मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2022

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2022 : मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए उनकी बेरोजगारी को खत्म करने और उन को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति  योजना को प्रारंभ किया है।

इस समय हालात ऐसे बन गए हैं कि हर कोई बेरोजगारी से परेशान है वह खाना तो खा रहे हैं लेकिन उनके परिवार में एक कमाने वाला है बाकी दो तीन बेरोजगार हैं। वह जो दो या तीन बेरोजगार हैं वह काम तो करना चाहते हैं लेकिन उनको कोई काम नहीं मिल पा रहा है।

मौजूदा समय में धोखाधड़ी लूटपाट बहुत अधिक है। इसलिए लोग नया व्यापार में कर्ज लेकर धन लगाने से डरते हैं क्योंकि बाजार में लुटेरे बहुत हैं। इसी कारण भारत देश के सभी राज्यों की सरकारों ने राज्य के युवाओं के लिए स्वरोजगार के लिए बहुत प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं।

इसी को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य के सभी लोगों को मुख्य रूप से युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की है। यदि कोई व्यक्ति मध्यप्रदेश राज्य में रहता है और वह बेरोजगार है तो यह योजना उस व्यक्ति के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है ( What is Mukhyamantri Udyam kranti yojana)

Table of Contents

मध्य प्रदेश के सभी युवा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है। इस योजना को अब फिर से शुरू किया जाएगा जिससे कि राज्य से बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सके।

इस योजना में सरकार बेरोजगार लोगों को 7 साल की अवधि के लिए बैंकों से लोन दिलवाएगी। लोन के बदले लोगों को कोई चीज  भी गिरवी नहीं रखनी पड़ेगी। इस लोन की गारंटी सरकार ही लेगी। इसके साथ साथ लाभार्थियों को ब्याज दरों में 3% की सब्सिडी भी दी जाएगी। मध्य प्रदेश इस योजना को दोबारा से लांच करने की तैयारी में है ।

इस बात की घोषणा उन्होंने एक मीटिंग में की है। इस योजना से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि एक लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को इस योजना से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

योजना का नाममुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना
कहां शुरू हुईमध्यप्रदेश राज्य में
किसने शुरू कीमध्यप्रदेश राज्य सरकार ने
लाभार्थीराज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए
योजना की शुरुआतअप्रैल 2022
उद्देश्यअधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ( Benefits)

  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में मध्य प्रदेश की सरकार बेरोजगार युवाओं को स्वयं का कारोबार शुरू करने में सहायता प्रदान करेगी।
  • सरकार पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी स्वरोजगार में मदद करेगी।
  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को अपना खुद का काम शुरू करने के लिए बैंक से लोन दिलवाने में सहायता देगी।
  • इस योजना के तहत बेरोजगार युवक जितना भी लोन लेगा उस पर उसे 3% की दर से ब्याज अनुदान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • मध्य प्रदेश की सरकार इस योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक रोजगार मेला भी शुरू करेगी जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस स्कीम का लाभ दिया जा सके।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पात्रता (Eligibility)

  • मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का लाभ मध्य प्रदेश के स्थाई निवासियों को ही मिलेगा।
  • मुख्यमंत्री उद्धव क्रांति योजना का लाभ युवा वर्ग के लोगों को ही मिलेगा इसमें महिलाएं भी शामिल हैं।
  • मुख्यमंत्री उत्तम क्रांति योजना में आवेदक की कम से कम 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो।
  • मुख्यमंत्री उत्तम क्रांति योजना में आवेदक की सालाना आय ₹1200000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना दस्तावेज (Document)

जो आवेदक मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम कांति योजना का लाभ लेना चाहते हैं ।  उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आवेदक के पास मध्य प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना पहचान पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक के पास चालू बैंक खाते की पासबुक होनी चाहिए।
  • अगर आवेदक इनकम टैक्स देता है तो ऐसी अवस्था में पिछले 3 साल का इनकम टैक्स स्टेटमेंट होना चाहिए।

मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना आवेदन फॉर्म (Application Form)

मध्य प्रदेश के जो भी युवा मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनके लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया रखी है। इस ऑनलाइन प्रक्रिया से किसी भी व्यक्ति को एप्लीकेशन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। आवेदक इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

Udaym kranti yojana

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ( Online Registration)

  • आवेदक सबसे पहले इस योजना की वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन करने के लिए एक विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक कर दें।
  • होम पेज पर जाने के बाद लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपनी एक प्रोफाइल बनानी होगी। इसके लिए आवेदक को क्रिएट न्यू प्रोफाइल में जाना होगा।
  • जब आपका नया प्रोफाइल बन जाएगा । उसके बाद आवेदक को उसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर एंटर कर देना है।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल दें और कंटिन्यू के ऑप्शन को दबा दें।
  • इस प्रकार से आवेदक के सामने इस योजना का एक लिंक दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा।
  • अब आवेदक आवेदन फॉर्म को ठीक प्रकार से भरकर सभी  जरूरी दस्तावेज उसके साथ लगा दे और सबमिट कर दे।
  • इस प्रकार से आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा। और आप इस योजना  उठा सकते है।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना स्टेटस चेक (Check Status)

यदि आवेदक अपने आवेदन का स्टेटस देखना चाहता है कि आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटि तो नहीं रह गई है या उसकी क्या प्रक्रिया चल रही है तो इसके लिए वह ऑनलाइन चेक कर सकता है। इसके लिए बस आवेदक को इस प्रक्रिया को फॉलो करना है जो निम्न प्रकार है

  • सबसे पहले आवेदक को आवेदन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद उसको अपने प्रोफाइल में लॉगइन करना है।
  • उसके बाद आवेदक के सामने आवेदन स्टेटस को चेक करने के लिए ऑप्शन आ जाएगा आवेदक को उस पर क्लिक करना है।
  • आवेदक को आवेदन स्टेटस चेक करने के लिए रिफरेंस नंबर की आवश्यकता होगी जो कि आपको आवेदन करते समय ही मिल जाएगा । इसको आप को संभाल कर रखना है इसी के माध्यम से सारी जानकारी आपको मिल पाएगी।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

मुख्यमंत्री उद्धव क्रांति योजना से आप कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस योजना से संबंधित इसके लिए आपको वापिस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करना होगा जो निम्न प्रकार है

0755-2780600, 0755-2774450

FAQ

Q : मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को किसने शुरू किया है?

Ans: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ।

Q: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को किसके लिए शुरू किया गया है?

Ans : मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

Q: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए आवेदन किस प्रकार दिया जा सकता है?

Ans : ऑनलाइन आवेदन और ऑफलाइन आवेदन दोनों तरह के आवेदन कर सकते हैं।

Q: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की अंतिम तिथि क्या है?

Ans : अभी कोई तारीख नहीं बताई गई है

Q: मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?

Ans : https://samast.mponline.govt.in

Udaym kranti yojana

 

Leave a Comment