निक्षय पोषण योजना 2023: भारत की मोदी सरकार हमेशा से ही देश के लोगों के लिए अच्छी-अच्छी कल्याणकारी योजनाएं लेकर आती रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा एक स्वास्थ्य योजना लांच की गई है जिसका नाम सरकार ने निक्षय पोषण योजना रखा है।
इस योजना में ऐसे लोग आवेदन कर सकते हैं जो कि टीवी की गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और वह अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं।
इस योजना में TB की बीमारी से ग्रसित लोगों को सरकार के द्वारा हर महीने ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे लेख को पूरा पढ़ें
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना 2023 |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | TB बीमारी के मरीज |
योजना कब शुरू की | 2018 |
आर्थिक लाभ | हर महीने 500 रूपए |
आवेदन प्रक्रिया | Online/Offline |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-11-6666 |
निक्षय पोषण योजना 2023 क्या है (What is Nikshay Poshan Yojana 2023)
प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा TB बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में ऐसे लोगों को ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी जो कि अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है।
इस योजना में जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है उनको सरकार के द्वारा लाभार्थी लिस्ट में शामिल किया गया है और उन्हीं को सरकार के द्वारा हर महीने ₹500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह सहायता उनको उनके इलाज करवाने में मदद करेगी।
निक्षय पोषण योजना का उद्देश्य (Objectives)
निक्षय पोषण योजना का उद्देश्य लोग लोग इलाज करवा कर इस बीमारी को मात दे। हम यह बात भली-भांति जानते हैं कि TB की बीमारी कितनी खतरनाक बीमारी होती है अगर इसका सही तरीके से इलाज नहीं करवाए तो इसमें mdr-tb बन जाती है।
इस बीमारी का इलाज नहीं करवाया जाता है तो दिन पर दिन शरीर कमजोर होता जाता है और लगातार आदमी का शरीर एक ढांचे के जैसा रह जाता है। ट्यूबरकुलोसिस के रोगियों को अच्छी दवाई के साथ-साथ अच्छे भोजन की भी आवश्यकता होती है।
ऐसे रोगियों के आर्थिक रूप से मदद करने के उद्देश्य से सरकार ने निक्षय पोषण योजना को प्रारंभ किया है।
निक्षय पोषण योजना 2023 के लाभ एवं विशेषताएं (Features and Benefits)
- सरकार के द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर महीने ₹500 की आर्थिक सहायता सीधे उसके बैंक खाते में आ जाएगी।
- जब तक डीटीओ के द्वारा यूजर आईडेंटिफिकेशन का स्टेटस अपलोड किया जाता रहेगा तभी तक इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभ मिलता रहेगा।
- ₹500 की आर्थिक सहायता रोगियों को तब तक मिलती रहेगी जब तक कि ट्यूबरकुलोसिस की बीमारी ठीक नहीं हो जाती और उनकी हालत में सुधार नहीं हो जाता है।
- लाभार्थी पेशेंट को नोटिफिकेशन के दौरान ₹1000 दिए जाएंगे।
- ₹1000 देने के बाद ट्यूबरकुलोसिस के ट्रीटमेंट के लिए 56 दिन के बाद ₹500 हर महीने दिए जाएंगे।
- इस योजना के शुरुआती चरण में लगभग 1300000 लोगों को इसमें शामिल कर लिया गया है।
- इस योजना में शामिल होने के लिए अपने घर के आस-पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- रोगी को 167 दिन पूरा होने के बाद यह आर्थिक लाभ बंद कर दिया जाएगा क्योंकि पेशेंट का इलाज 167 दिन के बाद भी चल रहा हो तो ऐसी अवस्था में उसे संबंधित डिपार्टमेंट को सूचित करना होगा।
- सरकार के द्वारा दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को तकरीबन ₹750 दिए जाएंगे। यह पैसा सरकार उन्हें आने-जाने के लिए देगी।
- योजना के अंतर्गत उपचार समर्थक को 1000 से लेकर ₹5000 तक दिए जाएंगे।
निक्षय पोषण योजना पात्रता (Eligibility)
- ऐसे लोग जो TB की बीमारी से ग्रसित हैं। वह इस योजना के पात्र होंगे।
- योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा उन्होंने कि अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा है
- जिन लोगों का ट्यूबरकुलोसिस का इलाज करवा रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएग।
निक्षय पोषण योजना दस्तावेज (Important Documents)
- डॉक्टर के द्वारा प्रमाणित जांचें
- रोगी को अपने आवेदन पत्र भी जमा करने होंगे
- बैंक अकाउंट पासबुक
- आधार कार्ड
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
निक्षय पोषण योजना 2023 में आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले रोगी को सरकार की हेल्थ वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद लॉगइन फॉर्म दिखाई देगा।
- उस पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- अगर आप पंजीकृत नहीं है तो आपको न्यू हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन वाला ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस बीच में आपको जो जो जानकारियां मांगी गई हैं। वह जानकारियां भरनी होगी।
- सभी जानकारियों को निर्धारित जगह पर दर्ज करने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक यूनिक आईडी कोड दिखाई देगा। आपको यह कोड संभाल कर रख लेना है।
- इस प्रकार आप पंजीकृत होने के बाद इस पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और होम पेज पर जाना होगा। निश्चित जगह पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर क्लिक करना होगा। आप लॉगिन हो जाओगे
- इस प्रक्रिया का पालन करने के बाद आप नीचे पोषण योजना में आवेदन कर सकते हैं। आप अगर नहीं कर पा रहे हैं तो आपके आसपास मौजूद स्वास्थ्य सेंटर पर जाकर भी इस योजना के बारे में जानकारी और आवेदन कर सकते हैं।
निक्षय पोषण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number or Toll Free Number)
इस योजना से संबंधित अगर आपको जानकारी लेनी है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके जानकारी ले सकते हैं। इसका हेल्पलाइन नंबर 1800 11 66 66 है।
FAQ:
Q: निक्षय पोषण योजना कैसी योजना है?
Ans: निक्षय पोषण योजना एक राष्ट्रीय योजना है।
Q: निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि दी जाती है?
Ans: निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत 500 रूपए की सहायता राशि दी जाती है।
Q: निक्षय पोषण योजना का लाभ किन रोगियों को मिलेगा?
Ans; ऐसे व्यक्ति जो TB जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है वह इस योजना का लाभ ले सकते है।
Q: निक्षय पोषण योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) क्या है?
Ans: निक्षय पोषण योजना की आधिकारिक वेबसाईट www.nikshay.in है।