मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023, ऑनलाइन आवेदन, ऑनलाइन अप्लाई, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, लाभार्थी, Mukhyamantri Yuva Internship Yojana, Online Apply, Eligibility, Document, Official Website, Helpline Number
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्यपदेश के लोगों के कल्याण के लिए योजना को शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना रखा है। इस योजना का दूसरा नाम एमपी चीफ मिनिस्टर यंग इंटर्नशिप स्कीम भी है।
सरकार ने इस योजना के माध्यम से घोषणा की है कि इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले युवाओं को डेवलपमेंट से संबंधित काम का अनुभव दिया जाएगा। जिसके माध्यम से युवा बेरोजगार नहीं रह पाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश गंभीर बीमारी सहायता योजना 2023
मध्य प्रदेश के जो भी युवा इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन युवाओं को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना से संबंधित सारी जानकारी हम अपने इस लेख में दे रहे हैं कृपया लेख को पूरा पढ़ें
योजना का नाम | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023 |
किसने शुरू की | मध्य प्रदेश सरकार |
किस राज्य की योजना | मध्य प्रदेश |
उद्देश्य | विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के युवा |
आवेदन | ऑनलाइन |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-6720200 |
मासिक आय | 8000 रूपए |
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है? (Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023)
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक कल्याणकारी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना है। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह इस योजना के द्वारा जो भी लोग इसमें आवेदन करेंगे और चयनित होंगे उन युवाओं को विकास योजनाओं के काम का एक्सपीरियंस दिया जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार ने कहा है कि योजना के अंतर्गत पहले चरण में 4695 युवाओं को चयनित कर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना 2023
इसके बाद जो भी युवा चयनित होंगे उन्हें मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा योजनाओं के अंतर्गत हर महीने 8000 का वेतन दिया जाएगा। सरकार की ओर से घोषणा की गई है।
हर विकासखंड में 15 युवाओं को भी नियुक्त किया जाएगा जो भी युवा मध्य प्रदेश राज्य के मूल निवासी हैं और वह मध्यप्रदेश में निवास कर रहे हैं। वह इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
एमपी मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना उद्देश्य (Objectives)
मध्य प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य इस योजना के द्वारा राज्य में रहने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हासिल कर चुके युवाओं को अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट की विकास से संबंधित योजनाओं की इंटर्नशिप दी जाएगी।
जिससे युवा विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर कार्य को समझ सके और उनको बेहतर तरीके से कर उनके लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। दूसरा इस योजना के द्वारा सरकार युवाओं को रोजगार भी प्रदान करेगी।
एमपी युवा इंटर्नशिप योजना लाभ एवं विशेषताएं (Benefits and Feature)
- मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत दिसंबर 2022 में की है।
- इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश में रहने वाले युवाओं को जो कि मध्यप्रदेश के मूल निवासी होंगे उन्हीं को दिया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार मध्यप्रदेश राज्य के ग्रेजुएट डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री धारक युवाओं को चयनित करेगी और इन योजनाओं में लगाएगी।
- योजना के द्वारा पहले चरण में मध्यप्रदेश के करीबन 4695 युवाओं को चयनित किया जाएगा और उनकी योग्यता के आधार पर उनक नियुक्त किया जाएगा।
- जो भी युवा इस योजना में चयनित होंगे उनको मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहा जाएगा।
- योजना के अंतर्गत जो भी युवा चयनित होंगे उनको हर महीने ₹8000 दिए जाएंगे। जिसके कारण युवाओं का आकर्षण इस और बढ़ेगा।
- मध्यप्रदेश राज्य में इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा और वह भी खाली नहीं बैठेंगे और उन्हें भी कमाई का जरिया मिलेगा।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पात्रता (Eligibility)
- इस योजना में आवेदन करने वाले युवा मध्यपदेश के मूल निवासी होने चाहिएं।
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 29 साल तक होनी चाहिए।
- इस योजना में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रहे युवा ही आवेदन कर सकते हैं।
- जिन लोगों ने डिग्री पूरी कर ली है वह 2 साल के अंदर तक की इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना दस्तावेज (Document)
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षिक प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधिकारिक वेबसाइट
- हेल्पलाइन नंबर
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया (Online Apply)
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने पर दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको नागरिक सेवाएं वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। आपको आवेदन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने अलग-अलग योजनाओं के नाम खुल जाएंगे।
- इन योजनाओं में से आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप जोजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा । आप उस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी हुई जानकारी को भरें।।
- इसके बाद आपको अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना होगा और संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- हम आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस तरीके से आपका आवेदन सफलतापूर्वक भरा जा चुका होगा।
इन्हे भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना
MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Helpline Number
योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप 0755-6720200 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
FAQ:
Q: मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना किस राज्य की योजना है?
Ans: मध्य प्रदेश
Q: मध्य प्रदेश एमपी युवा इंटर्नशिप योजना को कब शुरू किया गया है?
Ans: दिसंबर 2022
Q: एमपी युवा इंटर्नशिप योजना में कितने युवाओं का चयन होना है?
Ans: 4695 युवाओं का चयन होना है।
Q: एमपी युवा योजना में कितना स्टाइपेंड मिलेगा?
Ans: ₹8000
Q: इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा?
Ans: ऑनलाइन माध्यम से