(2023) No Service Validity Means in Hindi | नो सर्विस वैलिडिटी का क्या मतलब है?

(2023) No Service Validity Means in Hindi: दोस्तों, क्या आप भी अपने फोन में No Service Validity की समस्या से परेशान हैं। आप समझ नहीं पा रहे हैं कि यह नो सर्विस वैलिडिटी क्या है? क्योंकि आपने कुछ ही समय में रिचार्ज करवाया है। लेकिन फिर भी आप कॉल नहीं कर पा रहे हैं।

दोस्तों, आज हम अपने इस लेख में आपको No Service Validity Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से बताएंगे। कृपया हमारे लेख को पूरा पढ़ें।

आजकल सभी के पास Android Mobile Phone है तो सभी को यह टेक्निकल टर्म  के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। सभी कंपनियों के अलग-अलग रिचार्ज प्लान है और उसके अनुसार उसकी वैलिडिटी भी होती है।

No Service Validity Meaning in Hindi

कस्टमर का जब मोबाइल रिचार्ज खत्म हो जाता है। तब कस्टमर नया मोबाइल रिचार्ज करवाता है। यह रिचार्ज दो तरीके से होता है। एक में तो वैलिडिटी मिलती है। दूसरे में कुछ निश्चित रुपए का Talk Time मिल जाता है।

कॉल करने के लिए वैलिडिटी का होना जरूरी है। अगर मान लीजिए आप की वैलिडिटी खत्म हो गई है और आपके मोबाइल में कुछ रुपयों का बैलेंस बचा है तो भी आप कॉल नहीं कर पाएंगे क्योंकि वैलिडिटी  का होना बहुत जरूरी है।

यदि आप अनलिमिटेड वाला रिचार्ज करवाते हैं उस परिस्थिति में चाहे तो आपके बैलेंस में पैसे हों या नहीं आप कॉल कर पाएंगे। अब आपको वैलिडिटी का महत्व पता चल गया होगा।

अगर आप मोबाइल बैलेंस होते हुए भी कॉल नहीं कर पा रहे हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके मोबाइल रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई है और आप Call नहीं कर पाएंगे, आपको नो सर्विस वैलिडिटी का सामना करना पड़ेगा।

No Service Validity क्या होता है?

No Service Validity Means in Hindi

आज के समय में बहुत सारे ऐसे मोबाइल कस्टमर होंगे जो काफी व्यस्त होंगे और छोटी चीजों पर ध्यान नहीं रखते होंगे। वह लोग सर्विस वैलिडिटी का मतलब भी नहीं जानते होंगे।

जब भी हम मोबाइल रिचार्ज करवाते हैं तो मोबाइल कंपनियां केवल वैलिडिटी के बारे में बताती हैं। हमें No Service Validity के बारे में कुछ भी नहीं बताती हैं।

नो सर्विस वैलिडिटी का अर्थ यह होता है कि आपने जो रिचार्ज करवाया है उसमें केवल आपको मोबाइल फोन बैलेंस ही मिलता है। आपको वैलिडिटी नहीं मिलती है। उस परिस्थिति में आप कोई भी कॉल नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपके पास सर्विस वैलिडिटी नहीं है।

ऐसा किसी एक फोन कंपनी के साथ नहीं सभी के साथ में चाहे वह Airtel, Vodafone, Jio या IDEA कोई भी हो। सबके साथ यही है कि अगर आपके मोबाइल फोन की वैलिडिटी नहीं है तो आप कॉल भी नहीं कर पाएंगे।

सभी मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों चाहे वह वोडाफोन हो या आइडिया या एयरटेल हो सबके रिचार्ज प्लान होते हैं। यह रिचार्ज प्लान दो तरह के होते हैं।

एक प्लान जिसमें की 20 दिन, 28 दिन, 56 दिन अथवा 1 साल के लिए वैलिडिटी मिलती है। दूसरा प्लान जिसमें की कस्टमर को रिचार्ज कराने पर Talk Time Balance मिलता है। इसमें वैलिडिटी नहीं होती है।

इस टेक्निकल टर्म को और अच्छी तरीके से अगर हम समझे तो नो सर्विस वैलिडिटी का हिंदी मतलब होता है कि फोन में वैलिडिटी नहीं है। अगर आपने वैलिडिटी रिचार्ज नहीं करवाया तो आपके मोबाइल फोन बैलेंस भी किसी काम का नहीं है।

इसलिए जब भी आप रिचार्ज करवाएं तो वैलिडिटी जरूर चेक कर ले कि रिचार्ज के साथ आपको वैलिडिटी भी मिल रही है या नहीं।

No Service Validity Means In Hindi

दोस्तों, No Service Validity का हिंदी में मतलब ऐसा होता है कि जिस रिचार्ज की कोई वैलिडिटी ही ना हो, उसे हम No Service Validity कहते हैं।

उदाहरण के लिए आप ऐसे समझ सकते हैं कि जब आप कोई सिम कार्ड का रिचार्ज करवाने जाते हैं या अपने स्मार्टफोन से खुद ही रिचार्ज करते हैं तो आपको निश्चित दिनों की वैलिडिटी मिलती है और आप उन्हें निश्चित दिनों तक ही कॉल कर पाते हैं।

इसके साथ-साथ कुछ रिचार्ज ऐसे भी होते हैं जिनमें आपको वैलिडिटी ही नहीं मिलती, सिर्फ Recharge की Service मिलती है। यही रिचार्ज नो सर्विस वैलिडिटी कहलाता है। इसको हम रिचार्ज के उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं।

मान लीजिए मेरे पास Jio टेलीकॉम कंपनी का मोबाइल नंबर है इसमें मैंने 239 का रिचार्ज करवाया। जिसमें मुझे 28 दिन की वैलिडिटी के साथ Unlimited Calling की सुविधा तो मिलती है इसके साथ 1.5GB Per Day भी मिलता है और कुछ SMS भी मिलते हैं।

लेकिन अगर मैं रिचार्ज ना करवा कर अपने मोबाइल में ₹100 का रिचार्ज करवाता हूं। इसमें मुझे ₹80 के लगभग Balance मिलता है, लेकिन वैलिडिटी नहीं मिलती है।

अब मैं इन ₹80 में से कोई भी कॉल नहीं कर पाऊंगा। यह मेरे बैलेंस में ऐसे ही पड़ा रहेगा। जब तक कि मैं कोई वैलिडिटी वाला रिचार्ज नहीं करवाता हूं। तब तक मैं इस 80 रूपए का इस्तेमाल नहीं कर पाऊंगा। यही No Service Validity कहलाता है।

Mobile Recharge की Service Validity कितनी तरह की होती है?

दोस्तों, No Service Validity Means in Hindi को और बेहतर तरीके से समझने के लिए हमें अपने सिम कार्ड जिसको हम इस्तेमाल करते हैं।

हमें सभी Recharge Plans को जांचना होगा और देखना होगा कि SIM Card के रिचार्ज में कितनी तरह की वैलिडिटी होती है और क्या-क्या चार्जेस होते हैं।

हम अगर रिचार्ज वैलिडिटी के प्रकार के बारे में बात करें तो सभी टेलीकॉम कंपनियां जो सिम कार्ड जारी करती हैं, उनमें 4 तरह की Service Validity या फिर Recharge Validity हमें देखने को मिलती है यह निम्न प्रकार हैं:

Type of Service
NA Service Validity
No Service Validity
Service Validity
Existing Service Validity

 

NA Service Validity

NA Service Validity का मतलब No Service Validity होता है। जिसका मतलब होता है कि इस प्लान में कोई वैलिडिटी नहीं है। इस तरह के रिचार्ज प्लान आमतौर पर टेलीकम कंपनियां 10-20 रुपये तक के देती हैं जिनमें कि आप केवल बैलेंस प्राप्त कर सकते हैं। जिसमे वैलिडिटी आप की पहली वाली ही इस्तेमाल होती है।

यह आमतौर पर कुछ Recharge Coupons होते हैं, जिनकी कीमत 20-30 या ₹40 के करीब होती है जिनमें आपको उसी के अनुसार पैसे मिल जाते हैं। अब से कुछ सालों पहले इसका चलन बहुत ज्यादा था।

पहले समय में जब HUTCH, वोडाफोन कंपनियां 10रुपये, 20 रुपये के कूपन कार्ड देती थी। जिनको स्क्रैच करके रिचार्ज करने पर आपको बैलेंस मिल जाता था और वैलिडिटी आपकी पहली ही इस्तेमाल होती थी।

No Service Validity

No Service Validity Means में सभी वैलिडिटी प्लान आते हैं, जिनमें आप को इस्तेमाल करने के लिए अन्य वैलिडिटी प्लान की जरूरत पड़ती है। क्योंकि नो सर्विस वैलिडिटी में आपको Validity नहीं मिलती है। कुछ लोगों को दोनों ही सर्विस प्लान को समझने में दिक्कत आती है।

Service Validity

जब हम अपने सर्विस वैलिडिटी प्लान को एक्टिव करवाते हैं तो हम देखते हैं कि सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज को कंपनियां सबसे ज्यादा प्रमोट करती है क्योंकि इस तरह के रिचार्ज कम से कम 20 दिन के होते हैं।

ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां भी चाहती है कि ग्राहक सर्विस वैलिडिटी वाले रिचार्ज करें, ताकि लंबे समय तक सर्विस का इस्तेमाल कर सके।

टेलीकॉम कंपनियां इसके लिए अलग-अलग तरह के ऑफर भी ग्राहकों के लिए पेश करती है जैसे Unlimited Call, High Speed Internet, SMS और दूसरे Benefits कंपनियां देती हैं, मैं तो Music App को भी फ्री में दिया जाता है।

Existing Service Validity

दोस्तों, Existing Service Validity यह एक ऐसा रिचार्ज प्लान होता है जो अकेले में काम नहीं करता है। इसका इस्तेमाल तभी किया जाता है। जब किसी Existing Plans के साथ फोन में पहले से कोई प्लान एक्टिव है। तब इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको कंपनी Existing Service Validity Plans के तहत लांच करती हैं।

इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी पहले वाले प्लान की वैलिडिटी के साथ जुड़ जाती है। ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा इंटरनेट डाटा पैक के लिए करते हैं। इसमें 2GB, 3GB Internet Pack मिलता है। ऐसे में कभी भी जरूरत होती है ज्यादा इंटरनेट की तो इसके लिए अलग से रिचार्ज करवा लेते हैं।

इस तरह के प्लान ग्राहक के सिम कार्ड के पहले रिचार्ज को किसी प्रकार से हानि नहीं पहुंचाते हैं। जब नया रिचार्ज करें तो वह पुराने प्लान के साथ ही जुड़ जाता है। मान लीजिए आप इंटरनेट की जरूरत है तो आप एक्स्ट्रा इंटरनेट की जरूरत के लिए आप 151 रुपये का रिचार्ज करवाने पर आपको 8GB मिल जाता है ।

आशा करता हूं कि आपको नो सर्विस वैलिडिटी इन हिंदी अच्छी तरह से समझ में आया होगा। यह सभी कंपनियों के लिए लागू होता है चाहे तो Airtel, Vodafone, Idea या BSNL ही क्यों ना हो।

Conclusion

आज के लेख में हमने जाना कि नो सर्विस वैलिडिटी का क्या मतलब है? No Service Validity Means in Hindi, Service Validity क्या होती है? सर्विस वैलिडिटी कितने प्रकार की होती है?

आपको अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। हम आशा करते हैं कि आपके बहुत से सवाल है हमारे इस लेख से हल हुए होंगे।

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

No Service Validity Means in Hindi?

No Service Validity का मतलब होता है ऐसा रिचार्ज प्लान जिसकी अपनी कोई Validity नहीं होती है।

Recharge Validity NA Means in Hindi

Recharge Validity NA का अर्थ होता है No Service Validity अर्थात इस तरह के रिचार्ज की कोई वेलिडिटी नहीं होती है। इस प्रकार के रिचार्ज से आप कोई भी Call नहीं कर सकते है।

Airtel का सर्विस वैलिडिटी प्लान कैसे देखें?

Airtel Service Validity रिचार्ज प्लान देखने के लिए अपने मोबाइल में Airtel Thanks App को Install करें। इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर से इसमें Login करें। उसके बाद Recharge Option पर क्लिक कर Mobile Recharge Option पर क्लिक करें। आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और लिस्ट में से अपने लिए Best Plans चुने।

VI के लिए सर्विस वैलिडिटी रिचार्ज प्लान कैसे खोजें?

VI के लिए बेस्ट सर्विस वैलिडिटी रिचार्ज खोजने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में VI Application को Install करें, तथा अपने VI नंबर से लॉगिन करें। इसके बाद रिचार्ज ऑप्शन पर टैप करें तथा अपना VI दर्ज करें मोदी के लिस्ट में से अपने लिए VI बेस्ट सर्विस वैलिडिटी रिचार्ज प्लान को चुने।

Leave a Comment