उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2023 | UP Ration Card List | यूपी राशन कार्ड लिस्ट Download @fcs.up.gov.in

UP Ration Card List | nfsa.gov.in ration card | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची यूपी | नए राशन कार्ड | NFSA UP gov in | UP Ration Card in Hindi | fcs.up.nic.in 2023

UP Ration Card List: उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा नई राशन कार्ड लिस्ट 2023 को जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश का कोई भी निवासी इन नए राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से चेक और देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा इसकी पूरी तरीके से जांच करके निगरानी की जाती है। खाद्य विभाग द्वारा पूरी तरीके से पारदर्शिता अपनाकर समय-समय पर राशन कार्ड लिस्ट को अपडेट भी किया जाता है। जो लोग इस सूची में अपात्र पाए जाते हैं अथवा उनकी आय का स्रोत बढ़ जाता है फिर सरकार उन लोगों को इस सूची में से हटा देती है। और पात्र लोगों को तुरंत ही शामिल कर लिया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इन राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह सब्सिडी पर अनाज एवं गेहूं, चीनी, मिट्टी का तेल आदि दिए जाते हैं।

up-ration-card-list

यह राशन कार्ड गरीब लोग जिनकी आय का साधन फिक्स नहीं है उनके लिए यह अपना पेट भरने का मुख्य साधन रहता है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश के हर व्यक्ति को UP Ration Card List को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए।। क्योंकि मान लीजिए आपके परिवार का कोई सदस्य 18 साल से ऊपर का हुआ है और उसका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं जुड़ा है तो आपको इस में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया को तुरंत ही चालू कर देना चाहिए।

इस समय लोगों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कई तरह के राशन कार्ड जारी किए हैं। अब यह आपको देखना होता है कि आप कौन से राशन कार्ड के पात्र हैं यदि आप की मासिक आय एक लिमिट के अंदर है क्योंकि सरकार के द्वारा स्पेसिफाइड की गई है उसी के द्वारा सरकार आपको एपीएल, बीपीएल, और अंत्योदय राशन कार्ड जारी करती है। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची 2022 में अपने नाम को कैसे चेक करें

योजना का नामराशन कार्ड योजना
किसने शुरू की विभागउत्तर प्रदेश योगी सरकार
विभागउत्तर प्रदेश खाद्य विभाग
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के लोग
आधिकारिक वेबसाइटUP RATION CARD LIST
राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोडDOWNLOAD
हेल्पलाइन नंबर1967/14445
toll free Number1800 1800 150

 

राशन कार्ड के प्रकार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में तीन प्रकार के राशन कार्ड को जारी करती है जिनमें एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड एवं अंत्योदय  राशन कार्ड शामिल है

यह निम्न प्रकार बताए गए हैं-

एपीएल राशन कार्ड

एपीएल राशन कार्ड उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा ऐसे निम्न एवं मध्यम वर्गीय परिवारों को दिए जाते हैं जिनकी मासिक आय बीपीएल परिवारों से अधिक है और वह गरीब हैं। ऐसे परिवारों को प्रति महीने 15 किलो अनाज एवं खाद्य सामग्री सरकार के द्वारा दी जाती है।

बीपीएल राशन कार्ड 

उत्तर प्रदेश के ऐसे गरीब परिवारों को यह बीपीएल राशन कार्ड दिए जाते हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं उनके यहां कमाई का साधन नहीं होता है। ऐसे परिवारों को बीपीएल परिवारों में तभी शामिल किया जाता है जब उनकी वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक बार बीपीएल कार्ड जारी होने के बाद उसकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है। यदि इस दौरान किसी भी परिवार की आय बढ़ जाती है और उसकी स्थिति अच्छी हो जाती है तो उसका नाम बीपीएल सूची से हटा दिया जाता है उसके स्थान पर नई परिवारों को शामिल किया जाता है। बीपीएल कार्ड पर प्रतिमाह 25 किलो अनाज बहुत ही कम पैसों पर दिया जाता है।

अंत्योदय कार्ड

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अंत्योदय कार्ड बहुत ही अत्यंत गरीब परिवारों के लिए शुरू किया गया है। ऐसे परिवार जिनका जीवन यापन करना बहुत ही कठिन हो रहा है। वह बीपीएल परिवारों से भी ज्यादा गरीबी में अपना जीवन काट रहे हैं। ऐसे परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार प्रतिमाह नाम मात्र के पैसों पर 35 किलो अनाज एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाती है। सरकार के द्वारा अंत्योदय योजना लाभार्थियों को समय-समय पर समीक्षा करवाती है और जरूरतमंद लोगों को ही इस लिस्ट में शामिल किया जाता है।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट के लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किए गए यूपी राशन कार्ड में लाभ सीधा पात्र व्यक्ति तक पहुंचता है। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक गरीब परिवार अपनी पात्रता के अनुसार ही अपना राशन कार्ड बनवा कर सरकार के द्वारा दी सुविधा गई है। इस योजना का लाभ उठा सकता है। राशन कार्ड पर प्रतिमाह  लोगों को अनाज के रूप में इसका लाभ मिलता है। राशन कार्ड लिस्ट में यदि आपका नाम शामिल हो जाता है तो आप सरकार के द्वारा प्रतिमा अनाज और खाद्य सामग्री के हकदार हो जाते हैं और सरकार उन्हीं के अनुसार आपको फायदे भी देती है।

  • राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के पश्चात ही आपको सरकार के द्वारा राशन कार्ड जारी किया जाता है इसे आप अपना पता प्रमाणपत्र के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • यह राशन कार्ड आपको बैंक खाता खोलने में भी काम आता है। यह बैंक खाता में आपको आपकी पहचान पत्र और पति के लिए मान्य होता है। क्योंकि आधार कार्ड पर जो पता होता है वह कभी कभी मानने नहीं हो पाता है ऐसी स्थिति में आपका राशन कार्ड आपके काम आ सकता है क्योंकि बैंक का राशन कार्ड को एड्रेस प्रूफ के रूप में भी स्वीकार कर सकती है।
  • यह राशन कार्ड आपको स्कूल में एडमिशन कराना या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने में कारगर साबित होता है।
  • राशन कार्ड बनने पर आपको मासिक खाद्य सामग्री जैसे अनाज गेहूं चावल मिट्टी का तेल चीनी आदि कम दरों पर मिलता है।
  • कोरोना के समय जब लोगों के काम धंधे छूट गए थे और उन लोगों पर आजीविका का साधन नहीं था उस दौरान राशन कार्ड लाभार्थियों को सरकार के द्वारा अतिरिक्त अनाज उपलब्ध करवाया गया था।

यूपी राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे चेक व डाउनलोड करें

नई राशन कार्ड लिस्ट 2023: उत्तर प्रदेश के लोग अब ऑनलाइन ही अपने राशन कार्ड के बारे में घर बैठे ही पता कर सकते हैं और घर बैठे ही अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से सारी जानकारी देख सकते हैं ऑनलाइन लिस्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें

  • अपना राशन कार्ड देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश सरकार खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको राशन कार्ड पात्रता सूची के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर राशन कार्ड पात्रता सूची पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर आ जाएंगे यहां पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी आपको अपने जिले का चयन कर उस पर क्लिक करना होगा तो एक करने के बाद अगले पेज पर चले जाएंगे।
  • आप नहीं पेज पर आने के बाद नगरीय क्षेत्र सेक्शन के सारे कस्बों की लिस्ट खुल जाएगी नीचे की तरफ आप अपने ब्लॉक की सूची खुल जाएगी
  • यदि आप नगरिया या कस्बे के रहने वाले हैं तो ऊपर वाले सेक्शन में से अपने कस्बे का चुनाव कर उस पर क्लिक करें
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आप जिले का चयन करने के बाद तीज को ऊपर की ओर नगरीय क्षेत्र और नीचे की तरफ ग्रामीण क्षेत्र के विकल्प दिए गए हैं आप ग्रामीण क्षेत्र पर अपने ब्लॉक का चयन कर सकते हैं।
  • यदि आप नगरीय क्षेत्र के निवासी हैं तो आप अपने राशन कार्ड डीलर के नाम पर क्लिक करें यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो अपने ग्राम पंचायत का चयन कर उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आपके गांव या कस्बे की राशन कार्ड की सूची खुल जाएगी लिस्ट में आपको राशन कार्ड संख्या धारक का नाम पिता पति को माता का कॉल लेटर आदि दिखाई देंगे।

NFSA Ration Card UP पात्रता सूची चेक करें? आप NFSA राशन कार्ड यूपी के पात्र हैं या नहीं यह चेक कर सकते हैं उत्तर प्रदेश राशन कार्ड पात्रता सूची को देखने के लिए यदि कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे वाले इस को फॉलो कर के आसानी से चेक कर सकते हैं

राशन कार्ड लिस्ट में शामिल जिलों की सूची –

Agra आगराAligarh अलीगढ
Ambedkar Nagar आंबेडकर नगरAmethi अमेठी
Amroha अमरोहाAuraiya औरैया
Ayodhya अयोध्याAzamgarh आज़मगढ़
Baghpat बागपतBahraich बहराइच
Ballia बलियाBalrampur बलरामपुर
Banda बाँदाBara Banki बाराबंकी
Bareilly बैरेलीBijnor बिजनौर
Budaun बदायूंBasti बस्ती
Bulandshahar बुलंदशहरChandauli चंदौसी
Chitrakoot चित्रकूटDeoria देवरिया
Etah एटाEtawah इटावा
Farrukhabad फरुखाबादFatehpur फतेपुर
Firozabad फ़िरोज़ाबादGautam Buddha Nagar गौतमबुद्ध नगर
Ghaziabad गाजिअबादGhazipur गाज़ीपुर
Gonda गोंडाGorakhpur गोरख्पुर
Hamirpur हमीरपुरHapur हापुड
Hardoi हरदोईHathras हाथरस
Jalaun जालोनJaunpur जौनपुर
Jhansi झांसीKannauj कन्नौज
Kanpur Dehat कानपूर देहातKanpur Nagar कानपूर नगर
Kaushambi कौशाम्बीKasganj कासगंज
Kheri खेरीKushinagar खुशीनगर
Lalitpur ललितपुरLucknow लखनऊ
Mahoba महोबाMahrajganj महराजगंज
Mainpuri मैनपुरीMathura मथुरा
Mau मऊMeerut मेरठ
Mirzapur मिर्ज़ापुरMoradabad मुरादाबाद
Muzaffarnagar मुज़्ज़फरनगरPilibhit पीलीभीत
Pratapgarh प्रतापगढ़Prayagraj प्रयागराज
Rae Bareli रायबरेलीRampur रामपुर
Saharanpur सहारनपुरSambhal संभल
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) भदोहीSant Kabir Nagar संत कबीर नगर
Shahjahanpur शाहजहांपुरShamli शामली
Shrawasti श्रावस्तीSiddharthnagar सिद्वार्थनगर
Sitapur सीतापुरSonbhadra सोनभद्र
Sultanpur सुल्तानपुरUnnao उन्नाव
Varanasi वाराणसी

Click here

NFSA Ration Card UP पात्रता सूची चेक करें?

क्या आप nfsa Ration Card UP के लिए पात्र है या नहीं इसे कैसे चेक कर सकते है। उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची को देखने में कोई समस्या आ रही है तो आप निम्नलिखित तरीके से आसानी से चेक कर सकते है

UP Ration Card List

इसके बाद आप दूसरे पेज पर पहुंच  जायेंगे  यहाँ आपको दो विकल्प दिखेंगे

  • पहला राशन कार्ड संख्या
  • दूसरा राशन कार्ड विवरण का

ऑप्शन आएगा

UP Ration Card List

  • यहां पर यदि राशन कार्ड संख्या आपके पास है तो आप पहले विकल्प का चुनाव करके आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।

UP Ration Card List

  • नए  पेज पर आपको राशन कार्ड संख्या डालनी होगी। इसके बाद कैप्चा कोड बदना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना होगा।

UP Ration Card List

  • सबमिट बटन दबाते ही आपके सामने पात्रता सूची खुल जाएगी।

इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए पात्रता चेक कर सकते हैं।

FAQ: 

Q: मैं अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?

Ans: आप https://nfsa.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है।

Q: उत्तर प्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें?

Ans: इसके लिए आपको यूपी सरकार की खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिशल वेबसाइट या https://nfsa.gov.in पर जाना होगा ।

Q: राशन कार्ड का नाम कैसे देखें?

Ans:  राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाएं वहां सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।

Q: यूपी राशन कार्ड कैसे चेक किया जाता है?

Ans: यूपी राशन कार्ड स्टेटस 2023 चेक करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाएं।

Q: आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?

Ans: आधार कार्ड से राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए आप सरकार की उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.gov.in  को ओपन करें इसके बाद जनभागीदारी को चुने से राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी को चुना इसके बाद अपना जिला विकासखंड सरकार का नाम सुनाएं।

Leave a Comment