सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी: दोस्तों, जब भी हमारे घर में किसी सामग्री या खाद्य वस्तु की कमी हो जाती है या महीने के आखिर में हमें अपने घर का राशन का सामान खरीदने की बारी आती है।
ऐसे में हम सबसे पहले अपने पास की किराना दुकान की तलाश करते हैं। लोगों में आपस के संबंध इतने अच्छे नहीं रह गए हैं कि एक दूसरे से फोन करके कुछ पूछ सकें। तब हमारे पास इंटरनेट का ही विकल्प बचता है।
हम इंटरनेट की मदद लेते हैं। तो क्या आप भी ऐसी परिस्थिति में इंटरनेट की मदद लेते हैं। तो दोस्तों, आप सही जगह पर आए हैं। आप हमारे लेख को अंत तक पढ़े।
दोस्तों, आज हम अपने लेख में सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी? इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
इसके साथ-साथ इस लेख में सभी पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी और सबसे पास वाली किराना दुकान का पता कैसे लगाएं इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं। कृपया लेख को अंत तक पूरा पढ़ें
सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
Table of Contents
आप किसी भी शहर या गांव में क्यों ना हो। भारतीय सरकार ने सब जगह पर इंटरनेट की पहुंच बना दी है। बाकी थोड़ी बहुत कसर रह गई थी। वह जिओ ने पूरी कर दी है।
अब आप इंटरनेट की मदद से बहुत आसानी से सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी। इसकी जानकारी मालूम कर सकते हैं। आप इंटरनेट पर गूगल के माध्यम से यह सवाल पूछते हैं कि आपके पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी तो गूगल आप की लोकेशन के अनुसार ही आपको आपके पास वाली जितनी भी किराना दुकानें होंगी। उनकी जानकारी उपलब्ध करवा देता है।
आपके इलाके की सबसे नजदीक वाली किराना दुकान गर्मियों में 8:00 बजे खुलती है और यदि बंद होने की बात करें तो आप के सबसे पास वाली किराना दुकान 9:00 बजे तक बंद हो जाती है।
कुछ किराना दुकान आपके पास वाली शाम 7:00 बजे तक भी बंद होती हैं। क्योंकि जैसे जैसे लोगों की आवाजाही कम होती जाती है तो दुकानें भी शाम 7:00 बजे तक बंद हो जाती है। और जिन स्थानों पर लोगों की आवाजाही अधिक समय तक रहती है। वहां दुकाने 10 से 11:00 बजे तक भी खुलती हैं।
सबसे पास वाली किराना दुकान कितने बजे बंद हो जाती है?
दोस्तों, इस समय सर्दियों का मौसम चल रहा है तो लोग जल्दी से अपने घरों में बैठ जाते हैं। वह बाहर नहीं घूमते हैं ऐसे में लोगों की आवाजाही कम हो जाती है। तो सबसे पास वाली किराना दुकान शाम 6:00 बजे ही बंद कर दिया जाती है। दोस्तों ऐसे में अगर आपके घर का कुछ सामान खत्म हो गया है आप उसे खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आप 6:00 बजे से पहले ही दुकान में जाकर अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं।
आप इंटरनेट की मदद से भी यह जान सकते हैं कि आपके पास वाली किराना दुकान कितने बजे बंद हो जाती है।
इसके लिए आपको अपनी लोकेशन को ओपन करना होगा और इंटरनेट पर सर्च करना होगा तो आप बड़ी आसानी से ही ट्रैक कर सकते हैं। गूगल आप को सबसे पास वाली किराना दुकान है जो कि जल्दी बंद हो जाती है वह सारे विकल्प आपको दिखा देगा।
सबसे सस्ता किराना दुकान का सामान कहां मिलता है?
दोस्तों इस महंगाई के समय में लोग यह जानना चाहते है कि कहां पर सस्ता सामान मिलता है और वह अपने पैसे बचा सके। इसके बारे में हर व्यक्ति इंटरनेट पर सर्च करता है।
अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो मैं यह बताना चाहता हूं कि सबसे सस्ता किराना का सामान ऑनलाइन मिलता है। ऑनलाइन खरीदारी करने पर आपको डिस्काउंट भी दिया जाता है।
इसके साथ-साथ आपको नकद पैसे भी देने नहीं होते । आप क्रेडिट कार्ड से भी ऑर्डर कर सकते हैं। हर कंपनी के क्रेडिट कार्ड पर कुछ ना कुछ डिस्काउंट अवश्य होता है तो कार्ड वाला डिस्काउंट आपको अलग से मिलेगा। ऐसे में आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।
ऑनलाइन किराना का सामान खरीदने आपको कहीं जाना भी नहीं पड़ता है और घर बैठे ही आपके पास सामान आ जाता है और इसमें पैसे की भी बचत होती है।
आप कहीं भी गांव या शहर में हैं आजकल इंटरनेट और ऑनलाइन की सुविधा सब जगह मौजूद है तो आप आसानी से आर्डर करके घर बैठे ही सामान प्राप्त कर सकते हैं
गूगल की मदद से कैसे पता करें सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी?
दोस्तों, यदि आप भी सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी इसकी जानकारी गूगल से मांगते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना होगा और अपनी लोकेशन को ऑन करना होगा।
इसके बाद सर्च बार में जाकर Grocery store near me टाइप करना है और सर्च करना है। इसके बाद आपको जितनी भी दुकान आपके पास होंगी वह दिखाई देने लगेंगे। क्योंकि आप की लोकेशन ऑन होगी तो गूगल आपकी लोकेशन के अनुसार ही आपको रिजल्ट देगा।
यहां पर गूगल आपको आपकी लोकेशन के अनुसार यह भी बताएगा कि दुकान कब तक खुली रहेगी और कब तक बंद होगी। इस तरह से आप बड़ी आसानी से इंटरनेट की मदद से यह जान सकते हैं कि सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी।
आपको किसी दोस्त के पास फोन करने की जरूरत भी नहीं होगी क्योंकि हो सकता है कि दोस्तों उस समय व्यस्त हो और आपका फोन काट दे। या फिर आप किसी पड़ोसी से भी फोन करके पूछते हैं तो वह भी आपका फोन काट दे। क्योंकि पड़ोसियों में संबंध अच्छे कम ही होते हैं।
Just Dial के माध्यम से सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी कैसे पता करें?
दोस्तों आप जस्टि्डायल वेबसाइट से भी आप सबसे पास की किराना दुकान कब तक खुली रहेगी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ ही उसके कांटेक्ट नंबर भी यहां पर दिए जाते हैं आप चाहे तो कांटेक्ट नंबर पर कॉल करके बड़ी आसानी से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि सबसे पास की दुकान कब तक खुली रहेगी या बंद रहेगी।
क्या किराना की दुकान होम डिलीवरी करती है? (Kya kirana ki dukaan home delivery karti hai)
दोस्तों, क्या किराना की दुकान होम डिलीवरी करती है। इस सवाल का जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस स्थान पर रहते हैं। यदि आप किसी मेट्रो शहर में रहते हैं और आपके पास में कई सुपर मार्केट हैं तो वह सुपर मार्केट किराना की दुकान होम डिलीवरी जरूर करते हैं। इसके साथ-साथ बड़ी किराना की दुकान में भी होम डिलीवरी करती है।
यदि आपके पास की किराना दुकान छोटी है तो वह होम डिलीवरी नहीं करेगी। वहां पर सामान लेने आपको जाना ही पड़ेगा। छोटी दुकानों पर स्टाफ इतना बड़ा नहीं होता कि वहां पर आपको घर पर सामान पहुंचा सके।
सबसे पास की किराना दुकान कहां है? (Sabse pass ki kirana dukaan kahan hai)
सबसे पास की किराना दुकान कहां है? यदि आप इस सवाल का जवाब पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं।
सबसे पहले आप पूरे शहर का चक्कर लगाएं देखे किराना दुकान कहां कहां है और घर के नजदीक कौन कौन सी किराना दुकान में हैं।
दूसरा तरीका यह है कि आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से गूगल मैप पर या जस्ट डायल के द्वारा गूगल सर्च से पता करें कि आपके घर के नजदीक कौन कौन सी किराना दुकान है। इससे पहले आप अपनी लोकेशन को ऑन जरूर कर लें। आप इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अपने नजदीकी किराना दुकान का पता कर सकते हैं।
किराना दुकान कैसे ढूंढे? (Kirana Dukaan Kaise Dhundhe)
दोस्तों, किराना की दुकान ढूंढने के 2 तरीकों के बारे में हमने आपको पहले ही बताया है। हम आपको यह बताएंगे कि घर बैठे ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आप अपने नजदीकी किराने की दुकान ढूंढ सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के अंतर्गत आप गूगल मैप just dial गूगल असिस्टेंट आदि की मदद से नजदीकी दुकान ढूंढ सकते हैं।
Google Map के माध्यम से
गूगल मैप से आप अपने नजदीकी किराना की दुकान ढूंढने के लिए निम्नलिखित स्टेप आजमाने होंगे
- सबसे पहले आपको गूगल मैप पर रजिस्टर करना होगा।
- यदि आपके पास जीमेल आईडी है तो आप उस माध्यम से गूगल मैप रजिस्टर कर सकते हैं।
- इसके पश्चात आपको अपनी लोकेशन को ऑन करना होगा। जीपीएस ऑन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको यह सर्च करना होगा कि नजदीकी किराना की दुकान कौन सी है या फिर ग्रॉसरी स्टोर नियर बाय मी सर्च करना होगा।
- इसके बाद आपके लोकेशन के अंतर्गत आने वाली सभी किराने की दुकान आपकी लिस्ट में आ जाएंगे।
- इसी के साथ आपको यह जानकारी भी दी जाएगी कि वह किराने की दुकान किस समय खुलती है या किस समय बंद होती है। कौन से स्थान पर किराने की दुकान स्थित है।
- इसी के साथ-साथ गूगल मैप से आप दुकान तक जाने का रास्ता भी पता कर सकते हैं।
Just Dial के द्वारा
- Just dial से भी आप अपने आसपास की किराना दुकान के बारे में पता कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको सबसे पहले Just dial की आधिकारिक वेबसाइट पर या इसके ऐप पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको Grocery store near me सर्च करना है।
- आपको Just dial पर लॉगइन करने की आवश्यकता नहीं है।
- आपको अपनी लोकेशन ऑन करनी होगी। इसके बाद आप की लोकेशन के अनुसार ही जितनी भी किराने की दुकान होंगी। वह आ जाएँगी।
Quicker के द्वारा
Quicker पर भी आप बिल्कुल इसी प्रकार Grocery store near me टाइप करके सर्च कर सकते हैं। आपके निकटतम जितने किराना की दुकान होगी। वह सामने आ जाएंगे।
Google Assistant के द्वारा
Google Assistant की मदद से भी आप Grocery store near me का पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल असिस्टेंट ओपन करना।
- इसके लिए आपको अपने होमपेज की स्क्रीन बटन को लोंग प्रेस करके आपका गूगल असिस्टेंट खोल सकते हैं।
- इसके पश्चात आपको केवल इतना बोलना है। Grocery store near me या मेरे नजदीकी किराना की दुकान कौन सी है।
- आपका इतना कहते ही गूगल असिस्टेंट आप की लोकेशन के अनुसार आपकी नजदीक की किराना दुकान के बारे में आपको बता देगा।
- इस एड्रेस पर क्लिक करते ही आपको गूगल मैप पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- इसके पश्चात आप अपनी लोकेशन की मदद से उस कराना दुकान के पास जा सकते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में हमने जाना है कि सबसे पास की किराना दुकान कितने बजे तक खुलती है और कब तक खुली रहेगी। इसके अलावा हमने किराना की दुकान से संबंधित जानकारियां भी ली और यह भी पता किया कि सबसे सस्ता किराना का सामान कहां मिलता है। यदि आपको लेख अच्छा लगा है तो कमेंट अवश्य करें।