उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022: आवेदन, पात्रता, दस्तावेज

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 | उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना | ट्यूबवेल कनेक्शन योजना | यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना | ट्यूबवेल कनेक्शन में कितना खर्च आता है | ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए क्या करें | नलकूप कनेक्शन कैसे चेक करें | निजी नलकूप का बिल कितना आता है| UP private tubewell connection Yojana 2022 | UP private  tubewell connection Yojana online registration form | status | tubewell connection list | tubewell connection in UP 2022 | Private tubewell connection in Uttar Pradesh | eligibility | online apply | document | helpline number | private tubewell connection fees

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022: उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख साधन कृषि ही है। उत्तर प्रदेश में सिंचाई के कई साधनों का इस्तेमाल किया जाता है फिर भी यहां बारिश पर निर्भरता बहुत अधिक है।

जलवायु परिवर्तन के कारण दिन पर दिन बारिश कम होती जा रही है। इस साल भी जलवायु परिवर्तन के कारण बारिश कम हुई है।

ऐसे में किसान सिंचाई के लिए डीजल आधारित संसाधनों का प्रयोग करते हैं परंतु डीजल  का महंगे दाम के कारण खेती किसानी में किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसानों के लिए खेती करना बहुत महंगा साबित हो रहा है। खरीफ की फसलों की बुवाई भी अपने अंतिम स्टेज पर है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश में अनुमान के मुताबिक बारिश नहीं हुई है। जिसके कारण किसानों पर कर्ज का बोझ ना बढ़ जाए और उन्हें आत्महत्या न करनी पड़े यही सरकार की चिंता है।

बारिश ना होने के कारण सिंचाई का संकट तो खड़ा हो ही गया है। इसलिए सरकार ने किसानों की सिंचाई से संबंधित समस्या को हल करने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन देने का फैसला लिया है जिसके द्वारा सरकार किसानों को महंगे डीजल से राहत देने का काम कर रही है।

किसानों के हित को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश प्राइवेट टेबल कनेक्शन योजना 2022 को शुरू करने की घोषणा की है।

uttar-pradesh-private-tubewell-connection-yojana

ट्यूबवेल कनेक्शन क्या है । ट्यूबवेल कनेक्शन कैसे ले सकते हैं । ट्यूबवेल कनेक्शन में कितना खर्च आता है । ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए आज प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कृपया हमारे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

कृपया इन्हें भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2022

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022

Table of Contents

उत्तर प्रदेश में अधिकतर लोग कृषि पर ही आधारित काम करते हैं। उत्तर प्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य और यहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से कृषि पर ही आधारित है। कृषि कार्य को करने के लिए और अच्छी फसल उत्पादन के लिए उनको सिंचाई की आवश्यकता होती है।

सिंचाई के लिए भी उत्तर प्रदेश के लोग कई साधनों का प्रयोग करती हैं जिनमें बारिश और नहर, तालाबों द्वारा सिंचाई होती है और नलकूपों के द्वारा भी सिंचाई होती है। परंतु जलवायु परिवर्तन के कारण इस बार बारिश कम हुई है जिसके कारण किसानों के सामने सिंचाई की समस्या आ खड़ी हुई है।

uttar-pradesh-private-tubewell-connection-yojana

बारिश कम होने के कारण किसानों के लिए नहर  और तालाबों से सिंचाई का विकल्प नहीं रहा है क्योंकि इस बार बारिश नहीं हुई है जिससे नहर और तालाबों में पानी नहीं है। ऐसे में किसानों के पास एकमात्र विकल्प बचता है नलकूपों द्वारा सिंचाई करना।

परंतु डीजल के दाम अधिक होने के कारण नलकूपों से सिंचाई करना बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसे में किसानों को खेती से लाभ नहीं होगा उल्टे वह कर्जे में दब जाएंगे। और इनमें से बहुत सारे किसान हो आत्महत्या भी कर सकते है। सरकार नहीं चाहती है कि उनके राज्य में कोई भी आत्महत्या करें।

इसी के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सिंचाई की समस्या को हल करने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन योजना को प्रारंभ किया है। इसी योजना में सरकार के द्वारा किसानों को प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे जिससे वह बिजली के द्वारा अपने खेतों की सिंचाई कर सके और अच्छी फसल ले सके।

उन पर ज्यादा खर्चा भी नहीं हो क्योंकि बिजली से सिंचाई डीजल की अपेक्षा सस्ती रहती है। जिससे किसानों को आर्थिक रुप से लाभ होगा और किसानों के द्वारा अपने परिवारों का अच्छी प्रकार से भरण-पोषण हो पाएगा। कृपया

इन्हें भी पढ़ें – मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना 2022

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 के मुख्य बिंदु (Key Highlights)

योजना का नामउत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022
योजना किसने शुरू कीउत्तर प्रदेश सरकार
शुरू करने का वर्ष2022
लाभ प्राप्तकर्ताउत्तर प्रदेश के किसान
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.upenergy.in
हेल्पलाइन नंबर  1912
उद्देश्यकिसानों को सस्ते सिंचाई साधन उपलब्ध करवाना

 

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 का उद्देश्य (Objectives)

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों को सस्ते सिंचाई साधन उपलब्ध करवाना है। सिंचाई के दूसरे सस्ते साधन जैसे नहर, तालाब आज बारिश के ना होने के कारण बेकार हो गए हैं।

बारिश ना होने के कारण नहरों में पानी  नहीं है और तालाब  भी सूखे पड़े हैं। जिसके कारण किसानों को डीजल के द्वारा सिंचाई न करनी पड़े क्योंकि डीजल के दाम बहुत अधिक हैं। अगर डीजल से सिंचाई की जाती है तो किसान को लाभ नहीं होगा। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के द्वारा किसानों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है।

इन्हें भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश परिवार कार्ड योजना 2022

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन 2022 के लिए पात्रता (Eligibility)

  • उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • किसान के पास कृषि योग्य खुद की भूमि होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान किसी दूसरे किसान की भूमि को बटाई पर नहीं जोतता हो ।
  • योजना में आवेदन कर्ता की आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 के लिए जरूरी दस्तावेज (Document)

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • बोरिंग प्रमाण पत्र
  • खुद की भूमि के दस्तावेज
  • अनुबंध प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • आवेदन शुल्क की कॉपी

यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ (Benefits)

  • प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ प्राप्त कर किसान सिंचाई से संबंधित कठिनाइयों को कम कर पाएंगे।
  • किसानों के लिए खेती करना आसान हो जाएगा।
  • इस योजना के द्वारा फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।
  • सिंचाई के लिए किसान को डीजल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे किसान आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होगा।
  • इस योजना के द्वारा किसान आर्थिक रूप से मजबूत होगा और अपने परिवार का अच्छी प्रकार से भरण पोषण कर पाएगा।
  • किसानों की आय में वृद्धि होगी जिससे किसान अपने बच्चों को उच्च शिक्षा भी दिला पाएगा।
  • किसान अपनी खेती समय पर कर पाएगा। किसान को वर्षा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • इस योजना के द्वारा किसान को जलवायु परिवर्तन जैसी समस्याओं के द्वारा सूखा और अन्य प्राकृतिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • इस योजना के द्वारा किसान जब चाहे जब सिंचाई कर सकता है उसके लिए 24 घंटे पानी की उपलब्धता बनी रहेगी।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल योजना की विशेषताएं (Features)

  • त्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक बहुत अच्छी योजना है।
  • इस योजना के द्वारा किसानों आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होंगे और उन्हें डीजल नहीं खरीदना पड़ेगा।
  • यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना पूरी तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया है इसके लिए किसान घर बैठे ही आवेदन कर सकता है उसे किसी प्रकार की भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है और ना ही ऑफिसों में कोई रिश्वत देने की जरूरत होगी।
  • इस योजना में आवेदन करने के बाद स्टेटस और सभी जानकारियां ऑनलाइन ही आराम से प्राप्त की जा सकती है। किसी भी ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022

प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना की शर्तें (Terms and Conditions)

  • प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों को ही मिलेगा।
  • उत्तर प्रदेश के बाहर के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इस योजना के लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपनी खुद की भूमि होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास पहले से कोई ट्यूबेल बिजली का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल किसानों को ही दिया जाएगा।
  • इस योजना के लिए आवेदक को सभी प्रकार के शुल्क ऑनलाइन ही जमा करने होंगे।

यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना का हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

उत्तर प्रदेश प्राइवेट टेबल कनेक्शन योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने 1912 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसान को योजना से संबंधित कोई भी दिक्कत आ रही हो तो कृपया किसान 1912 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पूछ सकते हैं।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

  • उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के लिए आवेदन करने के लिए आप दो वेबसाइट ओ के द्वारा कर सकते हैं जिनमें पहली वेबसाइट  www.upenergy.in और दूसरी  https://ptw.uppcl.org है
  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिक कनेक्शन फॉर प्राइवेट ट्यूबवेल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म  में  जो जानकारी मांगी गई है वह जानकारी भरकर कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर देना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ईमेल आईडी और पासवर्ड आ जाएगा।
  • इस तरह से आप का ट्यूबवेल कनेक्शन फॉर्म सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)

उत्तर प्रदेश प्राइवेट टेबल कनेक्शन के लिए आधिकारिक वेबसाइट सरकार द्वारा जारी कर दी गई है जो कि www.upenergy.in  है। आवेदक इस पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और भी जो जानकारी चाहिए वह भी प्राप्त कर सकता है।

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 का स्टेटस (Status)

  • अपने आवेदन का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा और स्टेटस देखना होगा।
  • इसके अलावा लाभार्थी को एसएमएस(sms) के द्वारा भी जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी।

समीक्षा

उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 की पूरी जानकारी लेने के बाद हम यह कह सकते हैं कि यह योजना किसानों के लिए अति लाभकारी योजना साबित होगी। क्योंकि इस योजना के द्वारा किसानों की सिंचाई के लिए वर्षा पर निर्भरता कम होगी जिससे फसलों का उत्पादन भी अधिक बढ़ेगा और किसान को अधिक लाभ होगा।

इस योजना के द्वारा किसान डीजल नहीं खरीदेगा जिससे उसे आर्थिक लाभ होगा और डीजल नहीं खरीदने के कारण वह कार्बन उत्सर्जन में कमी कर पाएगा। कार्बन उत्सर्जन की कमी पर्यावरण के लिए भी अच्छी रहेगी।

FAQ:

Q: उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन योजना 2022 क्या है?

Ans: उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबेल कनेक्शन योजना 2022 एक ऐसी योजना है जिसमें किसान को मुफ्त में ट्यूबवेल कनेक्शन दिया जाता है जिससे वह सस्ती दर में सिंचाई कर सके।

Q: उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: यूपी प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट www.upenergy.in है ।

Q: उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: उत्तर प्रदेश प्राइवेट ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 है ।

Q: ट्यूबवेल कनेक्शन में कितना खर्च आता है?

Ans: 7.5 हार्सपावर के ट्यूबवेल कनेक्शन का लगभग 1700 रुपये फिक्सड मासिक चार्ज के अनुसार बिल आता है। किसान चाहे ट्यूबवेल चलाए या न चलाए लेकिन मीटर लगने के बाद 7.5 हार्सपावर की मोटर 6 घंटे में मात्र 25 से 30 यूनिट खर्च करेगी।

Q: ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए क्या करें?

Ans: ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये और आवेदन करें ।

Q: नलकूप कनेक्शन कैसे चेक करें?

Ans: ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाये और चेक करें ।

Q: निजी नलकूप क्या होता है?

Ans: निजी नलकूप वे नलकूप होते है जो अपनी खेत मेंअपने खाता खतोनी लगाकर कनेक्शन लिया जाता है ।

इन्हें भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना 2022

राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2022

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022

राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 2022

उत्तर प्रदेश फ्री स्कूटी योजना 2022

उत्तर प्रदेश निषाद राज बोट सब्सिटी योजना 2022

उत्तर प्रदेश बिजली बिल माफी योजना 2022

Leave a Comment