इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 34 महीनो के बाद 50 रन बनाये 

अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे अजिंक्य रहाने ने 34 गेंदों में 44 रन बनाये 

IPL के इतिहास में कोलकाता नाईट राइडर्स को च्न्नेई सुपेरकिंग्स पर नौवी बार जीत दर्ज हुई है 

रहाने और वेंकटेस अय्यर ने कोलकाता नाईट राइडर्स की अच्छी शुरुआत की थी 

सैम बिल्लिंग्स ने 21 गेंद पर 25 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पंहुचा दिया 

ब्राबो ने इस IPL में 170 बों विकेट लिया है 

चेन्नई सुपेरकिंग्स ने 4 विकेट पर 131 रन का स्कोर खड़ा कर दिया 

चेन्नई सुपेरकिंग्स के 131 स्कोर के जबाब में कोलकाता नाईट राइडर्स ने 4 विकेट पर 18.3 ओवर में 133 रन बनाकर चेन्नई सुपेरकिंग्स को हरा दिया 

Click Here