Pathan Movie Review: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की थिएटर में कई सालों बाद वापसी हो पाई है। 2018 में रिलीज हुई फिल्म “जीरो” का इतना खराब रिस्पांस मिलने के बाद शाहरुख खान को 4 साल तक बड़े पर्दे से दूर रहना पड़ा था।
अब फिल्म पठान से किंग खान शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है। यह फिल्म दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की चौथी फिल्म है।
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की स्पाई यूनिवर्स में जॉन इब्राहिम विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं। आप इस फिल्म को देखना चाह रहे हैं तो फिल्म के रिव्यु को जरूर पढ़ें
फिल्म “पठान” की कहानी
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान की कहानी का कैनवास बहुत फैला हुआ है। इस फिल्म की कहानी भारत से लेकर रूस, अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसे देशों में ट्रेवल करती है।
यह फिल्म अफ्रीका को भी नहीं छोड़ते अफ्रीका में भी ट्रबल करती है। पाकिस्तान भारत के खिलाफ जैविक युद्ध शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है जिसका नाम मिशन ‘रक्तबीज’ है और पठान इस युद्ध को रोकने के लिए भारत के दुश्मन बने ‘जिम’ जॉन अब्राहम का सामना करता है।
इसी दौरान पठान की मुलाकात आई एस आई एजेंट रुबीना मोहसिन दीपिका पादुकोण से होती है। इस मिशन में वह कई मुश्किलों का सामना करते हैं यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की टक्कर (Pathan Movie Review)
इस पूरी फिल्म का मुख्य आकर्षण का केंद्र जॉन अब्राहम और शाहरुख खान के बीच एनकाउंटर है। अब तक बहुत सी ऐसी फिल्में बनी है जिसमें दो मुख्य कलाकार एक दूसरे का एनकाउंटर करते हैं लेकिन वह उनका आमना-सामना नहीं हो पाता।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक आतंकी है लेकिन वह आतंकवादी कैसे बने इसके पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है। फिल्म पठान की शूटिंग कई देशों में की गई है।
जॉन अब्राहम और शाहरुख खान विदेशी लोकेशंस में फाइटिंग सीन में शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। इन दोनों पर फिल्माए गए एक्शन सीक्वेंस बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग और मजेदार है।
दीपिका पादुकोण का इफेक्टिव किरदार
बेशर्म रंग गाने की रिलीज होने के बाद से ही दीपिका पादुकोण का भगवा रंग की बिकनी काफी चर्चा में आई थी। इससे भगवे रंग की बिकनी में दीपिका पादुकोण का पठान के साथ चल रहा है।
रोमांस सीन जरूर हटाया गया लेकिन गाने में उन्हें ऑरेंज रंग की बिकनी पहने देखा गया है। लेकिन दीपिका का किरदार यही तक सिमित नहीं होता है दीपिका फाइट सीन भी करती है।
देशभक्ति का भरपूर इस्तेमाल
गणतंत्र दिवस के मौके पर देश भक्त की कहानी वाली फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आती है। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में शाहरुख खान स्टाइल में रोमांस और कॉमेडी दोनों को शामिल किया गया है।
पठान में शाहरुख खान की रोमांटिक हीरो की छवि को तोड़ने की कोशिश की गई है लेकिन और खान पर रोमांटिक हीरो का टैंक चुका है। इतनी आसानी से नहीं हटेगा। फिल्म में रोमांस के फ्लेवर का भी इस्तेमाल किया गया है।
एक्शन भरपूर लॉजिक मिक्सिंग
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म पठान में एक्शन को सबसे ज्यादा महत्व दिया है। सभी फाइट सींस में बजट काफी हाई रखा गया लेकिन कहानी में कई तरह की झोल भी देखे गए हैं।
सिनेमैटोग्राफी, बीएफए के समय कई डिपार्टमेंट में फिल्म में कोई समझौता नहीं किया लेकिन शाहरुख खान की ऐसी फिल्म जिसमें 2 गाने हैं। बेशर्म रंग को लेकर विवाद भी है। यह गाना काफी चर्चा में है और दूसरा गाना झूमे जो पठान वह जुबान पर चढ़े ही नहीं पाया।
सलमान, शाहरुख एक साथ
फिल्म पठान ने एक ऐसा सीना जिसे देखकर सलमान खान के फैंस भी खुश होंगे सलमान खान के टाइगर को शाहरुख खान के पठान के साथ देखना फ्रेंड्स के लिए एक विजुअल ट्रीट आइस में सलमान खान का कैमियो एक वक्त पर फिल्म को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचा देता है