना चाहे तो कर सकते हैं। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि सरकार ने अभी मात्र इस योजना की घोषणा की है अभी इसकी आवेदन प्रक्रिया के लिए कोई भी वेबसाइट या ऑफलाइन माध्यम नहीं स्थापित किया है परंतु ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही सरकार कोई आवेदन प्रक्रिया लागू करेगी इसकी जानकारी आपको अपडेट के माध्यम से दे दी जाएगी।

इन्हें भी पढ़े : हरियाणा चारा बिजाई योजना 2022

हेल्पलाइन नंबर

सरकार ने अभी केवल योजना की घोषणा की है सरकार ने अभी कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है जैसे ही सरकार को हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी अपडेट के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाएगा।

FAQ :

Q : मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

Ans : गुजरात राज्य में ।

Q : मुख्यमंत्री गौमाता पोषण योजना के लिए राज्य सरकार ने कितने रुपए का बजट रखा है?

Ans : 500 करोड़ों रुपए।

Q : मंत्री को माता पोषण योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है

Ans : अभी जारी नहीं हुआ है।

Home

 

Leave a Comment