PM Fasal Bima Yojana 2022 : भारत सरकार अपने नागरिकों के अच्छे जीवन यापन के लिए समय-समय पर बहुत ही लाभकारी योजनाओं की घोषणा करती रहती है।
भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए तो अच्छी योजनाओं की घोषणा करती ही साथ में कई बार किसानों के लिए भी ऐसी कई लाभकारी योजनाएं लेकर आती है और उनकी घोषणा करती है। इन योजनाओं के तहत भारत के किसानों और कृषि क्षेत्र को बहुत लाभ पहुंचता है।
ऐसी ही योजनाओं की शुरुआत भारत सरकार ने किसानों के लिए की है। इन्हीं योजनाओं की कड़ी में एक योजना है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जोकि मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर के अंतर्गत आती है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को सशक्त बनाने का काम कर रही है और उन्हें बीमा कवर प्रदान करने के साथ-साथ किसी क्षेत्र को भी बढ़ावा दे रही है।
योजना का नाम | प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना |
विभाग | मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर एंड फार्मर्स वेलफेयर |
लाभार्थी | भारत के किसान |
उद्देश्य | भारत के किसान को सशक्त बनाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
बीमा कवर | 200000 रुपये |
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है ( What is PM fasal Bima Yojana)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसमें किसानों की फसल को कुदरती आपदाओं की वजह से जो नुकसान झेलना पड़ता है और किसान जिनके कारण आत्महत्या तक का कदम उठा लेते हैं।
इसकी भरपाई करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है यानी किसानों को उसकी भरपाई के लिए इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।
भारत सरकार ने ऐसी ही सुविधा किसानों को प्रदान की है जिसके तहत यदि किसानों की फसल को कुछ नुकसान होता है तो 72 घंटों के अंदर ही शिकायत स्थानीय कृषि कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर में दर्ज करा सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पात्रता ( Eligibility )
- भारत के सभी किसान तो इस योजना के पात्र तो होते ही हैं उनके साथ भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसान बटाई पर ली गई जमीन पर भी खेती का बीमा करवा सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत किसान अपनी जमीन पर की गई खेती का बीमा भी करवा सकते हैं।
- वे किसान जो पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो ऐसे किसान इसके लिए पात्र होते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभ ( Benefit )
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के द्वारा किसानों को उनकी फसलों के हो रहे नुकसान की भरपाई करने हेतु लाभ प्रदान किया जाता है।
इससे किसान आत्महत्या तक के गलत फैसले नहीं लेते हैं। इससे किसानों को सही और कम समय में ही भारत सरकार द्वारा मदद दी जा रही है जिससे कृषि क्षेत्र में बढ़ोतरी हो रही है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना दस्तावेज ( Documents)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है
- आधार कार्ड ।
- राशन कार्ड ।
- किसान का आईडी प्रमाण पत्र ।
- किसान का निवास प्रमाण पत्र जैसे आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि ।
- बैंक अकाउंट डिटेल्स ।
- किसानों द्वारा खेत किराए पर लिए जाने पर खेत के मालिक के साथ इकरार की एक फोटो कॉपी ।
- किसान द्वारा फसल की बुवाई की तारीख ।
- खसरा नंबर खेत का खाता नंबर ।
- किसान की पासपोर्ट साइज फोटो ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विशेषताएं ( Features)
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस कवर दिया जाता है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रीमियम राशि भुगतान करनी होती है मगर भारत सरकार द्वारा यह प्रीमियम राशि किसानों की परेशानी को कम करने के लिए बहुत ही कम रखी गई है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ₹200000 तक का बीमा कवर दिया जाता है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ-साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रीमियम राशि ( Premium Amount )
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रीमियम का भुगतान करना होता है। किसानों को किसी बात की परेशानी ना हो इस बात का खास ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने प्रीमियम की राशि को बहुत ही कम रखा गया है जो अन्य फसल बीमा योजना की तुलना में बहुत कम है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि निम्नलिखित रुप से है।
रवि फसल के लिए बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत ।
बागवानी की फसल और सालाना वाणिज्य के लिए बीमित राशि का 5%
खरीफ फसल के लिए बीमित राशि का 2% ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बजट ( Budgets )
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए कृषि क्षेत्र की बढ़ोतरी हो और यह कृषि क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध हो इसलिए इस फसल बीमा योजना के लिए भारत सरकार ने 16000 करोड रुपए का बजट रखा है। बता दें कि यह बजट पिछले साल के बजट की तुलना में 305 करोड़ों रुपए अधिक है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऑफिशल वेबसाइट ( Official Website )
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए एवं ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसानों को इस की ऑफिशियल वेबसाइट का पता होना आवश्यक है । इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट है ।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया
Online Registration
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित प्रकार से किया जा सकता है।
- आवेदक को आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आवेदन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन करने के लिए आवेदक को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान जो जो जानकारियां पूछे जाएं वह जानकारी भरने के बाद आवेदक को सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रक्रिया को करने के बाद आवेदक का साईट पर रजिस्ट्रेशन अकाउंट बन जाएगा।
- अकाउंट रजिस्टर हो जाने के बाद आवेदक अपने अकाउंट में लॉगिन कर फसल बीमा योजना के लिए फॉर्म भर सकता है।
- फार्म में पूछी गई सभी जानकारियों को आवेदक अच्छे से पढ़ ले और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इतना करने के बाद आवेदक की स्क्रीन पर आवेदन सक्सेसफुल सबमिट का मैसेज आ जाएगा।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ( Offline Registration )
- सबसे पहले आवेदक अपनी नजदीकी बीमा कंपनी में चले जाएं।
- इसके बाद आवेदक कृषि विभाग से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर लें।
- अब आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को अच्छे से भर दें जैसे आवेदक का मोबाइल नंबर, नाम , ईमेल आईडी इत्यादि।
- अब आवेदक फॉर्म को भरने के बाद सारे जरूरी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच कर लें।
- अब आवेदक कृषि विभाग जाकर भरे हुए आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
- अब आवेदक प्रीमियम की राशि का भुगतान कर दें।
- इसके बाद आवेदक को रेफरेंस नंबर मिलेगा इसलिए आवेदक को इस रिफरेंस नंबर को संभाल कर रखना चाहिए क्योंकि इस रखना इस नंबर से ही आवेदक अपने आवेदन के स्टेटस की जांच कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आवेदन की स्थिति ( Application Status )
- स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- होम पेज पर एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ऐसा करने से आवेदक की स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- नई पेज पर अपना रिसिप्ट नंबर भरें
- कैप्चा कोड डालने के बाद सर्च स्टेटस पर क्लिक कर दें।
- अब आपको स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां आ जाएंगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मोबाइल ऐप (Mobile App )
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लें।
- आप सच बारे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐप लिखकर एंटर दबा दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट खुलेगी जिसमें से सबसे पहले ऑप्शन को जो मिले यानी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ऐप के नाम से क्लिक करें।
- अब इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर दें जिसके बाद प्रधानमंत्री फसल बीमा ऐप आपके फोन पर डाउनलोड हो जाएगा।
- ऐप में आप अपना फोन नंबर और नाम डालकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद आप ऐप की मदद से क्रॉप इंश्योरेंस की जानकारी भी देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभार्थी सूची ( Check list )
- सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
- होम पेज के बाद आपको लाभार्थी सूची पर क्लिक करना होगा इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
- इस नई पेज पर आप अपने राज्य को चुन लें।
- राज्य चुनने के बाद अब अपना जिला और ब्लाक चुन लें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर लाभार्थी सूची खुलेगी और आपको अपना नाम उस सूची में दिखाई देगा।
बैंक के माध्यम से सूची देखें ( List By the Bank )
- सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक चले जाएं।
- बैंक के कर्मचारी को अब अपना एप्लीकेशन नंबर दे दे।
- अभी बैंक के कर्मचारी को पूछेगा जरूरी दस्तावेज जमा कर दें।
- बैंक कर्मचारी द्वारा आपको लाभार्थी सूची से जुड़ी डिटेल दे दी जाएगी।
- इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आपको लाभार्थी सूची में अपना नाम दिख जाएगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम कैसे करे ( How to Claim )
- सबसे पहले किसान भाई अपनी फसल को पहुंचे नुकसान की डिटेल्स बैंक या इंश्योरेंस कंपनी या भारत सरकार को दें।
- किसान भाई इससे जुड़ी डिटेल्स दिए गए टोल फ्री नंबर पर नुकसान होने के 72 घंटे के अंदर दे सकते हैं।
- यदि किसान इंश्योरेंस कंपनी की बजाय किसी और को नुकसान की डिटेल देंगे तो उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह सभी डिटेल इंश्योरेंस कंपनी तक पहुंच जाएं।
- डिटेल पहुंचने के 72 घंटों के भीतर बैंक नुकसान को निर्धारण करने किसी व्यक्ति को नियुक्त कर देगा।
- इसके बाद 10 दिन के भीतर फसल को पहुंचे नुकसान की इवेलुएशन नुकसान निर्धारित जांचकर्ता जांच करेगा।
- जांचकर्ता की जांच पूरी होने के बाद 15 दिन के अंदर बीमा की पूरी राशि लाभार्थी के खाते में पहुंचा दी जाएगी।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर ( Toll Free Number )
इस योजना से जुड़ी समस्या के निवारण करने के लिए किसान इस हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1551 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग बीमा कंपनियां अपना एक टोल फ्री नंबर लागू करती हैं जिसके लिए आवेदन करेंगे उसके टोल फ्री नंबर पर जाकर आपको जानकारी मिल जाएगी।
FAQ
Q : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसके लिए शुरू की गई है?
Ans : भारत के किसानो के लिए ।
Q : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसके द्वारा शुरू की गई है?
Ans : भारत सरकार के द्वारा ।
Q : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कितना इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा?
Ans : 200000 रूपये तक का ।
Q : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिशल वेबसाइट क्या है?
Ans : https://pmfby.gov.in ।
Q : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या सभी किसानों के लिए है?
Ans : हाँ । जिनके पास कृषि योग्य भूमि है वह इस योजना का लाभ उठा सकते है।
Q : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आधार कार्ड होना आवश्यक है?
Ans : आधार कार्ड होना चाहिए ।