Ration Card List NFSA- राशन कार्ड लिस्ट 2023 | डिजिटल राशन कार्ड कैसे चेक करें? | Ration card list download @nfsa.gov.in

Ration Card List Check | मोबाइल से राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें | nfsa.gov.in 2022 – 2023 | राशन कार्ड नाम लिस्ट | Ration Card New List

Ration Card List NFSA: आप यदि भारत के मूल निवासी हैं और भारत के किसी भी राज्य में निवास करते हैं और आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो यह आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको nfsa.gov.in website पर जाना होगा और यहां पर आप सभी राज्यों के निवासियों के राशन कार्ड की स्थिति को देख सकते हैं जो कि वर्तमान में उनकी जो भी स्थिति हो। इस वेबसाइट को भारत सरकार के खाद्य विभाग द्वारा अपडेट किया जाता है।

Ration Card New List

विभिन्न राज्य के खाद्य विभागों से तालमेल बैठाकर समय-समय पर इस लिस्ट को अपडेट भी कर दिया जाता है। इस लिस्ट में हर साल नए पात्र लोगों को भी शामिल किया जाता है और जो अपात्र पाए जाते हैं उनको हटा दिया जाता है। Ration Card New List

आप केंद्र सरकार के खाद्य वेबसाइट www.nfsa.gov.in पर जाकर बड़ी आसानी से अपने राशन कार्ड को देख सकते हो चाहे आप किसी भी राज्य के निवासी हो। जैसे आप हरियाणा के निवासी हैं और हरियाणा राज्य के राशन कार्ड की स्थिति को देखना चाहते हैं तो भी आप इस वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं।

Ration Card List NFSA राशन कार्ड 2023

राशन कार्ड एक प्रकार का सरकारी दस्तावेज है जो कि प्रत्येक राज्य के निवासी को सरकार के खाद्य विभाग द्वारा दिया जाता है जिसके द्वारा वह सस्ते गल्ले की दुकान से जो कि सरकारी होती है प्रतिमा राशन ले सकता है राशन कार्ड परिवार के मुखिया अथवा पुरुष के नाम से जारी किया जाता है इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या लिखी होती है इनको यूनिट के कहा जाता है इन्हीं यूनिट के हिसाब से हर महा अनाज दिया जाता है।

राशन कार्ड के प्रकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड को जारी करती है जिनमें एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड एवं अंत्योदय  राशन कार्ड शामिल है

यह निम्न प्रकार बताए गए हैं-

एपीएल राशन कार्ड

एपीएल राशन कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ऐसे निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को दिए जाते हैं जिनकी मासिक आय बीपीएल परिवारों से अधिक है और वह गरीब हैं। ऐसे परिवारों को प्रति महीने 15 किलो अनाज एवं खाद्य सामग्री सरकार के द्वारा दी जाती है।

बीपीएल राशन कार्ड 

उत्तर प्रदेश के ऐसे गरीब परिवारों को यह बीपीएल राशन कार्ड दिए जाते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं उनके यहां कमाई का साधन नहीं होता है। ऐसे परिवारों को बीपीएल परिवारों में तभी शामिल किया जाता है जब उनकी वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक बार बीपीएल कार्ड जारी होने के बाद उसकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है। यदि इस दौरान किसी भी परिवार की आय बढ़ जाती है और उसकी स्थिति अच्छी हो जाती है तो उसका नाम बीपीएल सूची से हटा दिया जाता है उसके स्थान पर नई परिवारों को शामिल किया जाता है। बीपीएल कार्ड पर प्रतिमाह 25 किलो अनाज बहुत ही कम पैसों पर दिया जाता है।

अंत्योदय कार्ड

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अंत्योदय कार्ड बहुत ही अत्यंत गरीब परिवारों के लिए शुरू किया गया है। ऐसे परिवार जिनका जीवन यापन करना बहुत ही कठिन हो रहा है। वह बीपीएल परिवारों से भी ज्यादा गरीबी में अपना जीवन काट रहे हैं। ऐसे परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिमाह नाम मात्र के पैसों पर 35 किलो अनाज एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाती है। सरकार के द्वारा अंत्योदय योजना लाभार्थियों को समय-समय पर समीक्षा करवाती है और जरूरतमंद लोगों को ही इस लिस्ट में शामिल किया जाता है।

राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे चेक करें?

राशन कार्ड नाम लिस्ट: आप राशन कार्ड लिस्ट को अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर द्वारा भी बड़ी ही सुलभ और आसान विधि से देख सकते हैं चाहे आप किसी भी राज्य के निवासी हैं आपको अपने राशन कार्ड का स्टेटस समय-समय पर चेक करते रहना जरूरी है राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे किया जाता है आप राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं सभी राज्यों के राशन कार्ड लिस्ट व कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बड़ी ही आसानी से जानेंगे।

STEP 1 – NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

सबसे पहले राशन कार्ड के केंद्र सरकार के पोर्टल एनएफएसए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे। यहां आपको सीधे हाथ की तरफ राशन कार्ड का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको राशन कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Ration Card List New

 

Ration Card विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो सब विकल्प दिखाई देंगे। पहला  राशन कार्ड डैशबोर्ड एवं Ration Card Detail on State Portal ऑप्शन दिख जाएंगे। आपको यहां पर राशन कार्ड डिटेल और स्टेट पोर्टल पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खोलकर सभी राज्यों की सूची आ जाएगी।

STEP 2 अपने राज्य का चुनाव करें

अब आपके सामने एक नया राशन कार्ड स्टेट पोर्टल का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहां से आप भारत के चाहे किसी भी राज्य के निवासी हो। डिजिटल राशन कार्ड नेम लिस्ट देख सकते हैं आपको केवल अपने राज्य का ही चुनाव करना है।

STEP 3 अपने राज्य के जिला एवं ब्लॉक का चुनाव करें

यहां पर हम उत्तर प्रदेश के डैशबोर्ड का चुनाव करेंगे और यहीं पर अपने जिले का चयन करेंगे इसके ब्लॉक को भी चुनाव करेंगे अब आपके सामने अगले स्क्रीन खुल जाएगी।

STEP 4 – PFS Shop Name का चुनाव करें

अब इस स्क्रीन पर आपको अपनी राशन गल्ले की दुकान का चुनाव करना है आपको अपनी शॉप की FPS ID पर क्लिक करना है। FPS ID पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। लिस्ट में आपको कहीं प्रकार की सूचना प्राप्त हो जाएगी जैसे राशन कार्ड नंबर राशन कार्ड का प्रकार आदि अब आप लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं।

STEP 5- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करना

राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम मिलने पर आप अपनी राशन कार्ड आईडी पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड आपके सामने खुल जाएगा और आपके सभी सदस्यों के नाम उसमें दिख जाएंगे नाम के अलावा आपके आधार नंबर मोबाइल नंबर भी राशन कार्ड में मिल जाएंगे।

STEP 6 राशन कार्ड प्रिंट निकालना

अब आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्य के नाम उस राशन कार्ड में दिखाई देंगे उन की सूची आप कंप्यूटर स्क्रीन पर चेक करके आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

सभी राज्यों की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है

इस सूची में आप अपने राज्य के अनुसार सामने वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने राज्यों के डैशबोर्ड खुल जाएंगे वहां से आप जरूरी जानकारी जान डाउनलोड कर सकते हैं।

राज्य का नामराशन कार्ड विवरण 
AssamClick here
Arunachal PradeshClick here
Andhra PradeshClick here
BiharClick here
ChhattisgarhClick here
DelhiClick here
GujratClick here
HaryanaClick here
JharkhandClick here
Himachal PradeshClick here
GoaClick here
KarelaClick here
KarnatakaClick here
MaharashtraClick here
Madhya PradeshClick here
ManipurClick here
MeghalayaClick here
NagalandClick here
OdishaClick here
MizoramClick here
PunjabClick here
RajasthanClick here
SikkimClick here
Tamil NaduClick here
West BengalClick here
Uttar PradeshClick here
TripuraClick here
Uttra KhandClick here

राशन कार्ड लिस्ट हेल्पलाइन नंबर

राज्यहेल्पलाइन नंबर / टोल फ्री नंबर
आंध्रप्रदेश – Andhra Pradesh1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश – Arunachal Pradesh03602244290
असम – Assam1800-345-3611
बिहार – Bihar1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़ – Chhattisgarh1800-233-3663
गोवा – Goa1800-233-0022
गुजरात – Gujarat1800-233-5500
हरियाणा – Haryana1800-180-2087
हिमाचल प्रदेश – Himachal Pradesh1800-180-8026
झारखंड – Jharkhand1800-345-6598
कर्नाटक – Karnataka1800-425-9339
केरल – Kerla1800-425-1550
मध्यप्रदेश – Madhya Pradesh181
महाराष्ट्र – Maharashtra1800-22-4950
मणिपुर – Manipur1800-345-3821
मेघालय – Meghalaya1800-345-3670
मिजोरम – Mizoram1860-222-222
नागालैंड – Nagaland1800-345-3704
ओड़िशा – Odisha1800-345-6724
पंजाब – Punjab1800-3006-1313
राजस्थान – Rajasthan1800-180-6127
सिक्किम – Sikkim1800-345-3236
तमिलनाडु – Tamil Nadu1800-425-5901
तेलंगाना – Telangana1800-4250-0333
त्रिपुरा – Tripura1800-345-3665
उत्तरप्रदेश – Uttar Pradesh1800-180-0150
उत्तराखंड – Uttrakhand1800-180-2000
पश्चिम बंगाल – West Bengal1800-345-5505
दिल्ली – Delhi1800-110-841
जम्मू – Jammu1800-180-7106
कश्मीर – Kashmir1800-180-7011
अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह – Andaman & Nikobar1800-343-3197
चण्डीगढ़ – Chandigarh1800-180-2068
दादरा और नगर हवेली – Dadra and Nagar Haveli1800-233-4004
लक्षद्वीप – lakshadweep1800-425-3186
पुदुच्चेरी – Puducherry1800-425-1082

 

निष्कर्ष

दोस्तों हमने अपने इस लेख में राशन कार्ड से संबंधित सारी जानकारी आपको प्रदान की है कि राशन कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं कैसे अपने सदस्यों का नाम उसमें देख सकते हैं चाहे व्यक्ति किसी भी राज्य का हो कैसे राशन कार्ड सूची को देख सकते हैं यह सारी जानकारी हमने अपने इस लेख में दी है कृपया हमारे को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

Leave a Comment