प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना 2022, Online Apply

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना 2022, राष्ट्रीय पेंशन योजना, ऑनलाइन अप्लाई, अधिकारिक वेबसाइट, पात्रता, दस्तावेज, हेल्पलाइन नंबर (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana 2022, Online Apply, NPS (National Pension Scheme)Official WebsiteEligibility, Important Documents, Helpline Number)

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने भारत के सभी देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना को प्रारंभ किया है। इस योजना के अनुसार हमारी सरकार सभी छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों को पेंशन देने की शुरुआत कर रही है।

आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि केंद्र सरकार अपनी इस योजना में सभी छोटे और मध्यम व्यापारियों को इसमें शामिल कर रही है। उदाहरण के तौर पर छोटी दुकान चलाने वाले लोग, खुदरा व्यापारी, फलों की दुकान लगाने वाले, तेल का व्यापार करने वाले, मिल के मालिक, दाल, चावल बेचने वाले इसमें शामिल किए गए हैं।

इसके अलावा और भी छोटे काम करने वाले व्यापारी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को पेंशन देने का प्रावधान बनाएगी। यदि आप भी एक छोटे व्यापारी के तौर पर काम कर रहे हैं तो आपको भी इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। इस लेख में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इसमें बताई गई है।

PM Laghu Vyapari Pension Yojana

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना 2022 (PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana 2022)

Table of Contents

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

योजना का नामप्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना
योजना टाइपपेंशन योजना
किसके द्वारा शुरू की गईकेंद्र सरकार
कहाँ शुरू हुईAll India
घोषणा कब हुईजुलाई 2019
लाभार्थी कौन होंगेभारत के सभी लघु व्यापारी
आवेदन प्रक्रियाOnline Apply
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
पेंशन राशि3000 रुपये प्रति माह
Toll Free हेल्पलाइन नंबर1800-300-03468, 1800-267-6888

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना क्या है? (What is PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana?)

हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना को शुरू किया है। इस योजना के अनुसार जो भी छोटे व्यापारी, मध्यम व्यापारी इस योजना के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उन्हें सरकार 60 साल की आयु पूरा करने के बाद पेंशन देना शुरू करेगी।

अब तक हम लोग नहीं समझते थे। कि पेंशन सरकारी कर्मचारी को ही मिलती है परंतु हम भी यह जानकर अति खुशी होगी । कि  यह पेंशन आम आदमी तक भी होगी।

इस पेंशन की राशि ₹3000 प्रति माह होगी। यही योजना सबसे पहले झारखंड में शुरू की गई थी। परंतु अब इस योजना में सभी लघु व्यापारी और फुटकर व्यापारी और छोटा कारोबार करने वालों के लिए यह योजना लागू कर दी गई है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना विशेषताएं (PM Laghu Vyapari Maan Dhan Pension Yojana 2022 Features)

हमारे देश की सरकार ने सभी लघु और मध्यम व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया है इस योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं-

  • इस योजना में उन्हीं व्यापारियों को शामिल किया जाएगा जिन व्यापारियों का पूरे साल का टर्नओवर डेढ़ करोड़ से कम होगा ।उन्हीं व्यापारियों को इस योजना का फायदा मिल पाएगा।
  • इस योजना में लाभार्थी हर महीने कितना भी अंकुरण करेगा उतना ही अंशदान सरकार भी इसमें करोगी। जैसे उदाहरण के तौर पर हम अगर किसी व्यापारी ने इस योजना के तहत हर महीने ₹200 जमा करवाए हैं तो फिर सरकार की तरफ से भी ₹200 ही जमा करवाए जाएंगे।
  • इन्हें योजना पूरी तरह से सुरक्षित और अंशदाई स्कीम है ।इसमें किसी का भी दबाव नहीं है।
  • योजना में जो भी व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उनको वृद्धावस्था में टेंशन अवश्य ही सरकार की तरफ से दी जाएगी।
  • इस योजना में अंशदान की शुरुआती राशि ₹55 से लेकर ₹200 तक रखी गई है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना उद्देश्य (Yojana Objectives)

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना का उद्देश्य लघु व्यापारियों और मध्यम व्यापारियों को वृद्धावस्था में पेंशन प्रदान करना है। और उनको किसी भी प्रकार से किसी के ऊपर आश्रित नहीं हो। यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं।

इसलिए सरकार उन्हें 60 साल की उम्र पार करने के बाद पेंशन प्रदान करेगी इस प्रकार से हमारी सरकार का यह है प्रयास अति कल्याणकारी है और वह व्यापारी को उनकी वृद्धावस्था के दौरान किसी तरह की आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। और वह किसी दूसरे पर आश्रित ना रहे और वह एक खुशहाल और अच्छा जीवन व्यतीत कर सकें। यही हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना पात्रता (PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojna 2022 Eligibility)

  • इस योजना में आवेदन कर्ता का भारतीय होना अति आवश्यक है।
  • इस योजना में आवेदन कर्ता की आयु 18 से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता एक छोटा या मध्यम कारोबारी या फुटकर विक्रेता होना चाहिए।
  • इस योजना में छोटे दलाल होटल व्यवसाई रेस्टोरेंट का व्यवसाय करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन कर्ता का सालाना टर्नओवर डेढ़ करोड़ से कम होना चाहिए।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना दस्तावेज (Documents)

  • आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • व्यक्ति के पास जन धन अकाउंट के पास बुक होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना आधिकारिक वेबसाइट (PM Laghu Vyapari Man dhan Pension Yojna Official Website)

इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से सारी जानकारी देकर आप आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन (PM Man Dhan Pension Yojana Online Apply, Registration)

देश के जो लोगों व्यापारी सरकार द्वारा लांच की गई इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।

  • सरकार ने इस योजना के लिए पोर्टल लॉन्च किया है उसके द्वारा ही आवेदन कर्ता अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर्ता को सबसे पहले पीएम लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर जाने के बाद आवेदन कर्ता को क्लिक हियर का विकल्प दिखाई देगा। उस पर आवेदन कर्ता को क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प खुलकर आएंगे ।पहला स्वयं से रजिस्ट्रेशन और दूसरा किसी बाहरी सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन।
  • यहां पर आप अगर स्वयं से रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो स्वयं के रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करते है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन खुल जाएगा। इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर उसमें टाइप कर दें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसको ओटीपी को आप ध्यान से उस बॉक्स में लिख दें।
  • ओटीपी को सही से भरने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा। इसके बाद आप की जितनी जानकारियां हैं जो कि उस फॉर्म में मांगी गई हैं वह सब जानकारियां बर्गर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से बहुत ही आसानी पूर्वक आपका फॉर्म का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अगर मान लीजिए आप स्वयं से रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है तो आप सीएससी सेंटर के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको बस सीएससी सेंटर जाना होगा और वहां पर कुछ चार्ज देना होगा क्योंकि सीएससी सेंटर भले ही अपने काम का चार्ज लेते हैं।

ऑफलाइन आवेदन (PM Laghu Vyapari Maan Dhan Pension Yojana Offline Apply)

जो व्यापारी ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम नहीं हैं वह इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं सरकार ने इसके लिए हर राज्य में आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है इसके लिए आप स्वयं यादव कोचिंग सेंटर पर जाकर अपना आवेदन ऑफलाइन भरे।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना प्रीमियम (PM Laghu Vyapari Maan dhan Pension Yojana Premium)

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना के लिए प्रीमियम राशि इस प्रकार है:

योजना में शामिल होने के लिए उम्रप्रीमियम जमा करने की अंतिम उम्रलाभार्थी द्वारा दिए जाने वाला मासिक योगदानकेंद्रीय सरकार द्वारा दिए जाने वाला मासिक योगदानकुल मासिक योगदान
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना लाभ (Pradhan Mantri Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojna 2022 Benefits)

  • अगर कोई व्यापारी इस योजना में शामिल होने की तिथि से 10 साल तक का समय पूरा होने से पहले ही कोई लाभार्थी इस योजना को छोड़ना चाहता है उसी स्थिति में व्यापारी ने जो भी पैसा बैंक में जमा किया होगा वह उसको ब्याज के साथ वापस लौटा दिया जाएगा।
  • अगर कोई व्यापारी इस योजना में 10 साल या उससे ज्यादा का समय पूरा कर लेता है ।परंतु वह 60 साल की आयु से पहले ही इस योजना को छोड़ देता है। तो ऐसे में उस व्यक्ति  ने जितना भी धन प्रीमियम के रूप में जमा किया है ।वह सारा धन उसे ब्याज के साथ वापस कर दिया जाएगा।
  • यदि किसी आवेदन कर्ता ने नियमित रूप से किस्त जमा की है लेकिन फिर भी उसकी मृत्यु 8 वर्ष की उम्र से पहले ही हो जाती है तो ऐसे में उसकी पत्नी को यह अधिकार होगा कि वह आगे भी किस्तों का भुगतान करें परंतु यदि उसकी पत्नी इस स्कीम से बाहर निकलने का फैसला ले लेती है तो फिर जो भी राशि इस योजना में जमा की गई है उसे वापस लेने की हकदार होगी ऐसे में बचत खातों पर जो ब्याज दिया जाता है वह ब्याज और पेंशन फंड के माध्यम से जो राशि अर्जित की गई है इनमें से जो भी ज्यादा होगा वह उस आवेदन कर्ता के पत्नी को दे दिया जाएगा इसके बाद वह इस योजना से बाहर हो जाएंगी।
  • व्यापारी और उसकी पत्नी दोनों के ही मृत्यु हो जाने पर उनके द्वारा जो धन जमा किया जाता है प्रीमियम के रूप में उस धन को फंड में जमा करवाया जाता है।
  • अगर व्यापारी 10 साल से पहले ही प्रीमियम देना छोड़ देता है या 10 साल का समय पूरा होने के बाद या 60 साल की उम्र से पहले ही प्रीमियम देना छोड़ देता है या व्यापारी के 60 वर्ष पूरा होने से पहले ही मृत्यु हो जाती है। तो इन तीनों ही स्थितियों में इस योजना को बीच में ही छोड़ दिया जाता है। तो फिर सरकार ने जो प्रीमियम जमा करवाया होगा। उसे पेंशन फंड में फिर से जमा करवा दिया जाता है।
  • अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम को बीच में ही छोड़ देता है तो सरकार समय-समय पर इसके लिए दिशानिर्देश जारी करती रहेगी।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (PM Laghu Vyapari Mandhan Pension Yojana Toll Free Helpline Number) 

जो व्यापारी प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना के बारे में और जानकारी हासिल करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं।

Official Website: आधिकारिक वेबसाईट

Toll Free Helpline Number: 1800-300-3468

Home Page

Conclusion

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से ये जाना की प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना क्या है? इस योजना को कब शुरू किया गया और कहाँ शुरू किया गया? इस योजना के क्या-क्या लाभ है? और इस पेंशन योजना का लाभ किसे मिलेगा , इससे संबंधित क्या क्या विशेषताए है? प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना 2022 के लिए किस प्रकार Apply करे

FAQ

Q. प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना क्या है?

Ans : इस योजना मे लघु व्यापारियों को 60 वर्ष के बाद हर माह 3000 रुपये की पेंशन दी जाएगी

Q. प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है?

Ans : इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के लघु व्यापारी आवेदन कर सकते है

Q. प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना कहाँ शुरू की गई है?

Ans : यह योजना झारखण्ड राज्य मे शुरू की गई है

Q. प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

Ans : इस योजना के लिए आप Online और Offline दोनों प्रकार से Apply कर सकते है

यह भी पढ़े :

1. युवा स्वाभिमान योजना 2022

2. संत रविदास स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment