मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022, आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ, पात्रता

राजस्थान मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 | मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना | MLUPY yojana 2022 | पात्रता | Eligibility | लाभ | दस्ताबेज | आवेदन प्रक्रिया 

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022: दोस्तों, राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां की भौगोलिक स्थिति बहुत ही विकट है। यहां बारिश कम होती है जिसके कारण यहां खेती नहीं हो पाती है कहीं-कहीं पथरीली जमीन हैं वहां कटीली झाड़ियां ही उगी रहती हैं। इस प्रकार से राजस्थान में गरीबी और बेरोजगारी बहुत ही विकट स्थिति में है। क्योंकि राजस्थान में कृषि नहीं हो पाती है । इसलिए राजस्थान सरकार गरीबी और बेरोजगारी को दूर करने के लिए उद्योग स्थापित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें से ही राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 शुरू की जा रही है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार नए नए उद्योगों को स्थापित करेगी और पुराने उद्योगों को तीव्र गति देने के लिए उन्हें वित्तीय मदद दिलवायी जाएगी। इस योजना से रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ में लोगों को भी स्वरोजगार की ओर बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 की अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें इस लेख में योजना से संबंधित जानकारी  किस प्रकार आवेदन किया जाए | योजना की पात्रता क्या है | और राजस्थान सरकार की ओर से इस में कितनी सब्सिडी मिलेगी आदि सारी जानकारी इस लेख में बताई गई हैं कृपया लेख को पूरा पढ़ें ।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 क्या है?

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसमें राजस्थान सरकार राजस्थान के लोगों को नए उद्योग स्थापित करने एवं पुराने उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए 25 लाख रुपए से लेकर ₹10 करोड़ तक का लोन दे रही है। इस योजना का लाभ नई उद्योग स्थापित करने वाले लोग तो उठाएंगे ही साथ में इस योजना का लाभ वह लोग भी उठाएंगे जो कि अपने व्यापार को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं पर उनके पास पूंजी नहीं है। सरकार ऐसे लोगों को वित्तीय सहायता देकर उनको प्रोत्साहित करेगी। राजस्थान सरकार की ओर से 5 % से लेकर 8% तक की सब्सिडी रोजगार लगाने वाले को दी जाएगी। इस योजना में लोन की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की ही होगी। सरकार इसमें कोई भी सिक्योरिटी या गारंटी की आवश्यकता नहीं होगी।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 मुख्य बिंदु

योजना का नाममुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022
योजना की शुरुआत किसने कीराजस्थान सरकार ने
लोन राशि25 लाख से लेकर 10 करोड़ तक
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
उद्देश्यगरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in
साल2022

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 उद्देश्य(Objectives)

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 को शुरू करने में सरकार का उद्देश्य राजस्थान में गरीबी और बेरोजगारी की समस्या को हल करके राजस्थान में नए उद्योग स्थापित करना और पुराने उद्योगों को पटरी पर लाना यही सरकार का उद्देश्य है। इसमें सरकार आर्थिक रूप से इन लोगों की मदद करेगी जिससे यह लोग अपने परिवार का भरण पोषण अच्छी तरीके से कर पाएंगे और समाज में कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान देंगे। राजस्थान सरकार रोजगार स्थापित करने के लिए वित्तीय संस्थानों से  उद्योग लगाने वालों को लोन दिलवा देगी । इस योजना के द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ में बेरोजगारी की समस्या का भी अंत होगा। यह योजना राजस्थान की बहुत ही अच्छी योजना है जिसका भविष्य सुनहरा है।

इन्हें भी पढे : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राजस्थान 2022

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 की विशेषताएं(Feature)

  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 राजस्थान के द्वारा सेवा क्षेत्र, नए उद्योगों को लगाने एवं पुराने उद्योगों को पटरी पर लाने के लिए बेरोजगार लोगों को बैंकों के माध्यम से ऋण दिया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा नई उद्योग शुरू करने पर ₹2500000 से ₹100000000 तक का लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा अगर कोई बेरोजगार व्यक्ति सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करता है तो उसको ₹100000000 और यदि नई फैक्ट्री लगाता है तो इसे 10000000 रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
  • इस योजना के सबसे अच्छे खास बात यह है इस योजना के अंतर्गत 5% से 8% तक की लोन सब्सिडी भी दी जाएगी।
  • इस योजना में सभी तरह के उद्योगों को शामिल किया गया है चाहे तो वह लघु उद्योगों या एमएसएमई द्वारा स्थापित किए गए उद्योग हो।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 के लाभ(Benefit)

  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के द्वारा बेरोजगार युवा एवं महिलाओं ओ भी स्वरोजगार की ओर प्रोत्साहन मिलेगा।
  • राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना में गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएगी।
  • इस योजना के द्वारा लोग अपने परिवार का अच्छी प्रकार से भरण-पोषण करेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे ।
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 में सेवा क्षेत्र मेडिकल क्षेत्र मैं जो उद्योग लगाना चाहते हैं उन उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 के अंतर्गत ब्याज सब सिटी

लोन राशिब्याज सब्सिटी
25 लाख तक8%
25 लाख से लेकर 5 करोड़ तक6%
5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक5%

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना से संबंधित वित्तीय संस्था

  • राष्ट्रीय कृत वाणिज्य बैंक
  • निजी क्षेत्र के अनुसूचित कमर्शियल बैंक
  • स्मॉल बैंक
  • राजस्थान वित्तीय निगम
  • सिडबी
  • अर्बन कोऑपरेटिव बैंक

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 आवेदक

  • व्यक्तिगत आवेदक
  • कंपनियां
  • सोसाइटी
  • पार्टनरशिप फर्म

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 पात्रता(Eligibility)

  • लाभार्थी को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • इस योजना में लाभार्थी बैंक द्वारा दिवालिया घोषित नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास उद्योग स्थापित करने के लिए पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिए

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 दस्तावेज(Document)

  • आधार कार्ड
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का बैंक  अकाउंट
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया

  • लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में सबसे पहले इसकी ऑफिशल साइट पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल साइट पर जाने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से इसमें रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फोरम में जो जो जानकारी मांगी गई है वह सारी जानकारी भर देनी होगी और जो जो दस्तावेज मांगे हैं वह दस्तावेज अपलोड कर देने होंगे।
  • फॉर्म भरकर सबमिट कर देना होगा।
  • इस प्रकार आप मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

स्मार्टफोन के द्वारा आवेदन

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 के लिए आप गूगल एंड्राइड के प्ले स्टोर से सिटीजन ऐप को डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद इस ऐप के द्वारा आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। वास्तव में यह उन लोगों के लिए भी लाभदायक है जहां पर सीएससी सेंटर बहुत दूर है या वहां पर है ही नहीं।

निष्कर्ष

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 जो कि राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही अच्छी योजना है। इस योजना के द्वारा हम यह समझ सकते हैं कि अब राजस्थान में बेरोजगारी की दर कम होगी। राजस्थान की जैसी भौगोलिक स्थिति है उसके अनुसार वहां पर इंडस्ट्री ही लगाना बेहतर है और इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने भी नए उद्योग लगाने और पुराने उद्योग को पटरी पर लाने के लिए यह योजना शुरू की है इस योजना में राजस्थान सरकार की गारंटी पर ही इन व्यक्तियों को 2500000 से 10 करोड़ तक के लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी और साथ में सरकार के द्वारा पांच से 8% की सब्सिडी भी दी जाएगी। हम कह सकते हैं कि राजस्थान के युवा भी बेरोजगार नहीं रहेंगे उनके हाथ में भी रोजगार होगा वह भी स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगे।

FAQ:

Q: मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 क्या है ?

Ans: इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार नए नए उद्योगों को स्थापित करेगी और पुराने उद्योगों को तीव्र गति देने के लिए उन्हें वित्तीय मदद दिलवायी जाएगी। इस योजना से रोजगार तो बढ़ेगा ही साथ में लोगों को भी स्वरोजगार की ओर बढ़ावा मिलेगा।

Q: मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 में कितनी सब्सिटी मिलती है ?

Ans: 5 % से लेकर 8% तक की सब्सिडी ।

Q: मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022 कितना लोन दिया जाता है ?

Ans: 25 लाख से लेकर 10 करोड़ तक ।

Home

Leave a Comment