PAK vs NEP Asia Cup 2023 Record Break: एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए। वही नेपाल की टीम 104 रन पर ही सिमट गई।
एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए।
PAK vs NEP Asia Cup 2023 Record Break
दोनों ने शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान को 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस मैच में बाबर आजम ने 131 गेंद पर 14 चौके और चार चक्के की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए वहीं इफ्तिखार ने 71 गेंद पर 11 चौके और चार चक्के की मदद से 109 रन की पारी खेली।
इन दोनों खिलाड़ियों ने पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी निभाई जो एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में दोनों ने भारत के विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को भी पीछे छोड़ दिया।
विराट और रहाणे ने 2014 में एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 213 रन की साझेदारी निभाई थी। एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है। इन दोनों ने ही 2012 में मीरपुर में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी।
इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक के बीच था। दोनों ने 2009 में भारत के खिलाफ सेंचुरियन में 206 रन की साझेदारी की थी। बाबर ने 151 रन बनाकर भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किये है। यह उनका 19वां वनडे शतक रहा है। वह सबसे कम पारियों में 19 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके लिए बाबर ने 102 पारियां खेली।
PAK vs NEP Asia Cup 2023 Highlights
पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। फखर जमान 14 रन और इमाम उल हक पांच रन बनाकर चलते बने थे।
इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। रिजवान 50 गेंद में 6 चौक की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। सलमान 5 रन बनाकर संदीप लामिछाने का शिकार बने। इसके बाद मुल्तान में बाबर और इफ्तिखार का जलवा देखने को मिला। बाबर ने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया।
वह 131 गेंद पर 14 चौके और चार छक्कों की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इफ्तिखार ने 67 गेंद पर वनडे करियर का पहला शतक लगाया। इफ्तिखार 71 गेंद पर 11 चौके और चार चक्के की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे। शादाब चार रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से सोमपाल ने दो विकेट लिये। वही करण केसी और लामिछाने को एक-एक विकेट मिला।
इसके जवाब में नेपाल की टीम लगभग 24 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शहीन अफ़रीदी, नसीम शाह और हरीश रऊफ ने नेपाल के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
14 रन तक टीम ने तीन विकेट गवा दिए थे। कुशल भुरतेल 8 रन आसिफ शेख पांच रन और कप्तान रोहित बिना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। आसिफ शेख और सोमपाल ने चौथी विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को हारिश ने तोड़ा। उन्होंने आरिफ शेख को बोल्ड किया। शेख 38 गेंद में 26 रन बना सके।
इसके बाद हारिश ने सोमपाल को रिजवान के हाथों कैच कराया। वे 46 गेंदों पर 28 रन बना सके। फिर शादाब खान की फिरकी देखने को मिली उन्होंने चार विकेट लेकर नेपाल के लोअर ऑर्डर को समेट दिया।
गुलशन झा 13 रन, दीपेंद्र सिंह तीन रन, कुशाल मल्ला छह रन बनाकर आउट हुए। तो संदीप लामिछाने और ललित राजवंशी खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान की ओर से सादाब खान ने चार विकेट लिये। वही शाहीन अफरीदी और रऊफ को दो-दो विकेट मिले।