Top 50 Psychology Facts in Hindi: दोस्तों, आज हम बताने वाले हैं, कुछ ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य जो अब तक शायद आपको पता ना हो। हम आज इस आर्टिकल में ऐसे Top 50 Psychology Facts के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग चकरा जाएगा।
आज के वर्तमान समय में मनोविज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। हम में से हर कोई व्यक्ति कुछ ना कुछ अलग स्वभाव और कुछ विशेषता लिए होता है।
हम इंसान बहुत सी चीजों से डरते हैं या घबराते हैं। बहुत कुछ ऐसे विषय होते हैं, जो अपने आप में ही अलग होते हैं और हमें उसका पता ही नहीं होता। तो आज के इस लेख में हम ऐसे ही मनोवैज्ञानिक तथ्यों (Psychology Facts) के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे।
Top 50 Psychology Facts in Hindi
दोस्तों, आइए जानते हैं ऐसे मनोवैज्ञानिक तथ्य जिन्हें ना पहने आपने कभी सुना होगा, ना ही जाना होगा। इस दुनिया में इंसानों के साथ बहुत ही अजीबोगरीब चीजें होती रहती है। हर व्यक्ति के साथ कुछ ना कुछ ऐसे मनोवैज्ञानिक तब से जुड़े होते हैं जो औरों से बिल्कुल अलग होते हैं।
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐसे ही मनोवैज्ञानिक तथ्यों के बारे में, जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे और आपका दिमाग हिल जाएगा। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, कि क्या ऐसा भी होता है?
- ऐसा माना जाता है कि ज्यादा पढ़ने से व्यक्ति दयालु बन जाता है।
- एक व्यक्ति सामान्यतः अपने जीवन के 25 वर्ष सोने में ही गुजार देता है।
- जिन व्यक्तियों का IQ लेबल ज्यादा होता है, उन्हें अक्सर ज्यादा सपने आते हैं।
- जिन व्यक्तियों को सफेद रंग से डर लगता है, उनकी इस डर की बीमारी को Leukophobia कहते है।
- जब हम किसी चीज को दूसरों को समझाते हैं, तो वह चीज हमें अच्छी प्रकार से याद हो जाती है।
- ऐसे लोग जो हमेशा अकेला रहना पसंद करते हैं, वह औरों की अपेक्षा लगभग 4 साल ज्यादा जीवन जीते हैं।
- ऐसा माना जाता है कि लगभग 80% लोग नहाते वक्त सबसे पहले अपने सिर पर पानी डालते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो रात्रि में काम करते हैं, उनका वजन और लोगों की अपेक्षा ज्यादा होता है।
- जिन लोगों को स्कूल जाने से डर लगता है, वह Didaskaleinophobia नामक बीमारी से पीड़ित होते हैं।
- अमेरिका में रहने वाले हर पांचवें व्यक्ति को लगता है, कि की यह दुनिया उनके जीवनकाल में ही खत्म हो जाएगी।
- यदि व्यक्ति पर्याप्त नींद नहीं लेता है तो ऐसी स्थिति में उसका दिमाग उसको खाने लगता है। ऐसी स्थिति को Chronic Sleep Deprivation कहां जाता है।
- अगर आपको डेंटिस्ट के पास जाने में डर लगता है, तो आप निश्चित ही डेंटोफोबिया (Dentophobia) से ग्रस्त है।
- अगर आपको खून (Blood) से डर लगता है, तो आप Hemophobia नामक बीमारी से ग्रस्त हैं।
- यदि कोई व्यक्ति किसी काम को सकारात्मक सोच के साथ करता है, तब हमारा मस्तिष्क अपने आप ही आने वाली मुश्किलों का रास्ता सुझाव देता है।
- यदि कभी आपको गुस्सा आता है, तो ऐसे में यदि आप एक गिलास पानी पी ले, तो आपका गुस्सा शांत हो जाता है।
Psychology Facts About Human Behavior in Hindi
दोस्तों, आप जानते हैं मानव व्यवहार से संबंधित मनोवैज्ञानिक तथ्यों Psychology Facts के बारे में।
- यदि आप किसी के साथ कोई अच्छा कार्य करते हैं तो यह कतई जरूरी नहीं है कि वह व्यक्ति भी आपके साथ अच्छा ही करेगा।
- हमें कभी भी अपने रिश्तेदारों में पैसों का लेनदेन नहीं करना चाहिए। अक्सर यही पैसों का लेनदेन हमारे संबंधों में विच्छेद का कारण बनता है।
- लालच में किया गया कोई काम आपको कभी कोई खुशी नहीं दे सकता।
- जो व्यक्ति आपसे सच्चा प्यार करता है, यदि वह किसी बात पर आपसे गुस्सा हो जाए, तो वह आपकी एक प्यारी सी मुस्कान पर अपना गुस्सा भूल जाएगा।
- यदि आप से कभी कोई गलती हो जाए, तो Sorry बोल दीजिए। सॉरी बोलने से आप कभी छोटे नहीं होते बल्कि यह यह मालूम होता है कि आप स्वयं से ज्यादा अपने रिश्ते को अहमियत देते हैं।
- आप जब भी कोई काम अपनी ईमानदारी और अच्छी नियत से करते हैं, तो वह हमेशा आपको खुशी प्रदान करते हैं।
- हमेशा नकारात्मक व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए क्योंकि यदि आप सकारात्मक हैं, तो वह आपको कब नकारात्मक बना देंगे पता ही नहीं चलेगा।
- जो लोग आपको अच्छी सलाह देते हैं, इसका यह कतई मतलब नहीं है कि उनको सब कुछ पता है। इसका मतलब यह है कि उनको जिंदगी का अनुभव आपसे ज्यादा है।
- यदि कोई व्यक्ति बिना वजह आप पर क्रोधित हो रहा है, तो ऐसी स्थिति में उस समय शांत रहें। कुछ समय बाद उस व्यक्ति को खुद ही एहसास हो जाएगा कि वह गलत था।
- कैसा भी मुश्किल समय हो, उम्मीद का दामन हमेशा थामें रहें। वक्त के साथ मुश्किल आसान होती जाती है।