प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (2023) | Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) in Hindi

Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023, क्या है, कब तक चलेगी, कब शुरू हुई, नियम, लिस्ट, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पात्रता, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन, लाभ, हेल्पलाइन नंबर (Pradhanmantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY) in Hindi Kya hai, Latest News, Extended, Aim, List, Free Ration, Eligibility, Beneficiary, Documents, Official Website, Application, Helpline Number

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2023: लोगों की बेरोजगारी और कोरोना महामारी के समय रोजगार का चौपट हो जाना और कंपनियों के बंद होने के कारण लोगों की नौकरियां छूट गई थी। जिससे लोगों को अपने परिवारों का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा था। लोगों की खाद्य जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई।

योजना के द्वारा सरकार की ओर से गरीब लोगों को पूछ लो मुफ्त अनाज सरकारी गल्ले की दुकान से दिया जाने लगा। इस योजना के अभी तक कोई चरण पूरे हो चुके हैं और अभी भी यह योजना चालू है। इस योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें।

पीएम गरीब कल्याण योजना क्या है (PM Garib Kalyan Yojana Kya Hai)

Table of Contents

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को पीएम गरीब कल्याण योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने चालू किया था। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में गरीब लोगों को राशन मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना में गरीब लोगों को बहुत लाभ पहुंचाया जाता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है। यदि किसी परिवार में 10 वयस्क लोग हैं तो परिवार को सरकार की तरफ से 50 किलो अनाज प्रति महीने दिया जाएगा। इस योजना को 2020 में सरकार के द्वारा शुरू किया गया था और अब भी यह योजना चालू है और आगे भी चालू रहेगी।

योजना का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
किसने शुरू कीPM Modi
वर्ष उद्देश्य2020
उद्देश्यमुफ्त राशन उपलब्थ करवाना
लाभार्थीगरीब लोग
हेल्पलाइन नंबर011 2338 447

 

पीएम गरीब कल्याण योजना 2023 (PM Garib Kalyan Yojana Latest News)

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा साल 2023 के बजट में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। भारतीय सरकार ने इस योजना को 1 साल तक और जारी रखने की घोषणा की है।

अब 1 साल तक लाभार्थी इस योजना के द्वारा मुफ्त में राशन प्राप्त कर सकेंगे। 80 करोड़ लोगों को इस योजना के तहत मुफ्त में राशन 2023 से शुरू होकर 2024 तक मिलता रहेगा। इस योजना में अब तक 7 चरण पूरे हो चुके हैं और अब आठवां चरण 1 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका है।

 

पीएम गरीब कल्याण योजना का उद्देश्य (PM Garib Kalyan Yojana Objective)

भारत में बहुत से लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं। यह लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं।

महीने में कई बार ऐसा होता है कि उनके पास खाने तक के लिए भी साधन और पैसे नहीं होते हैं। इस को ध्यान में रखते हुए पएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना में सरकार उन सभी लोगों को राशन उपलब्ध करवाती है जिससे लोगों पर उनके खाने-पीने का बोझ कुछ कम हो जाता है और ऐसे लोग कुपोषण की समस्या से ग्रसित नहीं होते हैं।

पीएम गरीब कल्याण योजना की विशेषताएं (PM Garib Kalyan Yojana Features)

  • इस योजना को पूरे भारत में चलाया जा रहा है भारत में रहने वाले राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • पीएम गरीब कल्याण योजना में भारत के 80 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है।
  • इस योजना में सरकार की तरफ से 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल दिया जाता है।
  • इस योजना में राशन प्रति यूनिट के हिसाब से किया जाता है यूनिट का मतलब परिवार के सदस्य होते हैं।
  • मान लीजिए किसी परिवार में 10 सदस्य हैं तो उस राशन कार्ड में 10 यूनिट है उसी के हिसाब से 50 किलो अनाज उनको मिल जाता है।
  • इस समय इस योजना में सरकार की ओर से कोई नए नियम नहीं निकाले गए हैं।
  • जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है राशन कार्ड बनवा कर योजना के पात्र हो सकते हैं
  • पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से कम कीमत पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इस योजना को समय-समय पर आगे बढ़ाया जाता है

पीएम गरीब कल्याण योजना में पात्रता (PM Garib Kalyan Yojana Eligibility)

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • इस योजना में राशन कार्ड धारक ही आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में लाभार्थी आर्थिक कमजोर, मजदूर वर्ग का होना चाहिए।

पीएम गरीब कल्याण योजना में दस्तावेज (PM Garib Kalyan Yojana Document)

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • नरेगा जॉब कार्ड की फोटो कॉपी
  • फोन नंबर
  • अंगूठे का निशान

पीएम गरीब कल्याण योजना में राशन कार्ड के लिए आवेदन (How to Apply for Card)

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में लाभार्थी बनने के लिए राशन कार्ड ना होने पर राशन कार्ड बनवाना होता है।
  • इसके लिए आवेदक अपने सारे दस्तावेज इकट्ठा करके नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होता है।
  • जन सेवा केंद्र पर जाकर आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए बोलना होता है।
  • जनसेवा कर्मचारी आपसे सारे जरूरी दस्तावेज ले लेता है।
  • जनसेवा कर्मचारी साइट पर फोरम में सारी जानकारी वेबसाइट पर दर्ज करता है।
  • जनसेवा कर्मचारी फॉर्म में सारी जानकारी भरकर फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देता है
  • इसके बाद विभाग के कर्मचारी इसकी जांच करते हैं और सब कुछ सही होने पर आपका राशन कार्ड बना देते हैं।
  • राशन कार्ड बनते ही आप योजना का पात्र हो जाते हैं।

एक देश एक राशन कार्ड (Ek Desh Ek Ration Card)

एक देश एक राशन कार्ड योजना को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य यह है कि ताकि पूरे देश में कहीं भी व्यक्ति को राशन कार्ड उसी कार्ड पर मिल सके। आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, केरला, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे राज्य पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक पीएम गरीब कल्याण योजना की वितरण में अंतर राज्य पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शन की अधिक से अधिक सीमा दर्ज करवा चुके हैं।

इसी प्रकार से दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात दादरा नगर हवेली दमन दिउ हिमाचल प्रदेश कर्नाटक जम्मू कश्मीर झारखंड द्वारा पहले चरण में लेकर चौथे चरण तक योजना के तहत इंटरनेशनल पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा दर्ज की गई है।

पीएम गरीब कल्याण योजना राहत पैकेज (PM Garib Kalyan Yojana Rahat Package)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 2020 में पीएम कल्याण योजना राहत पैकेज की घोषणा की गई थी इस योजना में करीब 1.70 लाख करोड़ का बजट सरकार के द्वारा तय किया गया था। इस योजना में इस बजट के द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं सरकार के द्वारा लोगों को प्रदान की जा रही हैं जिनमें कुछ निम्नलिखित हैं।

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना (Bima Yojana)

इस योजना के माध्यम से संक्रमित मरीजों के इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार की ओर से 5000000 रुपए का इंश्योरेंस कवर दिया गया था। जिसके  साथ साथ इस योजना में केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य अस्पतालों को भी कवर दिया गया था।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में जो भी कर्मचारी काम कर रहे थे। उन कर्मचारियों को ₹22 लाख का बीमा कवर सरकार के द्वारा दिया गया था। इस योजना का लाभ सभी सफाई कर्मी, बाद ब्वॉय, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिक तकनीशियन, डॉक्टर आदि द्वारा उठाया जा सकता है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PM Garib Kalyan Ann Yojana)

भारत सरकार के केंद्र सरकार के सभी लाभार्थी लोगों को निशुल्क राशन पहुंचाने की घोषणा पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत इस समय भारत में करीब 80 करोड़ से भी अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। शुरू शुरू में इस योजना को सिर्फ 3 महीने के लिए सरकार के द्वारा शुरू किया गया था परंतु योजना की सफलता को देखते हुए इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है।

निर्माण श्रमिकों के लिए राहत पैकेज (Rahat Package for Construction Workers)

भारत सरकार ने अपने सभी राज्यों को निर्देश दिया था कि वह निर्माण कार्य से संबंधित श्रमिक मजदूरों को इस योजना का लाभ दे इस फंड के द्वारा निर्माण से संबंधित कामों के मजदूरों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना में शामिल उन सभी किसानों को ₹2000 की आर्थिक सहायता हर साल 3 बार डायरेक्ट उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी हमारे देश में 20 करोड़ से भी अधिक किसान प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ ले रहे हैं। साल 2020 के अप्रैल से पहले हफ्ते में योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता किसानों के खाते में पहुंचाने का निर्णय पीएम गरीब कल्याण योजना के पैकेज के तहत दिया गया था।

मनरेगा मजदूर को लाभ

पीएम गरीब कल्याण योजना के पैकेज के तहत उन सभी मनरेगा मजदूरों को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा एवं उनकी सैलरी को बढ़ाने का निर्णय भी पीएम मोदी के द्वारा लिया गया था । पहले नरेगा में काम करने वाले मजदूरों की प्रतिदिन की सैलरी ₹182 थी जिसे सरकार ने बढ़ाकर अब मनरेगा मजदूरों की प्रतिदिन की सैलरी ₹202 प्रतिदिन कर दी है।

जन धन अकाउंट (Jan Dhan Account)

जनधन अकाउंट योजना में ऐसी महिलाओं को जिनका अपना जनधन अकाउंट नहीं खुला है। उन्हें 3 महीने तक हर महीने ₹500 की आर्थिक सहायता सरकार के द्वारा उनके खातों में भेजी जाती थी। इस योजना के माध्यम से सरकार ने 20 करोड़ से भी अधिक महिलाओं के खाते में लगातार तीन महीने तक ₹500 की राशि भेजी थी।

डिस्टिक मिनिरल फंड (District Minerals Fund)

सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत देश के सभी राज्यों में डिस्टिक मिनिरल फंड का इस्तेमाल करने का भी आदेश दिया था यह आदेश खासतौर पर कोरोनावायरस इनफेक्शन को रोकने के लिए सरकार के द्वारा दिया गया था।

वरिष्ठ नागरिक विधवाओं एवं दिव्यांगों को आर्थिक सहायता

पीएम गरीब कल्याण योजना पैकेज के द्वारा सरकार ने सभी बुजुर्ग लोगों को एवं विधवा हो चुकी महिलाओं को दिव्यांग लोगों को 1000 की आर्थिक सहायता लगातार 3 महीने तक उनके बैंक खाते में भेजी गई थी। जिसका फायदा लगभग 3 करोड से भी अधिक भारत के लोगों को हुआ था।

पीएम गरीब कल्याण योजना के चरण (PM Garib Kalyan Yojana Phases)

इस योजना की शुरुआत सरकार के द्वारा 3 महीने के लिए की गई थी और इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2020 में शुरू की गई थी। इसके बाद इसे आगे बढ़ाया गया है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2.0 (PM Garib Kalyan Yojana 2.0)

सरकार के द्वारा साल 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को चालू किया गया था जिसका दूसरा फिर साल 2021 में शुरू किया गया। इस प्रकार से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2.0 के तहत लोगों को दिवाली तक 5 किलो एक्स्ट्रा राशन दिया गया।

कोरोनावायरस के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए सरकार ने इस योजना के दूसरे फेस को शुरू करने का भी निर्णय लिया था।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 3.0 (PM Garib Kalyan Yojana 3.0)

भारत की सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तीसरे फेस की भी शुरुआत की गई थी। ऐसा करने का निर्णय सरकार के द्वारा इसलिए लिया गया था क्योंकि कोरोनावायरस के कारण आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा ही परेशानी आ रही थी। उनसे निपटने के लिए ऐसा किया गया था।

योजना के तीसरे फेस में प्रोत्साहन पैकेज के तौर पर देश के गरीब लोगों को अगले साल मार्च के महीने तक सरकार निशुल्क राशन उपलब्ध करवाएगी। पीएम योजना के अंतर्गत नगद ट्रांसफर स्कीम को भी शुरू कर दिया गया है।

पीएम गरीब कल्याण योजना में राशन (PM Garib Kalyan Yojana Ration)

इस योजना के अंतर्गत चावल, गेहूं की प्राप्ति होती है। इसके अलावा सरकार ने रिफाइंड, तेल, चना, नमक और चीनी और केरोसिन तेल का भी वितरण किया है। जिन लोगों के राशन कार्ड में जितना भी यूनिट है। उस व्यक्ति को यूनिट के हिसाब से राशन दिया गया है।

पीएम गरीब कल्याण योजना में ईसीआर जरूरी (PM Garib Kalyan Yojana ECR)

ईसीआर का अर्थ इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न होता है। इस योजना का फायदा लेने के लिए इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न फाइल करना बहुत ही आवश्यक होता है।

अगर किसी व्यक्ति के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न फाइल नहीं किया गया है तो वह इस योजना का फायदा नहीं ले सकता है। हमारे देश में कई ऐसे संस्थान है जिनके द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न फाइल नहीं किया गया।

ऐसे संस्थानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का फायदा लेने के लिए ईसीआर और केवाईसी दोनों ही प्रक्रिया करवाना जरूरी होता है।

पीएम गरीब कल्याण योजना हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

सरकार के द्वारा इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर दिया गया है जो कि 011 2338 447 है।

FAQ

Q: गरीब कल्याण योजना कब शुरू हुई?

Ans: अप्रैल 2020

Q: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कब तक लागू है? 

Ans: दिसंबर 2023 तक

Q: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लिए कौन पात्र है? 

Ans: देश के गरीब लोग

Q: पीएम गरीब कल्याण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: 011 2338 447

Q: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए क्या जरूरी है?

Ans: राशन कार्ड होना जरूरी है।

Leave a Comment