SRH vs MI Match Highlights: आईपीएल (IPL 2023) का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 14 रन से जीत लिया। सनराइजर्स के कप्तान एडम मारकर्म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम लगभग 20 ओवर में 178 रन पर ऑल आउट हो गई।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 16 वे सीजन के 25 वे मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को उसके ही घर में 14 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद मुंबई की टीम ने 2 अंक प्राप्त कर लिए हैं उसके अब पांच मैचों में 6 अंक हो गए हैं। इस मैच से पहले उसके 4 अंक थे। इस मैच की जीत के बाद रोहित शर्मा की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। और बात अगर हैदराबाद की करें तो यह हैदराबाद की तीसरी हार है और वह अंक तालिका में अब नौवें स्थान पर खिसक गई है।
मुंबई की लगातार तीसरी जीत
इस मैच में हार के साथ सनराइजर्स की जीत का जो सिलसिला था वह क्रम टूट गया है उसे पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल हुई थी लेकिन वह इस जीत की हैट्रिक नहीं लगा सका। मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत रही है।
अंतिम ओवर में अर्जुन तेंदुलकर का कमाल
सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओवर में जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के लिए कहा अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को बनाए रखते हुए सिर्फ 4 रन दिए। उनके इस ओवर में 2 विकेट भी गिरे। दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रन आउट हो गए और पांचवी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर सनराइजर्स की पारी को समेट दिया।
अर्जुन तेंदुलकर को मिली पहली सफलता
आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर को यह पहली सफलता मिली है। अर्जुन तेंदुलकर को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था। तब अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन दिए थे और उन्होंने दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया थ।
सनराइजर्स के बल्लेबाज फ्लॉप
बात अगर सनराइजर्स की टीम की की जाए तो सनराइजर्स के लिए पांच बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मयंक अग्रवाल ने 41 गेंद पर सबसे ज्यादा 48 रन ठोके। वही हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंद पर 36 रन बनाए। एडन मार्क्रम ने 22 और वाशिंगटन सुंदर ने 10 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी सात और अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर आउट हुए।
अब्दुल समद कुछ खास नहीं कर पाए
अब्दुल समद ने आखिरी ओवरों में टीम को बहुत निराश किया क्योंकि टीम को इनसे कुछ ज्यादा ही उम्मीदें थी लेकिन वह 12 गेंद पर 9 रन ही बना सके। मुंबई के लिए जेसन और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए। अर्जुन तेंदुलकर और कैमरन ग्रीन को एक-एक सफलता मिली।
किशन, तिलक और रोहित ने तेजी से बनाए रन
ईशान किशन ने इस मैच में 31 गेंद पर 38 और तिलक वर्मा ने 17 गेंद पर 35 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंद पर 28 और डेविड ने 11 गेंद पर 16 रन का योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर आउट हुए सनराइजर्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए भुवनेश्वर कुमार और नटराजन को एक-एक सफलता मिली।
रोहित शर्मा को विशेष स्थान प्राप्त हुआ
रोहित शर्मा ने इस मैच में अपनी छोटी पारी में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने आईपीएल में अपने 6000 रन पूरे किए ही है। साथ में इस मैच को भी जीत लिया। रोहित के आईपीएल में 232 मैचों में 6014 रन बन चुके हैं। रोहित शर्मा 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने विराट कोहली शिखर धवन डेविड वॉर्नर के खास क्लब में खुद को शामिल कर लिया है। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 228 मैचों में 6844 रन बनाए हैं। शिखर धवन के 210 मैचों में 6477 और डेविड वॉर्नर की 167 मैच में 6109 रन बन चुके हैं।