मुंहासे हटाने के लिए घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय | Pimples hatane ke gharelu upay in hindi

Pimples hatane ke Gharelu upay in hindi :आजकल के दौर में हर व्यक्ति चाहे वह लड़की हो या लड़का सुंदर देखना चाहता है। परंतु यह मुहासे उनकी सुंदरता को कम कर देते हैं । चाहे लड़का हो या लड़की सभी अपने चेहरे पर होने वाली मुहांसों से परेशान रहते हैं। जिन को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के क्रीम और फेस पैक लगाते हैं और उनमें बहुत पैसा बर्बाद करते हैं। इन बाहरी चीजों को लगाने से रोग तो कम नहीं होता बल्कि दुष्परिणाम सामने आते हैं।

मुंहासे हटाने के लिए घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

मुहांसों से मुक्ति पाने के लिए आप घरेलू उपाय आजमा सकते हैं

निम्नलिखित उपाय जो बताए गए हैं वह आपके लिए बहुत ही हितकारी हैं इससे मुहासे तो हटती हैं साथ में चेहरे पर चमक भी बनी रहती है और रंग निखरता है ।सभी मुंहासे हटाने के घरेलू उपाय बहुत आसान हैं। जिसके कई फायदे हैं जिससे आप सुंदर त्वचा पा सकते हैं

  • नींबू के रस में बराबर मात्रा में गुलाब जल डालकर मिश्रण तैयार करें और उसे चेहरे पर लगाएं उसे आधे घंटे रखें फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें । इस प्रक्रिया को 10 से 15 दिन तक करते रहे जिससे मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
  • नहाने से पहले नींबू के छिलके को चेहरे की मालिश में प्रयोग करें सूखने पर हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें इससे भी चेहरे के मुहासे ठीक हो जाते हैं।
  • चेहरे पर भाप प्रयोग के साथ भाप लें इसे भी चेहरे पर ताजगी आएगी और मुहांसों से छुटकारा मिलेगा।
  • जायफल को गाय के दूध के साथ घिस लें और लेप तैयार करें। इस लेप को चेहरे पर लगाएं कुछ देर बाद इसे मलते हुए उबटन की तरह निकाल दें। यह प्रयोग 4 से 5 दिन करें आपकी मुहासे बिल्कुल ठीक हो जाएंगे और दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे।
  • रात को जायफल को कच्चे दूध के साथ घिसे   और लेप को लगा कर सो जाएं और सुबह चेहरा धो लें। इससे चेहरे में निखार आता है और साथ ही कील मुंहासे दाग धब्बे आदि सभी चेहरे से दूर हो जाते हैं।
  • चेहरे पर जैतून के तेल की मालिश करने से भी चेहरे के मुहासे ठीक होते हैं साथ ही मुहासे के दाग भी मिट जाते हैं।
  • नीम के पेड़ की छाल को घिसकर और लेप बनाए । उस लेप को चेहरे पर लगाएं इससे भी मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
  • नीम की दातून के नरम कुचे को मुहांसों पर फेरने से मुंहासे ठीक हो जाते हैं।
  • नीली बोतल में तेल भरकर धूप में रखें और उसे चेहरे पर लगाएं । इससे भी चेहरे के मुहासे और दाग धब्बे ठीक हो जाते हैं।
  • पेट साफ रखें। कब्ज होने से भी चेहरे पर मुंहासे हो जाते हैं।

ऊपर जितने भी विधि बताई गई हैं वह कोई भी गलत परिणाम नहीं देते हैं ।

दवाएं इस्तेमाल करने से पहले हमेशा घरेलू इलाज ही इस्तेमाल करें क्योंकि दवाओं के इस्तेमाल से फायदे से ज्यादा इसके साइड इफेक्ट हो सकते हैं।  हो सकता है कि यह आपके चेहरे पर गलत प्रभाव डालें इसलिए पहले घरेलू उपाय ही अपनाएं।

Home

Leave a Comment