PAK vs BAN Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के सामने बांग्लादेश की चुनौती है।
यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सुपर फोर में जो चार टीमें पहुंची हैं, उनमें पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा भारत और श्रीलंका की टीमें हैं। सुपर फोर से दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।
PAK vs BAN Asia Cup 2023
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मंगलवार को श्रीलंकाई टीम ने भी पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने बाद में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहां की पिच बैटिंग के लिए मददगार है।
पाकिस्तान प्लेइंग-11
फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अगहा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।
बांग्लादेश प्लेइंग-11
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद।
PAK vs BAN Live Score: बांग्लादेश को पहला झटका
बांग्लादेश को शून्य के स्कोर पर पहला झटका लगा। पहला ओवर शाहीन ने मेडन ओवर फेंका था। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम शाह ने मेहदी हसन मिराज को फखर जमान के हाथों कैच कराया।
बांग्लादेश को पांचवें ओवर में 31 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने लिटन दास को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच कराया। लिटन 13 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इन-फॉर्म नजमुल शांतो की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। शाहीन का यह इस मैच में पहला विकेट रहा।
10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं। मुशफिकुर रहीम दो रन और कप्तान शाकिब अल हसन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।
हारिस रऊफ ने दो विकेट लिए हैं, जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला है।17 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल शाकिब अल हसन 21 रन और मुशफिकुर रहीम 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 35+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
22 ओवर के बाद बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 111 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान शाकिब अल हसन 42 गेंदों में 38 रन और मुशफिकुर रहीम 42 गेंदों में 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 50+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
बांग्लादेश ने 29.1 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। इस ओवर की पहली गेंद पर फहीम अशरफ ने शाकिब अल हसन को आउट किया। उनका कैच फखर जमान ने लिया। शाकिब ने 57 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्होंने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी निभाई।
फिलहाल रहीम का साथ निभाने शमीम होसैन आए हैं। शाकिब के वनडे करियर का 54वां अर्धशतक रहा। वहीं, रहीम ने भी 71 गेंदों में वनडे करियर का 46वां अर्धशतक पूरा किया। 35वें ओवर में 174 के स्कोर पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। शमीम होसैन को इफ्तिखार अहमद ने इमाम के हाथों कैच कराया। शमीम 23 गेंदों में 16 रन बना सके।
बांग्लादेश की पारी 193 रन पर सिमट गई है। शोरिफुल इस्लाम के रूप में बांग्लादेश का आखिरी विकेट गिरा। नसीम शाह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन ही बना पाई। सबसे ज्यादा मुश्फिकुर रहीम ने बनाए।
कप्तान शाकिब ने 53 रन की पारी खेली। मोहम्मद नईम ने 20 रन का योगदान दिया। भारत के खिलाफ मैच में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने इस मैच में भी नौ विकेट लिए। हारिस रऊफ को चार और नसीम शाह को तीन विकेट मिले। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला। इफ्तिखार अहमद को भी एक सफलता
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। इमाम उल हक और फकर जमान ने पारी की शुरुआत की है। तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है।
PAK vs BAN Live: लाहौर में फ्लडलाइट्स बंद
लाहौर के मैदान में एक फ्लडलाइड्स बंद होने की वजह से खेल रुक गया है। 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं।
फखर जमान 20 गेंद में 13 और इमाम उल हक 10 गेंद में दो रन बनाकर खेल रहे हैं। रोशनी की कमी के चलते मेजबान पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है।
बांग्लादेश के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा चुके हैं, जबकि पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज डगआउट में बैठे हुए हैं। स्टेडियम में मौजूद फैंस ने अपने मोबाइल की टॉर्च जला ली है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी।
खेल शुरू
लाहौर में थोड़ी देर बाद ही लाइट चालू हो चुकी हैं और खेल भी शुरू हो गया है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर हैं। छह ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है।
194 रन का पीछा करते हुए 35 रन पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा है। फखर जमान 31 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। अब कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक क्रीज पर हैं। पावरप्ले के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 37 रन है।
एक विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। बाबर आजम और इमाम उल हक क्रीज पर हैं। दोनों अच्छी गति से रन बना रहे हैं। पाकिस्तान की टीम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर सकती है। 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 59 रन है।
दो विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज सूझ-बूझ के साथ खेल रहे हैं और पाकिस्तान को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है।
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.4 ओवर में 193 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 194 रन बना लिए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 64 और शाकिब अल हसन ने 53 रन का योगदान दिया। नईम ने 20 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान के इमाम उल हक ने 78 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 63 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्किन, शोरिफुल और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया।