Virat Kohli vs Naveen ul haq Fight

Virat Kohli vs Naveen ul haq: IPL 2023 के 43 में मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक में आपस में तीखी बहस हो गयी। नवीन उल हक इससे पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं।

वह पाकिस्तान सुपर लीग में शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर से भी लड़ चुके हैं। विराट कोहली के साथ उनकी बहस के बाद नवीन उल हक के पुराने वीडियो भी लोगों के सामने आने लगे।

आईपीएल में क्या हुआ?

लखनऊ और बेंगलुरु के मैच में दूसरी पारी के 17 ओवर के समय विराट कोहली ने नवीन उल हक से कुछ कह दिया था। इसके बाद नवीन उल हक के साथ उनकी बहस शुरू हो गई।

Virat Kohli vs Naveen ul haq

कोहली  और अमित मिश्रा के बीच भी बातचीत हुई। आरसीबी ने मैच 18 रन से जीता और हाथ मिलाने के दौरान फिर से नवीन उल हक और कोहली आपस में भिड़ गए। बाकी खिलाड़ियों ने दोनों का बीच बचाव करते हुए अलग किया। इसके बाद कोहली  और लखनऊ के कायल मायर्स आपस में बात कर रहे थे।

ऐसे में गौतम गंभीर आए और काइल मायर्स को विराट से दूर ले गए। इसके तुरंत बाद ही गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी बहस हुई। अंत में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और  विराट को अपने साथ ले गए और उन दोनों के बीच काफी देर तक बातें होती रही।

इस घटना के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर पूरी मैच फीस काटने का जुर्माना लगाया है। वही नवीन उल हक पर मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी का जुर्माना लगाया है।

श्रीलंका प्रीमियर लीग में क्या हुआ था?

नवीन उल हक इससे पहले भी श्रीलंका प्रीमियर लीग के छठे मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और अफगानिस्तान की युवा गेंदबाज नवीन उल हक के बीच भी तीखी बहस हो गई।

मैच के दौरान नवीन को मोहम्मद आमिर को कुछ अपशब्द बोलते हुए देखा गया। ऐसे में कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों ने युवा  गेंदबाज को हाथापाई से बचाने की कोशिश की। लेकिन नवीन भी उनसे लड़ने को तैयार हो गए थे। मैच के बाद जब दोनों टीमें हाथ मिला रही थी।

तब अफरीदी मुस्कुराते हुए नवीन के पास आए और उनसे पूछा कि तुमने आमिर को क्या बोला था। जवाब में नवीन उल हक ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनसे भी बदतमीजी की। इसके बाद अफरीदी आग बबूला हो गए और नवीन उल हक की तरफ दौड़ पड़े।

Leave a Comment